Posts

Showing posts from April, 2022

श्रीराम रेखा प्रवेश द्वारा का हुआ भव्य शुभारंभ

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट श्रीराम रेखा प्रवेश द्वारा का हुआ भव्य शुभारंभ  चित्रकूट: शिवरामपुर स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर श्रीलाइना बाबा सरकार धाम में शनिवार को राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के महामंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता शानू गुप्ता ने श्रीराम रेखा प्रवेश द्वार का शुभारंभ कराया। इस दौरान विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।  प्रवेश द्वार का शुभारंभ कामदगिरि प्रमुख द्वार के संत मदनगोपाल दास ने पूजा-अर्चना के साथ किया। इस दौरान भाजपा नेता शानू गुप्ता ने कहा कि हनुमान मंदिर श्रीलाइना बाबा सरकार में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु आते है। खासतौर से शनिवार व मंगलवार को यहां बजरंगबली के भक्तों का सैलाब उमड़ता है। ऐसे में मुख्य मार्ग में कोई बोर्ड न होने के कारण श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में परेशानी होती थी।  इसके चलते उन्होंने श्रीराम रेखा प्रवेश द्वार का निर्माण कराया है। इस मौके पर डीआरआई के सचिव अभय महाजन ,मानिकपुर विधाय...

मऊ में पलटी अनियंत्रित बोलेरो: हादसे में एक की मौत, 5 घायल

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मऊ में पलटी अनियंत्रित बोलेरो: हादसे में एक की मौत, 5 घायल  मऊ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बोलेरो के अनियन्त्रित होकर पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। इनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। मप्र के सतना जिले के सभापुर पगारकला निवासी जानकी प्रसाद ( 65 ) पुत्र स्वामीदीन अपने चाचा की अस्थियाँ लेकर प्रयागराज विसर्जित करने गए थे। बताया जाता है कि आज पूर्वाह्न लगभग 11 बजे वापस लौटते समय रैपुरा थाने के रामनगर के पास चालक को नींद की झपकी आने से बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे जानकी प्रसाद की मौके पर मौत हो गई। मृतक चाचा का पुत्र रामायण प्रसाद (58) पुत्र जगदीश, दिनेश पयासी (35) पुत्र रामकुंदल, रामजी पयासी ( 50 ) पुत्र गनेश लालमन (75) पुत्र चुनबाद, मनभरन प्रसाद (74) पुत्र मिठाईलाल घायल हो गए, जिनको सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

मऊ में अमृत महोत्सव के तहत का कार्यक्रम का आयोजन : युवा किसानों को दी रोजगार पर योजनाओं की जानकारी

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मऊ में अमृत महोत्सव के तहत का कार्यक्रम का आयोजन : युवा किसानों को दी रोजगार पर योजनाओं की जानकारी  मऊ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज मऊ ब्लाक के लालता रोड स्थित कौशल विकास केंद्र में युवा किसानों को रोजगारपर योजनाओं की जानकारी दी गई। किसानों को बताया गया कि वे खेती के साथ इन योजनाओं से किस प्रकार अपनी आय बढ़ा सकते हैं। किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी कार्यक्रम के तहत कृषि व पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने योजनाएं बताईं। अधिकारियों ने युवाओं को समझाया कि वे इन छोटी छोटी योजनाओं से अपनी आय तो बढ़ा ही सकते हैं। इसके साथ लोगों को भी रोजगार मुहैया करा सकते हैं । इस दौरान मुख्य रूप से मत्स्य पालन, डेयरी, स्मार्ट फार्मिंग, पशुओं के लिए चारा बीज वितरण आदि के बारे में बताया। बैठक में पशुधन प्रसाद अधिकारी प्रतीक्षा मिश्रा, फार्मासिस्ट भारत यादव आदि मौजूद रहे।

मऊ में पूल कैम्पस का किया गया आयोजन: राजकीय पॉलिटेक्निक में 197 छात्रों का चयन

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मऊ में पूल कैम्पस का किया गया आयोजन: राजकीय पॉलिटेक्निक में 197 छात्रों का चयन राजकीय पॉलिटेक्निक बरगढ़ में आज को पूल कैम्पस का आयोजन किया गया। इसमें कई जिले के 358 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। साक्षात्कार लेने वाली कम्पनि के एचआर प्रबंधक अनिल शर्मा ने टीम के सदस्यों के साथ परीक्षा के बाद 197 छात्र-छात्राओं का चयन किया। इसमें 34 छात्राएं भी हैं। सभी को प्रधानाचार्य संतोष कुमार वैश्य ने बधाई दी और उच्चल भविष्य की कामना की। चयनित छात्रों को हरियाणा, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में च्वाइनिंग दी आएगी। साक्षात्कार कराने में कृष्ण कुमार चंद्रभान प्रजापति, संजीव कुमार सिंह, अनंत कुमार स्वाति खतनानी अमित कुमार, प्रियंका भारद्वाज ने चित्रकूट सम्बोधित करते प्रधानाचार्य । व्यवस्था की संस्था के ट्रेनिंग प्लेसमेण्ट अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि भविष्य में भी चित्रकूट मंडल की सभी पॉलिटेक्निक संस्थाओं का पुल कैम्पस आयोजन कर रोजगार मुहैया कराने का प्रयास किया जाएगा।

मानिकपुर में विद्युत की अघोषित कटौती से जनता त्रस्त: बमुश्किल 7 या 8 घंटे ही मिल रही बिजली, हाथ पंखा से लोग चला रहे काम

