मऊ के जंगलों में लगी आग: आग लगने से नष्ट हुए पेड़-पौधे, विभागीय कर्मचारी कर रहे लापरवाही
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मऊ के जंगलों में लगी आग: आग लगने से नष्ट हुए पेड़-पौधे, विभागीय कर्मचारी कर रहे लापरवाही
मऊ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत: बरगढ़ रेंज की कलचिहा बीट में आज को परानू बाबा जंगल में आग लग गई। तेज हवाओं के चलते पूरा जंगल आग की चपेट में आ गया। पशु-पक्षियों को भी जान के लाले पड़े हैं। भाजपा नेता डॉ दुर्गेश पांडेय ने बताया कि रखरखाव के लिए आने वाले बजट के बाद भी आए दिन स्थानीय विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही के चलते जंगलों में आग लग जाती है। आग कैसे लगी, किस कारण लगी इस पर किसी का ध्यान नहीं जाता है। केवल कागजी कोरम पूरा करके दिखाया जाता है कि पूरा जंगल आग की चपेट में हो गया हमारा कोई वश नहीं चल रहा।
लोगों ने अधिकारियों से जंगलों के रखरखाव के प्रति ईमानदारी और जिम्मेदारी निभाने की अपील की है। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।
Comments
Post a Comment