मऊ में पलटी अनियंत्रित बोलेरो: हादसे में एक की मौत, 5 घायल

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मऊ में पलटी अनियंत्रित बोलेरो: हादसे में एक की मौत, 5 घायल 

मऊ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बोलेरो के अनियन्त्रित होकर पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। इनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। मप्र के सतना जिले के सभापुर पगारकला निवासी जानकी प्रसाद ( 65 ) पुत्र स्वामीदीन अपने चाचा की अस्थियाँ लेकर प्रयागराज विसर्जित करने गए थे। बताया जाता है कि आज पूर्वाह्न लगभग 11 बजे वापस लौटते समय रैपुरा थाने के रामनगर के पास चालक को नींद की झपकी आने से बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे जानकी प्रसाद की मौके पर मौत
हो गई। मृतक चाचा का पुत्र रामायण प्रसाद (58) पुत्र जगदीश, दिनेश पयासी (35) पुत्र रामकुंदल, रामजी पयासी ( 50 ) पुत्र गनेश लालमन (75) पुत्र चुनबाद, मनभरन प्रसाद (74) पुत्र मिठाईलाल घायल हो गए, जिनको सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

जिलाधिकारी ने विश्व मानसिक दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर किया गया

चित्रकूट में सीएम ने वन महोत्सव शुरू किया: 11 सौ करोड़ के नए प्रोजेक्ट भी सौंपे, बोले- हर घर को मिलेगा शुद्ध पानी

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आर्यावर्त बैंक का स्थापना दिवस समारोह सीतापुर शाखा सभागार में धूमधाम से मनाया गया