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट  मानिकपुर में विद्युत की अघोषित कटौती से जनता त्रस्त: बमुश्किल 7 या 8 घंटे ही मिल रही बिजली, हाथ पंखा से लोग चला रहे काम  मानिकपुर में भी बढ़ते तापमान और बिजली की बढ़ती रोस्टिंग से मानिकपुर कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती से लोग आजिज़ आ चुके हैं। चित्रकूट जिले के मानिकपुर समेत दर्जनों ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग की कटौती से लोग परेशान हैं। जहा एक तरफ़ प्रचंड गर्मी की वजह से आम जनजीवन सहित चिकित्सीय सुविधा व पठन पाठन का कार्य बेहद प्रभावित हो रहा है। तो वहीं ग्रामीणों की माने तो ग्रामीण क्षेत्रों में बमुश्किल 7 या 8 घंटे ही बिजली मिल पाती है। उसमें भी बीच-बीच तकनीकी समस्याओं का हवाला देकर कटौती कर ली जाती है। लाइट के चलते सरकारी अस्पताल में एक्सरे से लेकर अन्य चिकित्सीय सेवाएं बाधित हो जाती हैं। वहीं घरों में लोग बिजली न होने से इस प्रचंड गर्मी में परेशान होकर हाथ पंखा व कपड़े से हवा झलकर गर्मी झेलने को मजबूर हैं। साथ ही बिजली कटौती से ग्रामीण क...

मानिकपुर से सटे धार्मिक स्थल धारकुंडी पहुंचे जलशक्ति मंत्री: साधु-संतों से की मुलाकात, आश्रम में गौशाला में गायों को खिलाया गुड़

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट  मानिकपुर से सटे धार्मिक स्थल धारकुंडी पहुंचे जलशक्ति मंत्री: साधु-संतों से की मुलाकात, आश्रम में गौशाला में गायों को खिलाया गुड़  पदाधिकारियों से मुलाकात करने के बाद मानिकपुर पाठा क्षेत्र में सीमा से सटे एमपी के प्रमुख धार्मिक स्थल धारकुंडी पहुंचे। उन्होंने वहीं पर रात्रि विश्राम किया। जलशक्ति मंत्री पूर्व राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय व पार्टी के वरिष्ठ नेता के साथ धारकुंडी आश्रम पहुंचे। साधू-संतों के साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। शनिवार को सुबह उन्होंने आश्रम की गौशाला में पहुंचकर गार्यो को गुड़ खिलाया। गौशाला की व्यवस्थाएं देखीं। आश्रम के रामायणी महाराज, संजय महाराज व बुटानी बाबा उनके साथ मौजूद रहे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जलशक्ति मंत्री ने धारकुंडी के परमहंस महाराज का आशीर्वाद लिया। इसी दौरान पाठा क्षेत्र के करीब एक दर्जन ग्राम प्रधान कुछ ग्रामीणों के साथ आश्रम पहुंच गए। जलशक्ति मंत्री से मुलाकात की। प्रधानों ने मानिकपुर पाठा में पेयजल संकट से जलशक्त...

चित्रकूट में इलाज के दौरान युवक की मौत: ट्रैक्टर चालक घर लौट रहा था, वाहन ने मारी टक्कर, रातभर पुलिया के पास लहूलुहान पड़ा रहा

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में इलाज के दौरान युवक की मौत: ट्रैक्टर चालक घर लौट रहा था, वाहन ने मारी टक्कर, रातभर पुलिया के पास लहूलुहान पड़ा रहा डेडबॉडी मिलने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल।चित्रकूट करबी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात कारणों से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बता दें कि सपाहा निवासी नन्हा पुत्र रामशरण ने शुक्रवार को पूरे दिन ट्रैक्टर चलाया था। नन्हा के बड़े भाई गुलाब ने बताया कि इसके 2 पुत्र हैं यह ट्रैक्टर चलाकर बच्चों का पालन पोषण करता था। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चलाने के लिए शुक्रवार को सुबह घर से कसहाई चला गया। देर रात तक वापस नहीं आया शनिवार की सुबह हुई तो कसहाई के एक युवक ने बताया कि नन्हा का एक्सीडेंट हो गया है। वह पुलिया के पास पड़ा है। इस जानकारी को सुनकर परिवार में हड़कंप मच गया। पूरा परिवार वहां पहुंचकर उसकी हालत देखी तो वह मरणासन्न अवस्था में पड़ा था। उसके भाई ने उसे जिला अस्पताल इलाज के लिए ले आया नन्हा ने अपने भाई को रास्...

मानिकपुर ब्लॉक प्रमुख अरविंद कुमार मिश्रा जी के जन्म दिवस पर युवा पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पंचवटी ढाबा में उनके दीर्घायु की कामना की गयी ।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर ब्लॉक प्रमुख अरविंद कुमार मिश्रा जी के जन्म दिवस पर युवा पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पंचवटी ढाबा में उनके दीर्घायु की कामना करते हुए  पुष्पगुच्छ भेट किये और केक काटकर जश्न मनाए इस मौके पर प्रमुख रूप से राकेश कुमार जिला अध्यक्ष अनूसूचित मोर्चा,सच्चिदानन्द दुवेदी मंडल महामंत्री,अभिलाष जायसवाल मंडल महामंत्री ,नीलेश दुवे मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा,शोभित केशरवानी मंडल उपाध्यक्ष,सुमित गूजर मंडल आईटी संयोजक,,मयंक सिंह सेक्टर संयोजक,बसंत,धनञ्जय तिवारी युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष,संजय अग्रवाल व पत्रकार भी उपस्थित रहे।

