Posts

Showing posts from October, 2022

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट के कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अधिकारियों संग कंबैठक: राम वन गमन मार्ग-5 को लेकर जारी किए गए दिशा निर्देश

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट के कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अधिकारियों संग कंबैठक: राम वन गमन मार्ग-5 को लेकर जारी किए गए दिशा निर्देश चित्रकूट डीएम अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में राम वन गमन मार्ग पैकेज5 के संबंध में एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई। डीएम ने उप जिलाधिकारी राजापुर, करबी एवं मानिकपुर से कहा कि जो गांव राम वन गमन मार्ग के अंतर्गत पड़ रहे हैं। उनका सर्वे कराकर के कितने गांव के अंतर्गत आबादी आदि का क्षेत्र आ रहा है। उसी के अनुसार एनएच प्रयागराज के अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र के अनुसार नक्शा उपलब्ध कराएं। उन्होंने एनएच प्रयागराज के अधिकारियों से कहा कि एक पत्र उप जिलाधिकारियों को दें कि पैकेज- 4 व पैकेज- 5 के अंतर्गत जिन गांव व जगह से राम वन गमन मार्ग का निर्माण कराया जाना है। तो उस क्षेत्र की जमीन बेचने पर रोक लगाई जा सके। अधीनस्थ अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड एक को निर्देश दिए कि जो सड़कें आपके विभाग की राम वन गमन मार्ग के...

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती में मरीजों को फल वितरित किए गये

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक श्री अतुल शर्मा द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती/एकता दिवस के उपलक्ष्य में जिला अस्पताल सोनपुर में मरीजों को फल वितरित किए गये। 

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक श्री अतुल शर्मा द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक श्री अतुल शर्मा द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया ।   बंदी बैरिक, भोजनालय एंव अस्पताल का निरीक्षण कर बंदियों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने एवं साफ-सफाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । 

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में नौ दिवसीय श्री राम कथा का शुभारंभ: सिर पर कलश रखकर महिलाओं ने निकाली शोभायात्रा, व्यास ने बताया कथा का महत्व

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में नौ दिवसीय श्री राम कथा का शुभारंभ: सिर पर कलश रखकर महिलाओं ने निकाली शोभायात्रा, व्यास ने बताया कथा का महत्व चित्रकूट के बड़े हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय श्री राम कथा का भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हो गया। कलश यात्रा बड़े हनुमान मंदिर अक्षय वट धाम से रामघाट तक निकाली गई। महिलाएं अपने सिर पर मंगल कलश रखकर बैंड बाजों और ढोल नगाड़ों के साथ शामिल हुईं। रविवार को कथा के प्रथम दिवस में मानस वक्ता संत मनोज मोहन महाराज ने मंगलाचरण के बाद कथा के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि भगवान राम के चरित्र को सुनाना, समझना तथा आत्मसात करना समाज के लिए बहुत आवश्यक है। भगवान राम की कथा सुनने तथा उसे आत्मसात करने के बाद व्यक्ति के मन से हर प्रकार की शंका स्वतः ही दूर हो जाती है। यह कार्यक्रम 3 वर्ष पहले तय हो चुका था, लेकिन कोविड-19 के कारण इसे निरस्त करना पड़ा।महाराज ने कहा कि यह भूमि तुलसी की जन्मभूमि है, जिन्होंने रामचरितमानसलिखी। कहा कि गोस्वामी तुलसीदास ने प्रारंभ में गुरु के चरणो...

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट ग्रामोदय विवि के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक: कुलपति ने दीक्षांत समारोह की तैयारियों की जानकारी ली, जनजातीय समाज के योगदान की लगेगी प्रदर्शनी

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट ग्रामोदय विवि के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक: कुलपति ने दीक्षांत समारोह की तैयारियों की जानकारी ली, जनजातीय समाज के योगदान की लगेगी प्रदर्शनी चित्रकूट रजत जयंती बोर्ड रूम में शनिवार को कुलपति प्रो. भरत मिश्रा की अध्यक्षता में महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की मासिक बैठक हुई। बैठक में कुलसचिव डॉ. अजय कुमार सहित विभिन्न संकायों के अधिष्ठाता, निदेशक, विभागाध्यक्ष, अनुभाग प्रमुख, कुलानुशासक, उपकुलसचिव, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, प्रभारी आईटी, संयोजक पौध रोपण, अध्यक्ष प्रवेश समिति, पुस्तकालयाध्यक्ष, संयोजक प्रसार, जनसंपर्क अधिकारी समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कुलपति प्रो. भरत मिश्रा ने ग्रामोदय विश्वविद्यालय की शैक्षणिक, प्रशासनिक, शोध, प्रसार गतिविधियों की मासिक समीक्षा के साथ साथ 29 नवम्बर 2022 को आयोजित दीक्षांत समारोह के तैयारी की जानकारी ली। दीक्षांत समारोह के संयोजक प्रो. आईपी त्रिपाठी ने अंगीकृत व्यवस्थाओं की प्रगति के क्रम में बताया ...

