डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर में लोन न चुकाने पर व्यक्ति भेजा गया जेल: बैंक से लिया था सात लाख का लोन, नोटिस के बाद भी नहीं चुकाया था लोन
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर में लोन न चुकाने पर व्यक्ति भेजा गया जेल: बैंक से लिया था सात लाख का लोन, नोटिस के बाद भी नहीं चुकाया था लोन मानिकपुर तहसील क्षेत्र के बैंक ऋण की रकम अदा न करने के चलते बकायेदार को राजस्व विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बता दें कि राजस्व टीम के द्वारा एक बकायेदार को कुछ दिन पहले भी जेल भेजा गया था। राजस्व विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र के बकायेदारों में हड़कंप मचा है। मानिकपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत सकरौहा गांव निवासी बृज बिहारी पुत्र राजकरण ने आर्यावर्त बैंक शाखा उमरी से सालों पहले ऋण लिया था। कई साल बीत जाने के बाद भी जब उसने बैंक के ऋण की अदायगी नहीं की तो, बैंक शाखाकी ओर से कई बार उसे नोटिस भी भेजी गई थी। इसके बाद भी उसने लिए गए लोन की अदायगी नहीं की। मजबूरन शाखा प्रबंधक को अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराना पड़ा। बैंक के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बकायेदार बृज बिहारी की आरसी जारी कर दी गई। वसूली के लिए तहसील मानिकपुर को कठोर कदम उठाना पड़ा। एसडीएम...