सदगुरु विद्याधाम उ.मा. विद्यालय के छात्रों ने मारी बाजी

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट सदगुरु विद्याधाम उ.मा. विद्यालय के छात्रों ने मारी बाजी  माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल ने जारी किया 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम  चित्रकूट सदगुरु शिक्षा समिति जानकीकुण्ड के तत्त्वावधान में परम पूज्य गुरुदेव श्री रणछोड़दास जी महाराज की पावन प्रेरणा से संचालित चित्रकूट अंचल के अग्रणी शैक्षणिक संस्थान विद्याधाम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों का शैक्षणिक सत्र 2021-22 की कक्षा 10वीं एवं 12वीं का बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा | माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा 29 अप्रैल को, जैसे ही अपरान्ह 01:00 बजे बोर्ड परीक्षा परिणामों की घोषणा हुई वैसे ही विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों के चेहरों पर प्रसन्नता की लहर दौड़ गयी |   इस वर्ष विद्यालय की ओर से हायर सेकेण्डरी (12वीं) की परीक्षा में कुल 98 छात्र सम्मिलित हुए थे जिनमें से छात्र 85 प्रथम श्रेणी,08 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए | कक्षा में कुमारी श्रद्धा गुप्ता पुत्री श्री राज...

मानिकपुर में अज्ञात कारणों से 21 घरों में लगी आग: 18 घर पूरी तरह जलकर हुए राख, 3 आंशिक रूप से जले, मौके पर सहायता को पहुंचा पूरा जिला प्रशासन

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर में अज्ञात कारणों से 21 घरों में लगी आग: 18 घर पूरी तरह जलकर हुए राख, 3 आंशिक रूप से जले, मौके पर सहायता को पहुंचा पूरा जिला प्रशासन मानिकपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम अतरौली में अज्ञात कारणों से अचानक लगी आग से लगभग आधा गांव जल कर खाक हो गया है, आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। जानकारी होते ही जिले का हर अधिकारी गांव पहुंच गया है। शुक्रवार को विकास खण्ड मानिकपुर के ग्रामपंचायत बसिला के मजरा अतरौली में अज्ञात कारणों से अचानक लगी आग से 18 परिवार के 21 घरों में अचानक लगी आग से 18 घर पूरी तरह जलकर राख हो गए है 3 घरों में आंशिक रूप से नुकसान हुआ है। आपको बता दे कि रैपुरा थाना क्षेत्र के अतरौली गाँव मे दोपहर में अज्ञात कारणों के चलते आग की एक चिंगारी से कच्चे घर पर आग सुलगने लगी तेज हवा के चलते देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया की गाँव के कई घरों को आग ने अपने आगोश में ले लिया जिससे कच्चे घरों में रखे कई सिलेंडर भी विस्पोट हो गए।  जि...

चित्रकूट में 2 युवकों ने फांसी लगाकर की खुदकुशी: एक ने बीमारी के चलते तो दूसरे ने अज्ञात कारणों से लगाई फांसी, दोनों का पंखे से लटकता मिला शव

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में 2 युवकों ने फांसी लगाकर की खुदकुशी: एक ने बीमारी के चलते तो दूसरे ने अज्ञात कारणों से लगाई फांसी, दोनों का पंखे से लटकता मिला शव चित्रकूट के कर्वी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत 2 लोगों ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । अलग-अलग 2 स्थानों पर 2 युवकों ने फांसी लगा कर जान दी है। बताया जा रहा है कि मुख्यालय के बलदाऊ गंज मोहल्ले का विवेक चंद केसरवानी पुत्र मुन्नीलाल रात में पंखे पर फांसी लगाई, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता ने बताया कि वह 6 माह पहले जहरीला पदार्थ खा लिया था। काफी इलाज के बाद ठीक हुआ था, लेकिन अभी तक इलाज चल रहा था। बीमारी से परेशान होकर फांसी लगा ली है। कारण अभी स्पष्ट नहीं है। मृतक के एक बेटा है। पत्नी रुचि है। वह 3 भाइयों में बड़ा था। इसी क्रम में चमड़ा मंडी मोहल्ले का विजय उर्फ छोटू यादव 24 पुत्र राम जी यादव रात में कमरे के अंदर फांसी लगा ली। जब सवेरे घर वालों ने दरवाजा खुलवाया तो नहीं खोला। पुलिस को ...

मऊ में हुई अखिल भारतीय प्रधान संगठन की बैठक: गौशाला संचालन की परेशानियों का उठा मुद्दा, खण्ड विकास अधिकारी को दिया ज्ञापन

