चित्रकूट में 12 नवंबर को लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत: जिला जज ने की बैठक; ज्यादा से ज्यादा मुकदमों के निस्तारण के आदेश दिए

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में 12 नवंबर को लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत: जिला जज ने की बैठक; ज्यादा से ज्यादा मुकदमों के निस्तारण के आदेश दिए

चित्रकूट राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर आगामी 12 नवंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत लगने वाला है। इसके सफल आयोजन को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश विष्णु कुमार शर्मा ने पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। इसमें उन्होंने अधिक से अधिक वाद निस्तारण के लिए प्रयास करने पर जोर दिया। न्यायालय परिसर में हुई बैठक में जनपद न्यायधीश ने बताया कि 12 नवंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। जिसमें सुलह समझौते के आधार पर मुकदमों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि न्यायालयों के
पीठासीन अधिकारी संबंधित वादकारियों को नोटिस एवं सम्मन भेजे जाएं। लोक अदालत के प्रचार प्रसार को कहा साथ ही नोटिस और समन पुलिस टीम के जरिए समय से तामील कराने के निर्देश अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी को दिए। कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। आयोजन के समय कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा न्यायालय परिसर में समुचित इंतजाम किए
जाएं। बैठक का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव पूर्णकालिक सचिव विदुषी मेहा ने किया। इस मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, उप जिलाधिकारी सदर राज बहादुर, जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी श्याम सुंदर मिश्रा आदि आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जिलाधिकारी ने विश्व मानसिक दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर किया गया

चित्रकूट में सीएम ने वन महोत्सव शुरू किया: 11 सौ करोड़ के नए प्रोजेक्ट भी सौंपे, बोले- हर घर को मिलेगा शुद्ध पानी

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आर्यावर्त बैंक का स्थापना दिवस समारोह सीतापुर शाखा सभागार में धूमधाम से मनाया गया