मानिकपुर में बेकाबू ऑटो पलटा: बरम बाबा मंदिर में दर्शन करके मानिकपुर वापस लौट रहा था
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर में बेकाबू ऑटो पलटा: बरम बाबा मंदिर में दर्शन करके मानिकपुर वापस लौट रहा था
चित्रकूट के मानिकपुर मारकुंडी तिराहे में बेकाबू ऑटो पलटा चालक सहित ऑटो पलट गई, जिसमें बैठी सवारी घायल हो गए। घायलों का मानिकपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है। मानिकपुर कस्बे के मारकुंडी तिराहे पर प्रयागराज के रहने वाले घायल बच्चन जायवाल ने बताया कि वह अपने रिश्तेदारों के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया हुआ था। आज अपने परिवार को लेकर मानिकपुर
कर्वी मुख्य मार्ग में बने बरम बाबा मंदिर से दर्शन कर के मानिकपुर वापस लौट रहा था। तभी तिराहे के पास अचानक एक बाइक सवार उनके सामने आ गया। बाइक सवार को बचाने के चलते हमारा ऑटो मारकुंडी तिराहे के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। ऑटो पलटने से चालक सहित सवारी को भी गंभीर चोटें भी आई हैं, जिन्हें परिजनों की मदद से मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। जहां डॉक्टरों के प्राथमिक उपचार के बाद उनको रेफर कर दिया गया है।
Comments
Post a Comment