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मऊ में हुई अखिल भारतीय प्रधान संगठन की बैठक: गौशाला संचालन की परेशानियों का उठा मुद्दा, खण्ड विकास अधिकारी को दिया ज्ञापन अखिल भारतीय प्रधान संगठन की जिला इकाई ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर नियुक्त हैं। ग्राम प्रधानों की समस्याओं के निदान का अनुरोध किया है। इसके पूर्व हुई बैठक में संगठन के प्रतिनिधियों ने गौशाला संचालन सम्बन्धी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में अध्यक्ष प्रभात कुमार पांडेय ने कहा कि प्रधानों को गौशाला संचालन में दिक्कतें आ रही हैं । पर्याप्तधनराशि न मिलने से गौवंशों का भरणपोषण नहीं हो पा रहा। बताया कि अब तक दो माह का ही धन मिला है। इसके अलावा गौशालाओं में पशुओं की संख्या के अनुपात में चरवाहे इनकी मजदूरी भी समय से नहीं मिल पा रही। प्रधानों ने खण्ड विकास अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में इन समस्याओं के निदान की मांग की। इस मौके पर सुमन देवी, रानी देवी, रामभरोस, मैना देवी, कृष्ण कुमार, रचना देवी, कल्पना देवी, नीलम देवी आदि प्रधान मौजूद रहीं।

मऊ के हटवा गांव में लगी आग: 4 लोगों की घर-गृहस्थी जलकर राख, मुआवजे की मांग

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मऊ के हटवा गांव में लगी आग: 4 लोगों की घर-गृहस्थी जलकर राख, मुआवजे की मांग मऊ तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत हटवा गांव में आग लगने से चार लोगों की घर गृहस्थी राख हो गई। ये सभी आपस में एक ही परिवार के हैं। आज हटवा निवासी बुधिया पत्नी सिद्धगोपाल, बब्बू पुत्र शिवकुमार और घनश्याम व राजाराम पुत्र सिद्धगोपाल के घरों में आग लग गई। इससे इनका सामान और घर नष्ट हो गए। आग लगने की वजह नहीं पता चल सकी है। अग्नि पीड़ितों के लिए मऊ उपजिलाधिकारी नवदीप शुक्ला द्वारा भोजन और कपड़ों की व्यवस्था कराई गईं। इस मौके पर मऊ तहसीलदार शशिकांत मणि और मऊ थाना प्रभारी आनंद कुमार सिंह व राजस्व कर्मी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच करके उसका ब्योरा तैयार करके उनको आश्वासन दिया कि सरकार की तरफ से हर संभव मदद प्रयास किया जाएगा। उनकी समस्याओं का निवारण किया जाएगा। आग पर काबू ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया फिर भी घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। घर वालों का रो-रो का हुआ बुरा हाल है। ग्राम...

चित्रकूट में प्रेम - प्रसंग में युवती ने दी जान: प्रेमी से बातचीत करते मौसा ने पकड़ा, थप्पड़ मारा तो गुस्से में लगा ली फांसी

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में प्रेम - प्रसंग में युवती ने दी जान: प्रेमी से बातचीत करते मौसा ने पकड़ा, थप्पड़ मारा तो गुस्से में लगा ली फांसी  चित्रकूट के भरतकूप थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि युवती रात में किसी लड़के से फोन पर बातचीत कर रही थी। जब इसकी जानकारी उसके मौसा को हुई तो वह युवती से मोबाइल छीन लिए और उसे 2 थप्पड़ जड़ दिया। इससे क्षुब्ध युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। बता दें, मृतक युवती का नाम शिवानी है। शिवानी के मामा के बेटे नीरज बताया, गुरुवार की रात शिवानी, समीर खान नाम के युवक से फोन पर बात कर रही थी। उसके मौसा ने रात को बात करते देखा तो उसका मोबाइल छीन लिया और 2 थप्पड़ जड़ दिए, जिससे क्षुब्ध होकर वह कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी । माता-पिता की हो चुकी है मौत जब सुबह 10 बजे मौसा कमरे गए तो फांसी के फंदे में पर शिवानी का शव लटका देखा। उन्हों...

मऊ में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन: क्षेत्राधिकारी ने परशुराम जयंती और ईद को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की, दिया सुरक्षा का वादा

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मऊ में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन: क्षेत्राधिकारी ने परशुराम जयंती और ईद को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की, दिया सुरक्षा का वादा मऊ थाना में पीस कमेटी की बैठक आगामी त्योहार परशुराम जयंती और ईद के संदर्भ में इस कमेटी की बैठक ली गई, जिसमें बैठक लेते हुए मऊ के क्षेत्राधिकारी सुबोध गौतम द्वारा बताया गया कि किस दोनों हिंदू और मुस्लिम त्योहार शांतिपूर्ण बनाएं किसी प्रकार की अफवाहें न मत फैलाएं । भाईचारा के अनुसार त्योहार मनाए अगर कोई दंगा फसाद ना होने पाए अगर कोई समस्या आती है, तो तत्काल हम लोगों से मिल्की अपनी समस्या बता सकते हैं। इस मौके पर मऊ थाना प्रभारी आनंद कुमार सिंह द्वारा भी बताया गया कि आगामी त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाए रहे थाना हाज़ा पर क्षेत्राधिकारी मऊ महोदय एव थाना प्रभारी मऊ द्वारा आगामी त्योहारों को देखते हुए पीस कमेटी की मीटिंग की गई। शासन के आदेशों व निर्देशों को पालन करने का निर्देश दिया गया। हिंदू समुदाय के लोग और मुस्लिम समुदाय को भाईचारा के अनुसार त्योहार...