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में बाइक सवार रोड में लगे खंभे से टकराया: गंभीर हालत में जिला हॉस्पिटल रेफर, सड़क के किनारे लगा था खंभा

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में बाइक सवार रोड में लगे खंभे से टकराया: गंभीर हालत में जिला हॉस्पिटल रेफर, सड़क के किनारे लगा था खंभा चित्रकूट के रैपुरा थाना क्षेत्र के पोखरी भगवानदीन स्कूल के पास तेज रफ्तार बाइक सवार रोड के किनारे पत्थर के खम्भे से टकरा गया, जिससे उसके सर में काफी चोटें आई हैं। वहीं घायल को एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी मानिकपुर में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि पूरा मामला रैपुरा थाना क्षेत्र के भगवानदीन स्कूल के पास का है, जहा कल्लू उर्फ रामप्रसाद पुत्र चंद्र भान निवासी चुचरहा इटवा अपनी तेज रफ्तार बाइक से कही जा रहा था, तभी उसकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर रोड के किनारे लगे पत्थर के खंभे से टकरा गई, जिससे वह मौके पर ही गिर कर बेहोश हो गया। ाराहगीरों ने दी पुलिस को सूचना वहां से निकल रहे राहगीरों ने इसको गंभीर अवस्था में पड़ा देख डायल 112 में इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची 112 के द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से घायल कल्लू उर्फ रामप्रसाद को गंभीर अवस्था में मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य कें...

चित्रकूट में 12 नवंबर को लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत: जिला जज ने की बैठक; ज्यादा से ज्यादा मुकदमों के निस्तारण के आदेश दिए

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में 12 नवंबर को लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत: जिला जज ने की बैठक; ज्यादा से ज्यादा मुकदमों के निस्तारण के आदेश दिए चित्रकूट राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर आगामी 12 नवंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत लगने वाला है। इसके सफल आयोजन को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश विष्णु कुमार शर्मा ने पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। इसमें उन्होंने अधिक से अधिक वाद निस्तारण के लिए प्रयास करने पर जोर दिया। न्यायालय परिसर में हुई बैठक में जनपद न्यायधीश ने बताया कि 12 नवंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। जिसमें सुलह समझौते के आधार पर मुकदमों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि न्यायालयों के पीठासीन अधिकारी संबंधित वादकारियों को नोटिस एवं सम्मन भेजे जाएं। लोक अदालत के प्रचार प्रसार को कहा साथ ही नोटिस और समन पुलिस टीम के जरिए समय से तामील कराने के निर्देश अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी को दिए। कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचा...

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जीआरपी मानिकपुर द्वारा एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार करके कब्जे से दो अदद मोबाइल बरामद किये गये

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जीआरपी मानिकपुर द्वारा एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार करके कब्जे से दो अदद मोबाइल बरामद किये गये।   श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रेलवे अनुभाग झाँसी श्री पवन कुमार द्वारा वांछित वारंटी, ईनामियों के सम्बन्धित अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक महोदय रेलवे अनुभाग झाँसी श्री नईम खान मंशूरी के निकट परिवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी मानिकपुर श्री दिलीप कुमार मिश्रा के नेतृत्व में थाना जीआरपी मानिकपुर द्वारा एक नफर अभियुक्त शिवम सिहं पुत्र सत्यनारायण सिहं राजपूत निवासी ग्राम लोहगरा पाल पुरवा थाना बारा जिला प्रयागराज उम्र करीब 21 को बांसा पहाड़ मन्दिर के पास बहद थाना क्षेत्र जीआरपी मानिकपुर से गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से दो अदद मोबाइल बरामद किये गये। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय में मु0अ0सं0 72/22 धारा 41 सीआरपीसी व 411 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त शिवम सिंह उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया। आपराधिक इतिहास शिवम सिहं पुत्र सत्यनारायण सिंह...

कमिश्नर चित्रकूटधाम मण्डल बांदा एवं डि आई जी चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बांदा द्वारा कोतवाली कर्वी क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदलगस्त की गई

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट कमिश्नर चित्रकूटधाम मण्डल बांदा एवं डि आई जी चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बांदा द्वारा कोतवाली कर्वी क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदलगस्त की गई  शहर में यातायात व्यवस्था तथा कानून/शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट दीपदान मेला में कारगर साबित हुआ यातायात प्लान: पांच दिवसीय मेला सकुशल हुआ समाप्त, यूपी-एमपी प्रशासन ने संभाली व्यवस्था

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट दीपदान मेला में कारगर साबित हुआ यातायात प्लान: पांच दिवसीय मेला सकुशल हुआ समाप्त, यूपी-एमपी प्रशासन ने संभाली व्यवस्था  चित्रकूट में इस बार दिवाली मेला में यातायात प्लान बेहतर बनाया गया। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशनी न हो इसके लिए बसों को बेड़ी पुलिया के पास रोक दिया गया। जीप और कारों को रानीपुर भट्ट के पास रोक दिया। बाइकों को यूपीटी के पास रोक दिया गया था। यूपी एपमी प्रशासन को देखते हुए यूपी एपमी प्रशासन ने कई स्थानों पर पार्किंग स्थल बनाए थे।इसके बाद भी वाहन रखने की जगह कम पड़ गई। इससे सड़कों के किनारे ही वाहनों को खड़ा किया। पार्किंग को लेकर इस बार कई जगह स्थानीय लोगों से नगर पालिका व नगर पंचायत के कर्मचारियों से विवाद भी हुआ। किसानों की निजी जमीन पर उनके परिजन पार्किंग बनाकर मेला में धनार्जन करते थे। इस बार नगर पालिका ने इन्हीं स्थानों पर पार्किंग स्थल तो बनाए लेकिन अपने कर्मचारी बैठाकर शुल्क वसूला भीड़ का नहीं पड़ने पाया दबाव इससे किसानों व उनके परिजनों की ...

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट भरतकूप 01 वांछित व 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट भरतकूप 01 वांछित व 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार श्रीमान पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अतुल शर्मा के निर्देशन में बांछित/बारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक भरतकूप श्री दुर्गेश प्रसाद गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना भरतकूप पुलिस ने 01 वांछित व 01 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया । (क) उ0नि0 श्री इमरान खान थाना भरतकूप तथा आरक्षी भास्कर शुक्ला द्वारा मु0अ0सं0 134/22 धारा 452/354 भादवि008 पोक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त दीपक पुत्र नत्थू नाई निवासी धौरही माफी थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया । (ख). उ0नि0 श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह थाना भरतकूप तथा उनके हमराही आरक्षी विकास यादव द्वारा परिवाद संख्या 64/18 धारा 452/354/323/504/506 भादवि0 3 ( 1 ) 10 एससी/एसटी एक्ट के वारण्टी अभियुक्त टू पुत्र स्वर्गीय कल्लू निवासी भारतपुर पहरा थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया। 

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर में घूम-घूम युवकों ने किया दिवारी नृत्य : बुदेलखंड के नृत्य की रही धूम, ढोलक की थाप पर थिरकते जिस्म के साथ लाठियों का अचूक वार

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर में घूम-घूम युवकों ने किया दिवारी नृत्य : बुदेलखंड के नृत्य की रही धूम, ढोलक की थाप पर थिरकते जिस्म के साथ लाठियों का अचूक वार चित्रकूट जिले के मानिकपुर हेला, निहि, बगदरी जैसे आधा दर्जन इलाके में दीपावली का त्योहार काफी रोमांचक होता है। यहां परंपरागत दिवारी नृत्य की धूम मची रहती है। जिसमें ढोलक की थाप पर थिरकते जिस्म के साथ लाठियों का अचूक वार करते हुए युद्ध कला को दर्शाने वाले नृत्य को देख कर लोग दांतों तले अंगुलियां दबाने पर मजबूर हो जाते हैं। दिवारी नृत्य करते युवाओं के पैंतरे देख कर ऐसा लगता है। मानो वह दीपावली मनाने नही बल्कि युद्ध का मैदान जीतने निकले हों। यह धनतेरस से लेकर भैयादूज तक गांव-गांव घूमते है। हांथों में लाठियां, रंगीन लेकर के ऊपर कमर में फूलों की झालर पैरों में घुँघरू बंधे जोश से भरे यह नौजवान बुन्देलखंडी नृत्य दिवारी खेलते हुए परंपरागत ढंग से दीपोत्सव मना रहे हैं। इस दिवारी नृत्य में लट्ठ कला का बेहतरीन नमूना पेश किया जाता है वीररस से भरे इस नृत...

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में 51 हजार दीपों से जगमगाया रामघाट : बनारस से आए भक्तों ने किया दीपदान, भजन गाए

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में 51 हजार दीपों से जगमगाया रामघाट : बनारस से आए भक्तों ने किया दीपदान, भजन गाए बनारस से धर्मनगरी आने वाले भक्त रामघाट पर खूब दीप दान करते हैं। 51 हजार दीपों से इस घाट को सजाया गया। दशकों से यहां भक्त मंदाकिनी किनारे दीप जलाकर अपनी आस्था का परिचय देते हैं। वाराणसी से इस बार 5 बसों में सवार होकर यात्री 5 दिनों के लिए चित्रकूट आए हैं। बुधवार को पूरे रामघाट को इन सैकड़ों बनारसी भक्तों ने दीपों से जगजगा दिया। मैहर भी जाएगी टीम 51 हजार दीपों से रामघाट का नजारा बड़ा ही सुंदर नजर आया। बनारसी भक्तों ने बताया कि पिछले कई दशकों से वह लोग काशी से चलकर चित्रकूट आते हैं। यहां दीपदान करते हैं। जगह-जगह मठ-मंदिरों में भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाता है। गुरुवार को यही भक्तों की टीम शाम को बूड़े हनुमानजी में भी भव्य दीपदान कार्यक्रम करेगी । इसके बाद टीम मैहर के लिए प्रस्थान करेगी।कई भक्त रहे मौजूद बनारस के इन भक्तों के दीपदान को देखने के लिए रामघाट में हजारों लोग जुटते हैं । दीपदान के समय ह...

जर्मनी की टीम ने मोटरसाइकिल से किया चित्रकूट भ्रमण: पौराणिक कलाकृतियों और पहाड़ों का किया दर्शन- अवलोकन, टल में 13 लोग रहे शामिल

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जर्मनी की टीम ने मोटरसाइकिल से किया चित्रकूट भ्रमण: पौराणिक कलाकृतियों और पहाड़ों का किया दर्शन- अवलोकन, टल में 13 लोग रहे शामिल चित्रकूट भगवान राम की पावन स्थली चित्रकूट में अमावस्या के मौके पर जर्मनी की मिस्टर हंस जो अपने 13 सदस्यीय टीम के साथ मोटर साईकल राजदूत से भारत भ्रमण करने निकले है। जिसके तहत आज उन्होंने चित्रकूट की पावन धरा पर आकर भगवान कामतानाथ के दर्शन किए। बातचीत में बताया कि हम आज भगवान राम के 14 वर्ष वनवास के निवास-स्थान चित्रकूट में पधारे हैं। हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि आज हम चित्रकूट की पावन धरा पर पहुंचे सके। यहां के सौंदर्य एवं पर्यावरणीय छटा को देखकर हम भाव विभोर हैं। टीम बोली- पौराणिक कलाकृतियों को देखना गौरव की बात हमें चित्रकूट बहुत ही सुंदर लगा जिसमें हनुमान धारा, सती अनसूया, रामघाट एवं कामतानाथ परिक्रमा प्रमुख है। इस प्रकार देखा जाए तो हमारे देश के ही नहीं अपितु सारी दुनिया के लोग हिंदुस्तान की पौराणिक कलाकृतियों एवं स्थलों को प्रमुखता से दे...

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट दर्शन करने आ रहे युवक की हादसे में मौत: भाई गंभीर रूप से घायल, आंखों में ट्रक की लाइट पड़ने से अनियंत्रित हुई बाइक

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट दर्शन करने आ रहे युवक की हादसे में मौत: भाई गंभीर रूप से घायल, आंखों में ट्रक की लाइट पड़ने से अनियंत्रित हुई बाइक चित्रकूट में परिवार के साथ बाइक से आ रहे युवक की हादसे में मौत हो गई। वहीं उसका चचेरा बड़ा भाई घायल हो गया है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना रैपुरा थाना क्षेत्र के भौंरी कस्बे में देर रात हुई। बताया गया कि मप्र के रीवा जिले के जनेह थाना अंतर्गत डोडकिया गांव के लालसाहब (18) पुत्र कमलाकर आरख अपने चचेरे भाई सूर्या (20) पुत्र रामनरेश और अन्य पारिवारीजनों के साथ बाइकों से धर्मनगरी दीपावली मेले में आ रहे थे। अचानक सामने से आ रहे ट्रक की लाइट आंखों में पड़ने से बाइक बेकाबू होकर फिसल गई। जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीछे से आ रहे चाचा उमेश ने पुलिस को सूचना दी। एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाते समय रास्ते में लालसाहब की मौत हो गई। वहीं घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। घटना से प...

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में पशुपालकों को किया जागरूक: पशुओं में फैल रही लंपी वायरस से बचाव की दी गई जानकारी

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में पशुपालकों को किया जागरूक: पशुओं में फैल रही लंपी वायरस से बचाव की दी गई जानकारी मऊ के चित्रकूट में बरगढ़ ग्राम बोझ में इंस्टीटूट फार सस्टेनेबुल लाइवलीहुड डेवलपमेन्ट की ओर से पशुपालकों को जागरूक किया गया। पशुओं में फैल रही लंपी वायरस से बचाव की जानकारी दी गई। वाएफ महिला साक्षरता केंद्र बरगढ़ की बैठक हुई। उप मुख्य पशु चिकत्सा अधिकारी ने लम्पी बायरस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विशेषज्ञ शान्ति मिश्रा ने आत्मनिर्भरता के महिलाओं को प्रेरित किया। उन्होंने स्वयं सहायता समूह पर विस्तार से चर्चा की। समूह लाभ, समूह गठन प्रक्रिया, समूह से होने वाले फायदे बताए । बैठक में आरपी शुक्ला जोनल अधिकारी ने पशु नस्ल सुधार, हरा चारा और बीमारियों के बारे में जानकारी दी। आरपी त्रिपाठी फील्ड कोआर्डिनेटर ने सीमेन के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि आधुनिक तकनीक के सीमेन का प्रयोग कर पशुपालकों को बढ़िया नस्ल के जानवर मिलेंगे। अन्ना जानवरों से भी निजात मिलेगी। सीमा सिंह ने महिलाओं में होने वा...

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट थाना कोतवाली कर्वी पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट थाना कोतवाली कर्वी पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया  श्रीमान पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अतुल शर्मा के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी एवं व्यव विक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी श्री अवधेश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में उ0नि0 श्री राधेश्याम सिंह तथा उनके हमराही द्वारा अभियुक्त सनी पटेल उर्फ अमित पटेल पुत्र राममिलन पटेल निवासी सिद्धपुर थाना कोतवाली कर्वी चित्रकूट को 01 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली कर्वी में धारा 8/20 एनडीपीएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। वरामदगी:01 किलो 100 ग्राम अवैध सूखा गांजा बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम 1.  उ0नि0 श्री राधेश्याम सिंह थाना कोतवाली कर्वी  2. आरक्षी जयनारायण पटेरिया 3. आरक्षी विनोद यादव

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर जीआरपी का मानवीय चेहरा आया सामने: गश्त में मिले 4 साल के बच्चे को खोजबीन के बाद चाइल्ड लाइन को सौंपा

