मानिकपुर से सटे धार्मिक स्थल धारकुंडी पहुंचे जलशक्ति मंत्री: साधु-संतों से की मुलाकात, आश्रम में गौशाला में गायों को खिलाया गुड़
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर से सटे धार्मिक स्थल धारकुंडी पहुंचे जलशक्ति मंत्री: साधु-संतों से की मुलाकात, आश्रम में गौशाला में गायों को खिलाया गुड़
पदाधिकारियों से मुलाकात करने के बाद मानिकपुर पाठा क्षेत्र में सीमा से सटे एमपी के प्रमुख धार्मिक स्थल धारकुंडी पहुंचे। उन्होंने वहीं पर रात्रि विश्राम किया। जलशक्ति मंत्री पूर्व राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय व पार्टी के वरिष्ठ नेता के साथ धारकुंडी आश्रम पहुंचे। साधू-संतों के साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। शनिवार को सुबह उन्होंने आश्रम की गौशाला में पहुंचकर गार्यो को गुड़ खिलाया। गौशाला की व्यवस्थाएं देखीं। आश्रम के रामायणी महाराज, संजय महाराज व बुटानी बाबा उनके साथ मौजूद रहे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जलशक्ति मंत्री ने धारकुंडी के परमहंस महाराज का आशीर्वाद लिया। इसी दौरान पाठा क्षेत्र के करीब एक दर्जन ग्राम प्रधान कुछ ग्रामीणों के साथ आश्रम पहुंच गए। जलशक्ति मंत्री से मुलाकात की। प्रधानों ने मानिकपुर पाठा में पेयजल संकट से जलशक्ति मंत्री को अवगत कराया। जलशक्ति मंत्री ने जलजीवन मिशन योजना के तहत कराए जा रहे कार्यों की जानकारी भी ली। इसके बाद जलशक्ति मंत्री ने साधू-संतों के साथ आश्रम में जलपान किया। फिर मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए निकल गए।
Comments
Post a Comment