02 अभियुक्तों के कब्जे से 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट 02 अभियुक्तों के कब्जे से 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद श्रीमान पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अतुल शर्मा के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ श्री आनन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना मऊ पुलिस टीम ने 02 अभियुक्तों को 25 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । (i). उ0नि0 श्री विपिन कुमार मिश्रा थाना मऊ तथा  उनकी टीम द्वारा अभियुक्त शिवकुमार पुत्र मेवालाल केवट निवासी बराछी थाना मऊ जनपद चित्रकूट को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना मऊ में धारा 60 आबकारी अधिनियम अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । (ii). उ0नि0 श्री मेवालाल मौर्या थाना मऊ तथा उनकी टीम द्वारा अभुक्त रामआसरे पुत्र सियाराम निवासी कटैया खादर थाना मऊ जनपद चित्रकूट को 05 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना मऊ में धारा 60 आबकारी अधिनियम अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।...

चित्रकूट में सड़क हादसे में 2 की मौत: अलग - अलग थाना क्षेत्र में हुआ हादसा, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल; रिटायर्ड दरोगा सहित 2 की मौत

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में सड़क हादसे में 2 की मौत: अलग - अलग थाना क्षेत्र में हुआ हादसा, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल; रिटायर्ड दरोगा सहित 2 की मौत चित्रकूट में आज हुई अलग - अलग सड़क दुर्घटनाओं में 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए प्रयागराज रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार, कौशांबी के सराय अकिल तिलहा पुरवा निवासी तेज नारायण पुत्र महावीर अपनी भांजी के बरीक्षा कार्यक्रम में भांजे धर्मेंद्र को लेकर रामनगर गया था। वहां से वापस आते समय तेज रफ्तार लोडर ने टक्करमार दी, जिससे दोनों लोग बुरी तरह से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां तेज नारायण को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसके भांजे धर्मेंद्र की हालत गंभीर देखते हुए प्रयागराज रिफर कर दिया गया है, जिसका इलाज प्रयागराज के स्वरूप रानी हॉस्पिटल में चल रहा है। धर्मेंद्र के छोटे भाई महेंद्र ने...

मानिकपुर में लाइट की कटौती से जनता परेशान: बिजली कटौती से बनी पेयजल की समस्या, लोगों ने कहा नहीं सुधरी व्यवस्था तो देंगे धरना

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर में लाइट की कटौती से जनता परेशान: बिजली कटौती से बनी पेयजल की समस्या, लोगों ने कहा नहीं सुधरी व्यवस्था तो देंगे धरना भीषण गर्मी के चलते बिजली की अघोषित कटौती से मानिकपुर कस्बे सहित गांव के लोगों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जैसे-जैसे गर्मी का अब पारा ऊपर जा रहा है, वैसे ही विद्युत विभाग की ओर से अघोषित कटौती की जा रही है । मानिकपुर कस्बे से लेकर गांवों तक बिजली आपूर्ति और कटौती का कोई समय नहीं है। इससे आम लोग परेशान हैं। उधर बिजली कटौती से पेयजल की समस्या बनी हुई है। गर्मी बढ़ने के साथ ही मानिकपुर कस्बा सहित गांवों में अघोषित बिजली की कटौती शुरू हो गई है। इसके चलते लोगों के आवश्यक कार्य भी विलंब से पूरे हो पा रहे हैं। क्षेत्र में इन दिनों बिजली कटौती की मार से समाज का हर तबका परेशान है। कटौती का यह आलम है कि दिन के साथ रात में मात्र चार पांच घंटे की आपूर्ति ही दी जा रही है। वहीं मानिकपुर कस्बे के रोहित अग्रहरी, अजय तिवारी,रामरतन अग्रहरी,राम कन्हाई ...

मऊ सीओ ने किया बैंक शाखाओं का निरीक्षण: सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मऊ सीओ ने किया बैंक शाखाओं का निरीक्षण: सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा मऊ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी सुबोध गौतम ने बैंक शाखाओं की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने सुरक्षाकमियों को हिदायत दी कि वे संदिग्ध लोगों पर नजर रखें। सीओ ने कई बैंक शाखाओं में सुरक्षा व्यवस्था देखी। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की और सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकमियों को पूरी तल्लीनता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए । सीओ ने कहा कि बैंकों में लूट की घटनाएं न होने पाएं और अपराधी किस्म के लोगों पर नजर रखी जाए। बैंककमियों को निर्देशित किया कि सीसीटीवी कैमरे जरूर चालू करें, जिससे घटनाएं नहीं हों। सीओ ने मऊ, लालता रोड, बरगढ़ आदि में बैंक शाखाओं का मुआयना किया। इस मौके पर थाना प्रभारी आनंद कुमार सिंह मौजूद रहे।

मानिकपुर सीएचसी में स्वास्थ्य व्यवस्था हुई थड़ाम: लाइट ना होने पर नहीं होता एक्स-रे, मरीज होते हैं परेशान

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर सीएचसी में स्वास्थ्य व्यवस्था हुई थड़ाम: लाइट ना होने पर नहीं होता एक्स-रे, मरीज होते हैं परेशान  चित्रकूट जिले के मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य व्यवस्था धीमी धीमे धड़ाम होती नजर आ रही है। एक्सरे करवाने के लिए मरीज सुबह से भटक रहे दूरदराज से मानिकपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अपना एक्स-रे कराने आए मरीज लाइट ना होने से एक्सरे करवाने के लिए भटक रहे है। बता दे की जहा एक तरफ सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने का काम कर रही है, वही मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाइट ना होने पर मरीजों का एक्स-रे नहीं किया जाता है, दूर दराज से आए आशा, सुनीता के साथ आए अन्य मरीजों ने बताया कि वह एक्स-रे कराने के लिए मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह से आए हुए थे, और अपना एक्स-रे कराने के लिए इंतजार कर रहे थे, लेकिन लाइट ना होने के कारण हमारा एक्स-रे अभी तक नहीं हो पाया है, और हम घंटो से एक्सरे करवाने के लिए इंतजार कर रहे है। बता दे की मानिकपु...