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर जीआरपी का मानवीय चेहरा आया सामने: गश्त में मिले 4 साल के बच्चे को खोजबीन के बाद चाइल्ड लाइन को सौंपा चित्रकूट जनपद के मानिकपुर प्लेटफार्म नंबर 2 में जीआरपी पुलिस को गश्त के दौरान लगभग 4 वर्ष का अज्ञात बालक मिला है। जीआरपी पुलिस ने बालक को थाने ले जाने के बाद उससे पूछताछ की लेकिन बालक के द्वारा कोई जवाब ना देने पर बालक को जीआरपी पुलिस ने चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया है। बता दें कि 23 अक्टूबर को प्लेटफार्म नंबर 2 पर गश्त कर रहे जीआरपी पुलिस कर्मी इमरान ने प्लेटफार्म नंबर 2 पर गश्त के दौरान एक लगभग चार वर्ष के बच्चे को रोता पाया और पुलिस कर्मी द्वारा बच्चे के परिजनों की जांच पड़ताल की गई। घंटों मशक्कत करने और परिजनों के पता न चलने पर मामले की सूचना जीआरपी थाना मानिकपुर को दी गई। जीआरपी ने काफी देर तक की थी खोजबीन जिसके बाद मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस टीम द्वारा प्लेटफार्म से लगाकर परिसर तक बच्चे के परिजनों की खोजबीन जारी रखी गई। जहां बच्चे के परिजनों का पता न चलने ...

चित्रकूट अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के साथ रामघाट, परिक्रमा मार्ग एवं पार्किंग स्थलों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के साथ रामघाट, परिक्रमा मार्ग एवं पार्किंग स्थलों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया  आज दिनांक 23.10.2022 को श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री चक्रपाणि त्रिपाठी द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर श्री हर्ष पांडेय के साथ रामघाट, मत्यगजेन्द्रनाथ मंदिर, परिक्रमा मार्ग एवं पार्किंग स्थलों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।  महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान दुकानदारों से वार्ता कर परिक्रमा मार्ग में अतिक्रमण न करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं डियूटी में लगे पुलिस बल को चेक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।  महोदय द्वारा अमावस्या मेला के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं मेला में आने वाले वाहनों को चिन्हित पार्किग स्थलों में खड़ा कराने हेतु प्रभारी यातायात को निर्देश दिये गये ।    ...

सर्वर न होने से नहीं हो सका खाद का वितरण : मानिकपुर क्षेत्र के आधा दर्जन गांव वंचित, मौके पर जांच में पहुंचे एसडीएम

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट सर्वर न होने से नहीं हो सका खाद का वितरण : मानिकपुर क्षेत्र के आधा दर्जन गांव वंचित, मौके पर जांच में पहुंचे एसडीएम चित्रकूट जनपद के मानिकपुर क्षेत्र के साधन सहकारी समितियों में डीएपी खाद को लेकर किसान परेशान चल रहे है। करीब एक सप्ताह बाद शनिवार को कुछ सहकारी केंद्रों में डीएपी खाद की खेप तो पहुंची। लेकिन सर्वर न चलने के चलते किसान लंबी कतार लगाए खड़े थे। किसानों ने उपजिलाधिकारी को फोन के जरिये सूचना दी तत्काल मौके पर पहुंच कर किसानों की समस्याओं से रूबरू उपजिलाधिकारी प्रमेश कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंच किसानों से खतौनी और अन्य आवश्यक कागजात जमा करवा कर किसानों को खाद वितरित करने को सचिव को निर्देशित किया है। बतादे की मानिकपुर पाठा क्षेत्र के मारकुंडी, रामपुर कल्याणगढ़, मानिकपुर, ऊचाडीह, सरैया, ऐचवारा, भौरी, रैपुरा आदि साधन सहकारी समितियों में करीब एक सप्ताह से डीएपी खाद की किल्लत लगातार चल रही थी,वही आज शनिवार को डीएपी खाद की खेप तो केंद्रों में पहुँच गयी,लेकिन सर्वर की...

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट पुलिस अधीक्षक श्री अतुल शर्मा द्वारा थाना मानिकपुर में नवनिर्मित सभागार का विधि विधान से पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया उपस्थित समस्त को मिष्ठान वितरित कर मुंह मीठा कराया गया

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट पुलिस अधीक्षक श्री अतुल शर्मा द्वारा थाना मानिकपुर में नवनिर्मित सभागार का विधि विधान से पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया उपस्थित समस्त को मिष्ठान वितरित कर मुंह मीठा कराया गया ।  SDM मानिकपुर एवं SHO मानिकपुर, थाना क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्ति, ग्राम प्रधान उपस्थित रहे । 

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में तीर्थ यात्रियों से लूटपाट जारी: पर्यटन केंद्र गुप्त गोदावरी में गुफाओं के अंदर पूजा-पाठ करने के लिए चढ़ावा के लिए करते हैं जबरदस्ती

