डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में शबरी जल प्रपात भी उफान पर प्रतिदिन दर्जनों आते हैं सैलानी यहा का देखते हैं मनमोहक नजारा
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में शबरी जल प्रपात भी उफान पर प्रतिदिन दर्जनों आते हैं सैलानी यहा का देखते हैं मनमोहक नजारा
जहा जमीन से आसमान के बादल उठते नजर आ रहे हैं। चित्रकूट के टकरिया गांव के समीप बने शबरी जल प्रपात यूं तो वर्ष भर आकर्षण बिखेरता है। पर बारिश के दिनों में 'बस्तर के नियाग्रा' की तर्ज पर अप्रतिम सौंदर्य से अपने मोहपाश में किसी को भी आसानी से जकड़ने के लिए काफी है। वर्तमान में त्रि-जलधारा के वेग व 35 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से नीचे गिरती जलराशि जमीं पर बादलों के होने का अहसास करा रही है। धर्मनगरी के पर्यटन स्थलों को सरकार विकसित कर रही है। ताकि अधिक से अधिक पर्यटकों का आवागमन हो सके। मारकुंडी थाना क्षेत्र के पाठा इलाके में शबरी जल प्रपात भी पर्यटन का एक प्रमुख केन्द्र है। इसका विहंगम दृश्य देखने के लिए रोजाना दर्जनों पर्यटक पहुंचते हैं। एक तरह से पिकनिक स्पॉट बन चुके शबरी जल प्रपात में पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है। वन विभाग ने यहां पर बैठने आदि के लिए काफी कार्य कराए हैं। लेकिन विभाग की ओर से सुरक्षा इंतजाम किया गया है। यहां पर किसी चौकीदार की तैनाती भी है। ताकि वह आने वाले पर्यटकों को शबरी जल प्रपात की गहराई आदि की
जानकारी दे सके। जानकारी के अभाव में ही बाहर से आने वाले लोग नहाते समय गहरे पानी में चले जाते हैं। बताते हैं कि पानी के भीतर पत्थर की चट्टानें इस तरह से हैं कि लोग पानी के अंदर जाने के बाद ऊपर तक नहीं आ पाते और डूबने से मौत हो जाती है।
Comments
Post a Comment