चित्रकूट में युवक की सर्पदंश से हुई मौत: झाड़-फूंक के चक्कर में घंटों टहलते रहे गांव पर बाद में पहुंचे अस्पताल हुई मौत
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में युवक की सर्पदंश से हुई मौत: झाड़-फूंक के चक्कर में घंटों टहलते रहे गांव पर बाद में पहुंचे अस्पताल हुई मौत
चित्रकूट के पहाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरौली गांव में 28 वर्षीय युवक की सर्पदंश से मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा है। बता दें कि सकरौली निवासी लवकुश पुत्र मंगल बृहस्पतिवार को देर शाम अपने खेत पशुओंको चारा लेने गया था। जहां उसे सर्प ने काट लिया। सर्प काटने के बाद लवकुश के परिजन उसे पास के गांव शाहपुर ले गए जहा घंटों झाड़-फूंक चलती रही। लवकुश के पिता मंगल ने बताया कि झाड़-फूंक में आराम ना मिलने से उसे जिला अस्पताल सोनेपुर में भर्ती कराया। जहा डाक्टरों ने हालत गंभीर देख उसे प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। प्रयागराज में घंटों इलाज चलने के बाद शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। झाड़-फूंक के चक्कर में हुई मौत जिसकी सूचना गांव में परिजनों को दी गई तो घर में कोहराम मच गया लवकुश की शादी 5 वर्ष पहले हुई थी। जिसके दो पुत्र हैं और खेती किसानी का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। इस संबंध में पहाड़ी थाना प्रभारी गुलाब त्रिपाठी ने बताया कि सर्पदंश से मौत हुई है। परिजन झाड़-फूंक के चक्कर में समय से अस्पताल लेकर नहीं पहुंचे। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा गया है।
Comments
Post a Comment