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में तीर्थ यात्रियों से लूटपाट जारी: पर्यटन केंद्र गुप्त गोदावरी में गुफाओं के अंदर पूजा-पाठ करने के लिए चढ़ावा के लिए करते हैं जबरदस्ती चित्रकूट नगर परिषद चित्रकूट द्वारा संचालित प्रमुख पर्यटन स्थल गुप्त गोदावरी में तीर्थ यात्रियों के साथ बदस्तूर लूटपाट का क्रम जारी है। अमेठी यूपी से चित्रकूट घूमने आए लगभग सौ तीर्थ यात्रियों, जिसमें आदमी औरत बच्चे बूढ़े सभी शामिल थे। बताया गया कि बीते दिन जब उनका पूरा ग्रुप गुप्त गोदावरी की गुफाओं का दर्शन करने गया तब वहां पर पहले प्रति व्यक्ति बीस बीस रुपए टिकट का ले लिया गया। इसके बाद गुफाओं के अंदर पहुंचने पर जगह-जगह बैठे पंडों द्वारा सभी से जबरजस्ती धमकी देकर सौ-सौ रुपए चढ़ावा चढ़ाया गया। रुपए न देने पर भगाने की दी धमकी रुपए न देने पर पंडो द्वारा गुफाओं से बाहर भगा देने की धमकी देते हुए कहा गया कि जब पैसे नहीं थे तब यहां क्या करने आए हो। गुप्त गोदावरी मे इस प्रकार की घटनाएं आएदिन घटित होती हैं। बावजूद इसके प्रशासन ऐसी घटनाओं पर लगाम लग...

चित्रकूट में डीएम ने बनकट का किया निरीक्षण: वाटर टैंक का काम बंद मिलने पर नाराज, एडीएम को जल्द शुरू कराने के दिए निर्देश

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में डीएम ने बनकट का किया निरीक्षण: वाटर टैंक का काम बंद मिलने पर नाराज, एडीएम को जल्द शुरू कराने के दिए निर्देश   चित्रकूट में डीएम अभिषेक आनन्द और सीडीओ अमृतपाल कौर ने शुक्रवार को कर्वी की ग्राम पंचायत बनकट का निरीक्षण किया। डीएम ने पंचायत भवन निर्माण, गांव की गलियों के निर्माण, नाली और इंटरलॉकिंग, सिल्ट केयर निर्माण,. रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग कार्य और सामुदायिक नाफेड आदि कार्यों के प्रस्तावों का जायजा लिया। उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता सत्येंद्र नाथ से कहा कि इस ग्राम पंचायत में जो निर्माण कार्य कराए जाने हैं, उसके प्रस्ताव का निरीक्षण करके अवगत कराएं। शेष बची जमीन पर कराएं बरात घर का निर्माण डीएम ने ग्राम प्रधान और सचिव को निर्देश दिए कि जिस शासकीय भूमि में पंचायत भवन का निर्माण कराया जाना है, उसमें जन सेवा केंद्र और दुकानों का प्रस्ताव बनाकर कराया जाए। शेष जमीन पर बरात घर का निर्माण कराएं। वहीं जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसी राम को तत्काल सामुदायिक शौचालय का...

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट एसडीएम ने खाद सुरक्षा टीम के साथ मारा छापा: तीन मावा व्यापारियों के भरे सैंपल, दिवाली पर्व को लेकर हो रही कार्रवाई

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट एसडीएम ने खाद सुरक्षा टीम के साथ मारा छापा: तीन मावा व्यापारियों के भरे सैंपल, दिवाली पर्व को लेकर हो रही कार्रवाई चित्रकूट के मानिकपुर कस्बे में दीपावली के त्योहार को देखते हुए उपजिलाधिकारी ने खाद्य विभाग की टीम के साथ कस्बे की मावा मंडी में छापेमारी की कार्रवाई की है। विभाग की अचानक कार्रवाई से मावा एवं मिष्ठान विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। करीब 3 दुकानों से मावा और मिठाइयों के नमूने लिए हैं। जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। कार्रवाई से पहले ही कुछ दुकानदार प्रतिष्ठानों को बंद कर फरार भी हो गए थे। वही खाद्य सुरक्षा की टीम से आए झंकार सिंह, सुमित पाण्डेय, लालजीत यादव ने बताया कि त्योहार के सीजन दीपावली को देखते हुए मिलावट खोरों के खिलाफ हम लोगों ने अभियान की शुरुआत की है। कस्बे की मावा मंडी मावा विक्रेताओं की दुकानों पर छापेमार कार्रवाई हमारे द्वारा की गई है, करीब तीन मावा व्यापारियों के सैंपल भी लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। मावा और मिष्ठान की दुकानो...

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट 02 अभियुक्तों के कब्जे से 36 अदद क्वार्टर देशी शराब बरामद

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट 02 अभियुक्तों के कब्जे से 36 अदद क्वार्टर देशी शराब बरामद श्रीमान पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अतुल शर्मा के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 02 अभियुक्तों को 36 अदद क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।  (i). थानाध्यक्ष रैपुरा श्री राकेश मौर्य तथा उनके हमराही आरक्षी आरक्षी हरगोविंद, आरक्षी बाबूलाल द्वारा गुंता बांध के पास से अभियुक्त वृजेश सोनकर पुत्र स्वर्गीय श्री सोनेलाल निवासी रैपुरा थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट को 20 क्वार्टर देशी शराब के गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना रैपुरा में मु0अ0सं0 183/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। (ii). थानाध्यक्ष मारकुण्डी श्री अनिल कुमार तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त सुखनन्दन मवासी पुत्र कामता प्रसाद निवासी पड़वनिया जागीर थाना नयागांव जनपद सतना म प्र ) को 16 अदद क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थान...

