मऊ में अमृत महोत्सव के तहत का कार्यक्रम का आयोजन : युवा किसानों को दी रोजगार पर योजनाओं की जानकारी
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मऊ में अमृत महोत्सव के तहत का कार्यक्रम का आयोजन : युवा किसानों को दी रोजगार पर योजनाओं की जानकारी
मऊ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज मऊ ब्लाक के लालता रोड स्थित कौशल विकास केंद्र में युवा किसानों को रोजगारपर योजनाओं की जानकारी दी गई। किसानों को बताया गया कि वे खेती के साथ इन योजनाओं से किस प्रकार अपनी आय बढ़ा सकते हैं। किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी कार्यक्रम के तहत कृषि व पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने योजनाएं बताईं। अधिकारियों ने युवाओं को समझाया कि वे इन छोटी छोटी योजनाओं से अपनी आय तो बढ़ा ही सकते हैं। इसके साथ लोगों को भी रोजगार मुहैया करा सकते हैं । इस दौरान मुख्य रूप से मत्स्य पालन, डेयरी, स्मार्ट फार्मिंग, पशुओं के लिए चारा बीज वितरण आदि के बारे में बताया। बैठक में पशुधन प्रसाद अधिकारी प्रतीक्षा मिश्रा, फार्मासिस्ट भारत यादव आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment