डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट रैपुरा में सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती की मौत: धिरवा पुल के पास श्रद्धालुओं से भरी टवेरा ने मारी टक्कर
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट रैपुरा में सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती की मौत: धिरवा पुल के पास श्रद्धालुओं से भरी टवेरा ने मारी टक्कर
चित्रकूट के रैपुरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती की मौत हो गई है। वे चित्रकूट की ओर जा रहे थे। तभी धिरवा पुल के पास श्रद्धालुओं से भरी टवेरा ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे हादसा हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि टवेरा कार अमावस्या के दिन श्रद्धालुओं को दर्शन करने जा रहे थी। इस दौरान तेज रफ्तार होने के कारण धिरवा पुल के पास बाइक से चित्रकूट की ओर जा रहे दंपत्ति को पीछे को टक्कर मार दी। जिससे अनियंत्रित होकर रोड पर गिर गए ।
मौके पर ही हो गई दोनों की मौत हादसा इतना खतरनाक था कि मौके पर पति-पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में ले लिए हैं और उनकी शिनाख्त करने में जुटी है। इसके लिए आसपास के थानों में भी संपर्क साधा जा
रहा है। घायलों का चल रहा इलाज। वही टवेरा गाड़ी के बैठे घायल श्रद्धालुओं को रामनगर सीएचसी में भर्ती करवा दिया गया है। जहां डॉक्टर द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। वही मृतक बाइक सवार दंपत्ति की पहचान मिर्चइयां पुत्र चुनकू 45, बिट्टी देवी पत्नी मिर्चइयां, 40 खजुरिहा कला रैपुरा हुई है।
Comments
Post a Comment