डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में तालाब में गिरने से वृद्ध की मौत: भैंस चली आई घर नहीं आया चरवाहा, परिजनों ने शुरू की खोज तालाब में मिला शव
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में तालाब में गिरने से वृद्ध की मौत: भैंस चली आई घर नहीं आया चरवाहा, परिजनों ने शुरू की खोज तालाब में मिला शव
चित्रकूट भरतकूप थाना क्षेत्र अंतर्गत रौली कल्याणपुर के बजनी पुरवा में चरवाहे की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा है। बता देती राम प्रसाद उर्फ छोटू अपने घर से गुरुवार को खाना खाते दोपहर में अपनी भैंस चराने खेत गया था। राम प्रसाद के पुत्र बाबूलाल ने बताया कि गुरुवार की देर शाम भैंस घर आ गए और पिता रामप्रसाद घर नहीं लौटे तो परिवार के सब लोग खोजबीन शुरू कर दी। घंटों तलाश के बाद रामप्रसाद का कुछ सुराग नहीं मिला। जिसकी सूचना फोन द्वारा परिजनों ने थाने में दी। सुबह बजनी पुरवा का राममिलन तालाब की तरफ गया था। उसने तालाब में शव मिलने की सूचना बाबूलाल को दी। जिसपर
परिजनों ने शव की पुष्टि की। रामप्रसाद खेती करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था इसके 2 पुत्र थे। इस संबंध में भरतकूप थाना प्रभारी दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। जानकारी मिली है कि उसका पैर फिसल गया
और वह तालाब में गिर गया। रामप्रसाद से तैरना भी नहीं आता था तालाब कुछ ज्यादा गहरा था।
Comments
Post a Comment