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट 02 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट 02 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार श्रीमान पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अतुल शर्मा के निर्देशन में बाँछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 02 बारण्टी अभियुक्तों को बहिलपुरवा  गिरफ्तार किया गया। (i). प्रभारी निरीक्षक थाना महिलपुरवा श्री गुलाब लोनकर के मार्गदर्शन में उ0नि0 श्री इगपाल सिंह तथा उनकी टीम द्वारा मु०अ०सं० 269/2015 धारा 498ए 364,376 भादवि0 के बारण्टी अभियुक्त कृष्ण कुमार उर्फ पप्पू पुत्र श्री गौरी शंकर निवासी ग्राम राजा ताला थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम: 1.30नि0 श्री जगपाल सिंह थाना महिलपुरबा 2. आरक्षी संदीप यादम (II). उ0नि0 श्री राधेश्याम सिंह थाना कोतवाली कर्मी तथा उनकी टीम द्वारा मु० असं० 1561/2010 धारा 147,148, 149,452,326,323,504506 भावसि0 के बारण्टी अभियुक्त महेन्द्र जाटन पुत्र छोटेलाल निवासी मणिकुंज तरीहा थाना कोतवाली कर्मी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया। गिर...

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आग पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए पुनः आभास महासंघ जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही आगे आकर जिलाधिकारी चित्रकूट को सौपा ज्ञापन

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आग पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए पुनः आभास महासंघ जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही आगे आकर जिलाधिकारी चित्रकूट को सौपा ज्ञापन आभास महासंघ द्वारा  12/09/2022 को ज्ञापन देने के बावजूद भी न्याय न मिलने पर आज दिनांक 19/10/202 को आभास महासंघ चित्रकूट के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही ने खाक ग्रहस्थियों को न्याय दिलाने के लिए जिलाधिकारी चित्रकूट से की मुलाकात । बताते चले कि बीते दिनों 29 अप्रैल 2022 को ग्राम पंचायत बसिला में लगभग 25 घर जलकर खाक हो गये थे, जिलाधिकारी एंव तमाम अधिकारियों के द्वारा मुवावजा व आवास के लिए आश्वासन दिया गया था ।  संबंधित अधिकारियों को कई बार ज्ञापन के माध्यम से सूचना देने पर भी आज तक ना आवास बने हैं और ना ही किसी प्रकार का कोई मुआवजा दिया गया है और लेखपाल द्वारा फर्जी रिपोर्ट लगाकर आग से जलकर खाक ग्रृहस्तियों को अपात्र घोषित किया गया है, जो कि वह लोग पात्र हैं कुछ लोगों को मुवावजा दिया गया था लेकिन अभी भी देवकुमार पुत्र शिवमोहन, ह...

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट 03 वाँछित/वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट 03 वाँछित/वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार श्रीमान पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अतुल शर्मा के निर्देशन में वाँछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 01 वाँछित व 02 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। (i). चौकी प्रभारी सीतापुर श्री प्रवीण कुमार सिंह तथा उनकी टीम द्वारा मु०अ०सं० 434/2022 धारा 342,323,504,506,427 भादवि के वाँछित अभियुक्त वेदप्रकाश पाण्डेय पुत्र शिव मोहन पाण्डेय निवासी लुढ़वारापुरवा छपरामाफी सीतापुर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तारी करने वाली टीम: 1. चौकी प्रभारी सीतापुर श्री प्रवीण कुमार सिंह 2. आरक्षी शिवम गुप्ता चौकी प्रभारी गनीवा श्री जनार्दन प्रताप सिंह तथा उनकी टीम द्वारा मु0अ0सं0 61/2012 धारा 323/504/506 भादवि0 के वारण्टी अभियुक्त गोविन्द पटेल पुत्र छेदीलाल (2) छेदीलाल पुत्र भोलानाथ निवासीगण कंधवनिया थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम: 1...

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट चौकी सीतापुर पुलिस ने 01 अभियुक्त को 35 अदद क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट चौकी सीतापुर पुलिस ने 01 अभियुक्त को 35 अदद क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया श्रीमान पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अतुल शर्मा के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण एवं विक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी चौकी सीतापुर श्री प्रवीण सिंह व उनकी टीम द्वारा अभियुक्त राजा निषाद पुत्र वसंता निवासी कटरागूदर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को 35 अदद क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में धारा 60 आवकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम  (1). प्रभारी चौकी सीतापुर श्री प्रवीण सिंह (2). आरक्षी कुलदीप द्विवेदी (3). आरक्षी अभिषेक यादव

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में डीएम ने सुनीं फिरयादियों की शिकायतें: 25 में से सिर्फ 3 का निस्तारण, समाधान के लिए 1 सप्ताह का दिया अल्टीमेटम

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में डीएम ने सुनीं फिरयादियों की शिकायतें: 25 में से सिर्फ 3 का निस्तारण, समाधान के लिए 1 सप्ताह का दिया अल्टीमेटम चित्रकूट डीएम अभिषेक आनंद ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा में आए फरियादियों की समस्या सुनीं। सोमवार सुबह 10:00 बजे से फरियादियों का कलेक्ट्रेट सभागार में तांता लग गया। इस दौरान भूमि संबंधी सबसे ज्यादा समस्याएं डीएम के सामने फरियादियों ने रखीं। डीएम अभिषेक आनंद ने फरियादियों की समस्या सुनकर संबंधित अधिकारियों को समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान कुल 25 शिकायतें आईं। तीन समस्याओं का मौके पर डीएम ने निस्तारण करा दिया। शेष 22 समस्याओं को संबंधित विभाग को भेजकर निस्तारण के निर्देश दिए। चित्रकूट में डीएम ने फिरयादियों की शिकायतें सुन निस्तारण के निर्देश दिए भूमि संबंधी शिकायतें मौके पर जाकर निस्तारित करें डीएम ने कहा कि समस्याओं का निस्तारण 1 सप्ताह के अंदर संबंधित विभाग के अधिकारी करा लें। भूमि संबंधित मामलों में डीएम ने कहा कि लेखपाल कानूनगो पुलिस बल के साथ ज...

