डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट डीएम ने जल जीवन मिशन परियोजना का किया निरीक्षण: डीएम ने कहा कार्य में लाएं तेजी बढ़ाएं मैन पावर
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट डीएम ने जल जीवन मिशन परियोजना का किया निरीक्षण: डीएम ने कहा कार्य में लाएं तेजी बढ़ाएं मैन पावर
यह फोटो चित्रकूट जिले के सिलौटा मुस्तकिल गांव की है। जहा जल जीवन मिशन परियोजना का कार्य चल रहा है। वहा चित्रकूट डीएम अभिषेक आनंद निरीक्षण करने पहुंचे हैं। चित्रकूट डीएम अभिषेक आनन्द ने मंगलवार को जल जीवन मिशन की परियोजना सिलौटा मुस्तकिल के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने MSWR, पंप हाउस, CLFR, केमिकल बिल्डिंग, बैगबोस टैंक, क्लोरीन रूम, कैसकेड एईरेटर आदि निर्माण कार्यों को देखा। थर्माकोल से डिजाइन बनाकर दर्शाया जाए कार्य डीएम ने ADM नमामि गंगे से कहा कि रैपुरा, सिलौटा मुस्तकिल ट्रीटमेंट प्लांट की एक डिजाइन थर्माकोल में बनाएं उसमें सभी कार्य दर्शाया जाए, जैसे पानी कैसे
स्टॉल होगा। वहां से कैसे सप्लाई की जाएगी। चांदी बांगर एवं सिलौटा मुस्तकिल के इंटेक बेल की DPR चेक कराएं की सही डिजाइन बनाई गई है कि नहीं | यमुना नदी का जहां तक पानी आता है, उसमें लगभग 5 मीटर ऊपर पंप हाउस का निर्माण कराकर पंप रखा जाए। ताकि भविष्य में बाढ़ आने के समय पानी सप्लाई में समस्या न हो। इस संबंध में कार्यदाई संस्था से लिखित भी लिया जाए। ALNT कार्यदाई संस्था के अधिकारीयों ने बताया कि, सितंबर माह इस कार्य को पूर्ण करने की तिथि थी लेकिन अब अक्टूबर माह हो गया है। इस कार्य में 17 OHT जिसमें से पांच पूर्ण हो गए हैं। सितंबर के अंत तक 10 पूर्ण हो जाएंगे सीडब्ल्यूआर 6 बनाए जाने हैं, जिसमें 4 पूर्ण है। दो पर कार्य चल रहा है। 15 अक्टूबर तक कार्य को करें पूरा डीएम ने कहा कि मैन पावर बढ़ा कर कार्य तेजी से कराया जाए। 15 अक्टूबर के पहले सभी कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए । इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद डीएम ने विकासखंड रामनगर की ग्राम पंचायत घुरेहटा में हर घर नल कनेक्शन का भी निरीक्षण किया। हर घर नल कनेक्शन के लिए लगाई गई पांच टीमें कार्यदाई संस्था के अधिकारियों ने बताया कि हाउस कनेक्शन के लिए 5 टीमें लगाई गई हैं। इस गांव में 311 लोगों के कनेक्शन किए जाने हैं। जिसमें अभी तक 73 लोगों के कनेक्शन किए गए हैं। डीएम ने कहा कि और टीमें लगाकर कनेक्शन गांव में जल्द से जल्द कराया जाए। डीएम ने कहा कि जो गांव की गलियां खराब हो रही है उसको तत्काल बनाएं। अपर जिला अधिकारी नमामि गंगे से कहा कि
अगर यह नहीं बनाते हैं तो इनके खिलाफ कार्यवाही कराएं।
Comments
Post a Comment