अपर पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र कुमार राय की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में थानों से आये पुलिसकर्मियों को आई.आर.ए.डी. का प्रशिक्षण दिया गया ।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट पुलिस अधीक्षक श्री अतुल शर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र कुमार राय की  अध्यक्षता में CO City श्री शीतला प्रसाद पाण्डेय की उपस्थिति में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में थानों से आये पुलिसकर्मियों को आई.आर.ए.डी. का प्रशिक्षण दिया गया । 

चित्रकूट में आश्रम पद्धति के तीन हैं विद्यालय : 3 मई को भरा जाएगा प्रवेश फार्म, 8 मई को होंगी परीक्षाएं, डीएम ने बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में आश्रम पद्धति के तीन हैं विद्यालय:3 मई को भरा जाएगा प्रवेश फार्म, 8 मई को होंगी परीक्षाएं, डीएम ने बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश चित्रकूट जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का जनपद में स्तर पर सफल संचालन हेतु कार्य योजना की तैयारी के संबंध में बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में हुई। उन्होंने कहा कि यह छात्र /छात्राओं की योजना है। उन्होंने कहा कि जहां पर बिजली की व्यवस्था, आसपास कार्यालय हो कोचिंग ऐसी जगह ही चलेगी। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना जनपद में चलानी है। एक अच्छी जगह चिन्हित कर लिया जाए।उन्होंने कहा कि सुपरविजन अच्छा हो वहां पर इसको बनाया जाए। जिला अधिकारी ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास राजकीय महाविद्यालय बेडी पुलिया सबसे अच्छा स्थल है। वहां से बच्चे पढ़ेंगे उनके लिए नजदीक भी रहेगा। इसके बारे में आप लोग तैयारी कर ले। जनपद में तीन आश्रम पद्धति के हैं विद्यालय उन्होंने बताया कि जनपद में तीन आश्रम पद्धति विद्यालय संचालित ह...

चित्रकूट में जच्चा-बच्चा की मौत: जिला अस्पताल में प्रसूति रोग विशेषज्ञ की नहीं है तैनाती, प्रसव के बाद दोनों की बिगड़ी थी हालत

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में जच्चा-बच्चा की मौत: जिला अस्पताल में प्रसूति रोग विशेषज्ञ की नहीं है तैनाती, प्रसव के बाद दोनों की बिगड़ी थी हालत  चित्रकूट जनपद में जिला अस्पताल में प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के अभाव में जच्चा और बच्चा की मौत हो गई। शहर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मणपुरी मोहल्ले की गर्भवती सीमा का प्रसव सोमवार को देर शाम घर पर हो गया था। प्रसव के बाद जच्चा बच्चा की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के ना होने की वजह से इलाज नहीं हो सका। इससे जच्चा और बच्चा की मौत हो गई। दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का आरोप है कि सीमा की यह पहली डिलीवरी थी। जिला अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल होने के चलते घर पर ही डिलीवरी कराने का निर्णय लिया था। दोनों की हुई मौत देर शाम सीमा के प्रसव के बाद जच्चा बच्चा की हालत बिगड़ गई। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां प्रसूति रोग डॉक्टर ना होने की वजह से इलाज के अभाव ...

मऊ के जंगलों में लगी आग: आग लगने से नष्ट हुए पेड़-पौधे, विभागीय कर्मचारी कर रहे लापरवाही

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मऊ के जंगलों में लगी आग: आग लगने से नष्ट हुए पेड़-पौधे, विभागीय कर्मचारी कर रहे लापरवाही मऊ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत: बरगढ़ रेंज की कलचिहा बीट में आज को परानू बाबा जंगल में आग लग गई। तेज हवाओं के चलते पूरा जंगल आग की चपेट में आ गया। पशु-पक्षियों को भी जान के लाले पड़े हैं। भाजपा नेता डॉ दुर्गेश पांडेय ने बताया कि रखरखाव के लिए आने वाले बजट के बाद भी आए दिन स्थानीय विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही के चलते जंगलों में आग लग जाती है। आग कैसे लगी, किस कारण लगी इस पर किसी का ध्यान नहीं जाता है। केवल कागजी कोरम पूरा करके दिखाया जाता है कि पूरा जंगल आग की चपेट में हो गया हमारा कोई वश नहीं चल रहा। लोगों ने अधिकारियों से जंगलों के रखरखाव के प्रति ईमानदारी और जिम्मेदारी निभाने की अपील की है। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।

मानिकपुर में सीएचसी में बढ़ने लगी मरीजों की संख्या: गर्मी के प्रकोप का दिखा असर, डॉक्टरों के मुताबिक डायरिया और बुखार रोगी ज्यादा

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर में सीएचसी में बढ़ने लगी मरीजों की संख्या: गर्मी के प्रकोप का दिखा असर, डॉक्टरों के मुताबिक डायरिया और बुखार रोगी ज्यादा चित्रकूट जिले के मानिकपुर क्षेत्र में तेज धूप होने के साथ ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। मानिकपुर सीएचसी में ओपीडी में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। चिकित्सक के चैंबर के बाहर मरीजों की लम्बी लाइनें लग रही अगर चिकित्सकों के मुताबिक माने तो डायरिया और बुखार के लक्षण के मरीज अधिक आ रहे हैं।  अगर सीएचसी मानिकपुर की बात करें तो प्रतिदिन 40 से 50 मरीज इन समस्या को लेकर जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं, जबकि पहले पांच से सात मरीज प्रतिदिन आते थे। बता दें की बदलता मौसम अब लोगों की सेहत पर भारी पड़ने लगा है। जहा एक तरफ गर्मी और चलने वाली लू और दूसरी ।  तरफ मच्छरों का प्रकोप और दूषित पानी लोगों को बीमार कर रहे हैं। मौसम में बदलाव के कारण अस्पतालों में डायरिया और बुखार के मरीज बढ़ने लगे हैं। वहीं सीएचसी मानिकपुर के...

