खबर का हुआ दमदार असर, पाठा में गहराए पेयजल संकट का मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने लिया संज्ञान ।
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट खबर का हुआ दमदार असर, पाठा में गहराए पेयजल संकट का मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने लिया संज्ञान ।
मानिकपुर विकासखंड अंतर्गत करौहा पंचायत के गोपीपुर गांव का सीडीओ ने किया औचक निरीक्षण, गांव में खराब पड़े सरकारी बोर के री- बोर सहित उन्हे दुरुस्त करने और बंद पड़े सौर ऊर्जा पंप को फौरन चालू करने के लिए ADO पंचायत को दिए सख्त निर्देश, टैंकरों की सुविधा को दुरुस्त करते हुए प्रधान को कड़ा निर्देश की गांव में हर हाल में पीने का पानी सभी को मुहैया हो।
गांव के स्थलीय भ्रमण के दौरान परहित सेवा संस्थान के प्रबंधक अनुज हनुमत के सुझाव पर सीडीओ चित्रकूट ने खेतो पर बने कूपों को ढककर टंकण विधि के माध्यम से पीने के पानी के सरंक्षण हेतु कार्य शुरू करने के लिए दिए निर्देश।
सीडीओ अमित आसेरी के औचक निरीक्षण से मानिकपुर विकासखंड के अधिकारियों में मचा हड़कंप , कागज में दौड़ने वाले अधिकांश पानी के टैंकर सुबह से गांवो में दौड़ रहे । सीडीओ चित्रकूट ने पेयजल समस्या से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या के लिए कंट्रोल रूम का नंबर 05198-298090 जारी किया
Comments
Post a Comment