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट ट्राफिक चौराहे का नाम अम्बेडकर चौक हो इस मांग को लेकर सरदार सेना ने जिलाधिकारी चित्रकूट को ज्ञापन दिया गया

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट ट्राफिक चौराहे का नाम अम्बेडकर चौक हो इस मांग को लेकर सरदार सेना ने जिलाधिकारी चित्रकूट को ज्ञापन दिया गया आज दिनांक 17/10/2022 को सरदार सेना युवा मोर्चा चित्रकूट युनिट के जिलाध्यक्ष संजय सिंह पटेल के नेतृत्व में कर्वी नगर स्थित ट्राफिक चौराहे में संविधान निर्माता डा0 भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थापित कर चौराहे का नाम "अम्बेडकर चौक" हो इस मांग को लेकर सरदार सेना ने जिलाधिकारी चित्रकूट को ज्ञापन दिया गया. संगठन के युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह पटेल ने बताया कि जनपद चित्रकूट में करोड़ों शोषित पीड़ित वंचित समाज के मसीहा संविधान निर्माता डा0 भीम राव अम्बेडकर जी को मानने वाले लोग रहते हैं लेकिन आज तक प्रमुख मार्गों में जनपद में कहीं भी अम्बेडकर जी को प्रतिमा नहीं लगी है और न ही उनके नाम से कोई चौराहा बना है  इसलिए सामाजिक स्थिति को देखते हुए ट्राफिक चौराहे का नाम अम्बेडकर चौक किया जाए  इस मौके पर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह प...

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट महिला चौकी पुलिस टीम द्वारा पति-पत्नी के आपसी विवाद के समाप्त कराते हुए परिवार को टूटने से बचाया

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट महिला चौकी पुलिस टीम द्वारा पति-पत्नी के आपसी विवाद के समाप्त कराते हुए परिवार को टूटने से बचाया आपसी मतभेद/विवाद को भूल पति-पत्नी एक दूजे के साथ खुशी-खुशी रहने को हुए तैयार श्रीमान पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अतुल शर्मा के निर्देशन में सामाजिक रिश्तों को बचाने हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में प्रभारी महिला चौकी मऊ उ0नि0 श्रीमती रामकुमारी तथा उनकी टीम द्वारा पति-पत्नी के आपसी झगड़े को समाप्त कराकर दम्पत्ति जोड़े में सुलह कराते हुये शादी के अटूट बन्धन को टूटने से बचाया। आवेदिका श्रीमती मनीषा देवी पत्नी राममिलन निवासी नीबीं थाना मऊ जनपद चित्रकूट द्वारा अपने पति राममिलन पर मारपीट करने, झगड़ा करने के सम्बन्ध में महिला चौकी मऊ में प्रार्थना पत्र दिया गया । प्राप्त प्रार्थना पत्र पर प्रभारी महिला चौकी मऊ उ0नि0 श्रीमती रामकुमारी एवं उनकी टीम द्वारा शिकायतकर्ता महिला की शिकायतों को विस्तारपूर्वक सुनकर समझकर, द्वितीय पक्ष से सम्पर्क करके उन्हें महिला पुलिस चौकी मऊ बुलाया गया त...

मऊ में किसान पंचायत का आयोजन: जंगली जानवरों से बर्बाद हो रही फसल, किसान परेशान; मुआवजे की मांग

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मऊ में किसान पंचायत का आयोजन: जंगली जानवरों से बर्बाद हो रही फसल, किसान परेशान; मुआवजे की मांग चित्रकूट की मऊ तहसील परिसर में आज को किसान पंचायत का आयोजन किया गया। मऊ में भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष नीलकंठ द्विवेदी ने अध्यक्षता की। बाद में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिए गए। राजकिशोर सिंह ने बताया कि इलाके के दर्जनों गांवों प्रसिद्धपुर बछरन गनीवा चनहट अर्जुनपुर रमपुरिया गढ़धुपुर सिकरिया तौरा जमहिल में किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच रहे हैं। जंगली जानवरों का आतंक है। इन जानवरों को संरक्षित नही किया गया तो किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएगा। सिल्ट की सफाई की कराने की मांग जिला महामंत्री अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि बरद्वारा साधन सहकारी समिति को पुनर्जीवित करते हुए खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। रवि की फसल के मद्देनजर नहरों की सिल्ट सफाई कराने की मांग भी उठी। ब्लॉक अध्यक्ष जसवंत सिंह ने ग्राम पंचायतों में जल निकासी की समस्या बताई। युवा विंग जिलाध्यक्ष तीरथ सिंह फौ...