मानिकपुर में बेकाबू ऑटो पलटा: बरम बाबा मंदिर में दर्शन करके मानिकपुर वापस लौट रहा था

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर में बेकाबू ऑटो पलटा: बरम बाबा मंदिर में दर्शन करके मानिकपुर वापस लौट रहा था चित्रकूट के मानिकपुर मारकुंडी तिराहे में बेकाबू ऑटो पलटा चालक सहित ऑटो पलट गई, जिसमें बैठी सवारी घायल हो गए। घायलों का मानिकपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है। मानिकपुर कस्बे के मारकुंडी तिराहे पर प्रयागराज के रहने वाले घायल बच्चन जायवाल ने बताया कि वह अपने रिश्तेदारों के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया हुआ था। आज अपने परिवार को लेकर मानिकपुर कर्वी मुख्य मार्ग में बने बरम बाबा मंदिर से दर्शन कर के मानिकपुर वापस लौट रहा था। तभी तिराहे के पास अचानक एक बाइक सवार उनके सामने आ गया। बाइक सवार को बचाने के चलते हमारा ऑटो मारकुंडी तिराहे के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। ऑटो पलटने से चालक सहित सवारी को भी गंभीर चोटें भी आई हैं, जिन्हें परिजनों की मदद से मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। जहां डॉक्टरों के प्राथमिक उपचार के बाद उनको रेफर कर दिया गया है।

मानिकपुर में थ्रेसर में फंसा किसान: बाल-बाल बचा, अगुंली कटने की वजह से ढेर सारा खूनबहा, सीएचसी में भर्ती

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर में थ्रेसर में फंसा किसान: बाल-बाल बचा, अगुंली कटने की वजह से ढेर सारा खून बहा, सीएचसी में भर्ती मानिकपुर विकासखंड के बगदरी गांव में देर रात थ्रेसर में काम कर रहे किसान की उंगली बेल्ट में फंसने के बाद कटी उगली, घायल किसान को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। पूरा मामला मानिकपुर विकास खंड के गांव बगदरी गांव का है जहां पर देर रात किसान हवा शांत होने के बाद अपने खेत में अनाज की थ्रेसिंग करने जा रहा था । उसके थ्रेशर मशीन का बेल्ट फंस गया, जिसे वह निकालने की कोशिश कर रहा था। तभी अचानक थ्रेशर चालू हो गया। उसके दाएं हांथ की दो अंगुलियां बेल्ट में फंस कर कट गई। परिजनों ने किसान और उसकी कटी अंगुलियों को सीएचसी मानिकपुर लाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने सर्जरी करने के लिए उसे उच्च स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया है, फिलहाल घायल किसान महेंद्र की हालत स्थिर बताई जा रही है।

चित्रकूट में महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान: मायके जाने की जिद पर अड़ी थी पत्नी, पति ने भेजने से किया इनकार; खाया जहरीला पदार्थ

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान: मायके जाने की जिद पर अड़ी थी पत्नी, पति ने भेजने से किया इनकार; खाया जहरीला पदार्थ चित्रकूट में एक महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा, महिला मायके न भेजे जाने से नाराज चल रही थी। उसके पति ने उसे भेजने से इनकार कर दिया था। आज सुबह महिला का शव कमरे में मरणासन्न अवस्था में पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है। बता दें, मामला पहाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बकटा ग्राम पंचायत का है। गांव निवासी रज्जू के बड़े भाई फूल चंद ने बताया, रविवार को शाम 5:00 बजे अनभा अपने मायके जाने के लिए अपने पति रज्जू से जिद कर रही थी। रज्जू कृषि कार्य में बिजी था तो उसे मायके ले जाने से इनकार कर दिया। सोमवार सुबह जब घर के सारे सदस्य खेत खलिहान चले गए तो उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। रज्जू खेत से अरहर भरने के लिए बोरी लेने आया तब देखा तो मरणासन्न अवस्था में उसकी पत्नी क...

खबर का हुआ दमदार असर, पाठा में गहराए पेयजल संकट का मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने लिया संज्ञान ।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट खबर का हुआ दमदार असर, पाठा में गहराए पेयजल संकट का मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने लिया संज्ञान ।  मानिकपुर विकासखंड अंतर्गत करौहा पंचायत के गोपीपुर गांव का सीडीओ ने किया औचक निरीक्षण, गांव में खराब पड़े सरकारी बोर के री- बोर सहित उन्हे दुरुस्त करने और बंद पड़े सौर ऊर्जा पंप को फौरन चालू करने के लिए ADO पंचायत को दिए सख्त निर्देश, टैंकरों की सुविधा को दुरुस्त करते हुए प्रधान को कड़ा निर्देश की गांव में हर हाल में पीने का पानी सभी को मुहैया हो।  गांव के स्थलीय भ्रमण के दौरान परहित सेवा संस्थान के प्रबंधक अनुज हनुमत के सुझाव पर सीडीओ चित्रकूट ने खेतो पर बने कूपों को ढककर टंकण विधि के माध्यम से पीने के पानी के सरंक्षण हेतु कार्य शुरू करने के लिए दिए निर्देश।  सीडीओ अमित आसेरी के औचक निरीक्षण से मानिकपुर विकासखंड के अधिकारियों में मचा हड़कंप , कागज में दौड़ने वाले अधिकांश पानी के टैंकर सुबह से गांवो में दौड़ रहे । सीडीओ चित्रकूट ने पेयजल समस्या ...

