चित्रकूट में प्रेम - प्रसंग में युवती ने दी जान: प्रेमी से बातचीत करते मौसा ने पकड़ा, थप्पड़ मारा तो गुस्से में लगा ली फांसी

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में प्रेम - प्रसंग में युवती ने दी जान: प्रेमी से बातचीत करते मौसा ने पकड़ा, थप्पड़ मारा तो गुस्से में लगा ली फांसी 

चित्रकूट के भरतकूप थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि युवती रात में किसी लड़के से फोन पर बातचीत कर रही थी। जब इसकी जानकारी उसके मौसा को हुई तो वह युवती से मोबाइल छीन लिए और उसे 2 थप्पड़ जड़ दिया। इससे क्षुब्ध युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। बता दें, मृतक युवती का नाम शिवानी है। शिवानी के मामा के बेटे नीरज बताया, गुरुवार की रात शिवानी, समीर खान नाम के युवक से फोन पर बात कर रही थी। उसके मौसा ने रात को बात करते देखा तो उसका मोबाइल छीन लिया और 2 थप्पड़ जड़ दिए, जिससे क्षुब्ध होकर वह कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी । माता-पिता की हो चुकी है मौत जब सुबह 10 बजे मौसा कमरे गए तो फांसी के फंदे में पर शिवानी का शव लटका देखा। उन्होंने इसकी सूचना आनन-फानन में भरतकूप थाना प्रभारी को दी। नीरज ने बताया कि शिवानी और अनिल 'भाई-बहन हैं। जब दोनों छोटे थे तभी इनके माता-पिता का निधन हो गया था। इनका पालन-पोषण मोसा-मौसी करते थे। थाना प्रभारी ने दी जानकारी थाना प्रभारी दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि शिवानी का बड़ा भाई अनिल पांडे गुरुवार सुबह अपने गागा के गांव गया था। शिवानी से बात करने वाले समीर के ख़िलाफ उसके मीसा ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस उसे पकड़ कर पूछताछ कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

जिलाधिकारी ने विश्व मानसिक दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर किया गया

चित्रकूट में सीएम ने वन महोत्सव शुरू किया: 11 सौ करोड़ के नए प्रोजेक्ट भी सौंपे, बोले- हर घर को मिलेगा शुद्ध पानी

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आर्यावर्त बैंक का स्थापना दिवस समारोह सीतापुर शाखा सभागार में धूमधाम से मनाया गया