मानिकपुर सीएचसी में स्वास्थ्य व्यवस्था हुई थड़ाम: लाइट ना होने पर नहीं होता एक्स-रे, मरीज होते हैं परेशान
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर सीएचसी में स्वास्थ्य व्यवस्था हुई थड़ाम: लाइट ना होने पर नहीं होता एक्स-रे, मरीज होते हैं परेशान
चित्रकूट जिले के मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य व्यवस्था धीमी धीमे धड़ाम होती नजर आ रही है। एक्सरे करवाने के लिए मरीज सुबह से भटक रहे दूरदराज से मानिकपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अपना एक्स-रे कराने आए मरीज लाइट ना होने से एक्सरे करवाने के लिए
भटक रहे है। बता दे की जहा एक तरफ सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने का काम कर रही है, वही मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाइट ना होने पर मरीजों का एक्स-रे नहीं किया जाता है, दूर दराज से आए आशा, सुनीता के साथ आए अन्य मरीजों ने बताया कि वह एक्स-रे कराने के लिए मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह से आए हुए थे, और अपना एक्स-रे कराने के लिए इंतजार कर रहे थे, लेकिन लाइट ना होने के कारण हमारा एक्स-रे अभी तक नहीं हो पाया है, और हम घंटो से एक्सरे करवाने के लिए इंतजार कर रहे है। बता दे की मानिकपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनलेटर की सुविधाएं तो दी गई है, लेकिन लाइट जाने के बाद उसको बहुत इमरजेंसी के तौर पर चालू किया जाता है। वही अपना एक्स-रे करवाने आई आशा ने बताया कि वह सुबह से मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आई हुई
थीं, लेकिन लाइट ना होने के कारण उसका एक्स-रे घंटो बीत जाने के बाद भी नहीं हो पाया था।
Comments
Post a Comment