02 अभियुक्तों के कब्जे से 20 लीटर कच्ची व 30 क्वार्टर देशी शराब बरामद

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट 02 अभियुक्तों के कब्जे से 20 लीटर कच्ची व 30 क्वार्टर देशी शराब बरामद श्रीमान पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अतुल शर्मा के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं विक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ श्री आनन्द कुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना मऊ पुलिस टीम ने 02 अभियुक्तों के कब्जे से 20 लीटर कच्ची व 30 क्वार्टर देशी शराब बरामद की। (i). उ0नि0 श्री कन्हैया बक्श सिंह थाना मऊ तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त सुरेश चन्द्र पासी पुत्र शिवपाल निवासी हटवा थाना मऊ जनपद चित्रकूट को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना पहाड़ी में मुकदमा अपराध संख्या 92/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।  (ii). उप निरीक्षक श्री मेवालाल मौर्य थाना मऊ तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त मूलचंद्र पटेल पुत्र दुखी पटेल निवासी छिवलहा थाना मऊ जनपद चित्रकूट को 30 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना मऊ...

'हर बच्चा स्कूल जाए': शिक्षा से वंचित थे लोहगाड़िया जाति के 12 बच्चे, जानकारी हुई तो खुद एडमिशन करने पहुंच गए प्रधानाध्यापक

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट 'हर बच्चा स्कूल जाए': शिक्षा से वंचित थे लोहगाड़िया जाति के 12 बच्चे, जानकारी हुई तो खुद एडमिशन करने पहुंच गए प्रधानाध्यापक लोहगाड़िया जाति के ज्यादातर लोग घुमंतू जीवन जीते हैं। खुले मैदान में रहना और रोजी-रोटी के लिए इधर-उधर घूमना ही इनके जीवन का हिस्सा है। इनमें अपने पुरखों का दिया हाथों का हुनर तो है, लेकिन इनमें से अधिकांश को पढ़नालिखना भी नहीं आता। लोहे को महिलाएं घन से पीट-पीटकर औजार की शक्ल देती हैं और पुरुष सुबह से इन्हें बेचने को बाजार निकल जाते हैं। यही इनकी जिंदगी है। यही करते-करते इनकी पीढ़ियां गुजर जाती हैं। चित्रकूट के कर्वी जिला मुख्यालय से प्रयागराज रोड पर सड़क से सटे मैदान में रंग-बिरंगे तिरपालों के कई झोपड़ी बनी दिखाई देती हैं। यहां जाकर आप देखते हैं तो यहां रहने वाली ज्यादातर महिलाओं और लड़कियों ने रंग-बिरंगे कपड़े पहन रखे हैं। सड़क किनारे रह रहे इन आधा दर्जन लोहगाड़िया परिवारों में करीब छोटे-बड़े मिलाकर 50 सदस्य हैं, लेकिन किसी ने भी स्कूल का मुंह नहीं ...

मंदाकिनी नदी में शुरू हुआ सफाई अभियान: चित्रकूट में मंदाकिनी सैनिकों ने पुल घाट पर किया श्रमदान, 'कचड़ा कहीं न फैलाएं' का लिया संकल्प

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मंदाकिनी नदी में शुरू हुआ सफाई अभियान: चित्रकूट में मंदाकिनी सैनिकों ने पुल घाट पर किया श्रमदान, 'कचड़ा कहीं न फैलाएं' का लिया संकल्प चित्रकूट में मंदाकिनी नदी पर कर्वी पुल घाट प्राचीनतम है। यहां विशाल शिव मंदिर है। कर्वी के नजदीक इस घाट की स्थिति दयनीय है। जैसा कि हम सब लगातार मंदाकिनी के कैंसर नुमा प्रदूषण को देख और महसूस कर पा रहे हैं। नदी के साथ होने वाले अन्याय को हम दूर से बस किसी तमाशे के रूप में नहीं देखना चाहते। हर घाट बने स्वच्छ, सुंदर और हरियाली फूलों से भरे उद्देश्य को लेकर  रविवार को सुबह 6 बजे से मंदाकिनी सैनिकों द्वारा पुल घाट में श्रमदान किया गया। पुलघाट में यह स्वच्छता श्रमदान प्रतिदिन चलाया जाएगा। मंदाकिनी गंगा के लिए आप भी कभी सुबह आएं और मां मंदाकिनी मैया की सेवा में बहुमूल्य श्रमदान के भागीदार जरूर बनें। मंदाकिनी सैनिक नाम से युवाओं की आधा दर्जन टोली, जिसमें जुगनू खान की अगुवाई में राजकरण निषाद, रामधनी यादव, घनश्याम सिंह, प्रमोद कुमार, मोहनलाल, पर्यावर...