मानिकपुर में विद्युत की अघोषित कटौती से जनता त्रस्त: बमुश्किल 7 या 8 घंटे ही मिल रही बिजली, हाथ पंखा से लोग चला रहे काम

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट  मानिकपुर में विद्युत की अघोषित कटौती से जनता त्रस्त: बमुश्किल 7 या 8 घंटे ही मिल रही बिजली, हाथ पंखा से लोग चला रहे काम 

मानिकपुर में भी बढ़ते तापमान और बिजली की बढ़ती रोस्टिंग से मानिकपुर कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती से लोग आजिज़ आ चुके हैं। चित्रकूट जिले के मानिकपुर समेत दर्जनों ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग की कटौती से लोग परेशान हैं। जहा एक तरफ़ प्रचंड गर्मी की वजह से आम जनजीवन सहित चिकित्सीय सुविधा व पठन पाठन का कार्य बेहद प्रभावित हो रहा है। तो वहीं ग्रामीणों की माने तो ग्रामीण क्षेत्रों में बमुश्किल 7 या 8 घंटे ही बिजली मिल पाती है। उसमें भी बीच-बीच तकनीकी समस्याओं का हवाला देकर कटौती कर ली जाती है। लाइट के चलते सरकारी अस्पताल में एक्सरे से लेकर अन्य चिकित्सीय सेवाएं बाधित हो जाती हैं। वहीं घरों में लोग बिजली न होने से इस प्रचंड गर्मी में परेशान होकर हाथ पंखा व कपड़े से हवा झलकर गर्मी झेलने को मजबूर हैं। साथ ही बिजली कटौती से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों का भविष्य भी गर्त में जाता दिखाई पड़ रहा है। पठन-पाठन के समय जब बच्चे कोचिंग व कंप्यूटर इंस्टिट्यूट जाते हैं तो वहां भी बिजली न होने से कंप्यूटर का मुंह निहारकर वक्त काटना पड़ता है। इस उम्मीद में कंप्यूटर के सामने बैठे रहते हैं कि शायद कब लाइट आये और कब वो अपनी पढाई को आगे बढ़ा सकें। इन सभी दुश्वारियों से नाराज़ ग्रामीण व छात्रों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से बिजली आपूर्ति बनाये रखने की अपील की है।

Comments

Popular posts from this blog

जिलाधिकारी ने विश्व मानसिक दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर किया गया

चित्रकूट में सीएम ने वन महोत्सव शुरू किया: 11 सौ करोड़ के नए प्रोजेक्ट भी सौंपे, बोले- हर घर को मिलेगा शुद्ध पानी

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आर्यावर्त बैंक का स्थापना दिवस समारोह सीतापुर शाखा सभागार में धूमधाम से मनाया गया