डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में सर्पदंश से युवती की मौत: स्कूली बैग में घुसा था सर्पकिताब निकालते समय उंगली में काटा हुई मौत

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में सर्पदंश से युवती की मौत: स्कूली बैग में घुसा था सर्पकिताब निकालते समय उंगली में काटा हुई मौत

चित्रकूट पहाड़ी कस्बा निवासी 18 वर्षीय युवती की सर्पदंश से मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा है। सरिता देवी के पिता लक्ष्मण ने बताया कि सरिता इंटर की पढ़ाई कर रही थी। बुधवार को बुखार आ जाने से विद्यालय नहीं गई। दोपहर को कुछ तबीयत ठीक होने के बाद पढ़ने के लिए अपना बैग खोला और किताब निकालना चाहती थी। बैग में सर्प घुसा था और उसकी उंगली में काट
लिया। उन्होंने बताया कि सर्प काटते ही सरिता बेहोश हो गई। इसके बाद उसे सीएससी
पहाड़ी में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लक्ष्म सिंह ने बताया सरिता की मौत के बाद बैग को खंगाला गया जिसमें एक सांप मिला और उसे लोगों ने मार दिया। सरिता देवी अपने दो भाइयों में अकेले एक बहन थी।सरिता के पिता ने बताया कि इस वर्ष इसकी शादी करनी थी। लक्ष्मण प्रसाद खेती किसानी कर के परिवार का भरण पोषण करते थे। इस संबंध में पहाड़ी थानाप्रभारी गुलाब त्रिपाठी ने बताया कि युवती की सर्पदंश से मौत हुई है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यूवती के बैग में सर्प घुसा था जैसे किताब निकालना चाहे तो उसकी दाहिनी उंगली में सर्प काट लिया।

Comments

Popular posts from this blog

जिलाधिकारी ने विश्व मानसिक दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर किया गया

चित्रकूट में सीएम ने वन महोत्सव शुरू किया: 11 सौ करोड़ के नए प्रोजेक्ट भी सौंपे, बोले- हर घर को मिलेगा शुद्ध पानी

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आर्यावर्त बैंक का स्थापना दिवस समारोह सीतापुर शाखा सभागार में धूमधाम से मनाया गया