डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में 51 हजार दीपों से जगमगाया रामघाट : बनारस से आए भक्तों ने किया दीपदान, भजन गाए
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में 51 हजार दीपों से जगमगाया रामघाट : बनारस से आए भक्तों ने किया दीपदान, भजन गाए
बनारस से धर्मनगरी आने वाले भक्त रामघाट पर खूब दीप दान करते हैं। 51 हजार दीपों से इस घाट को सजाया गया। दशकों से यहां भक्त मंदाकिनी किनारे दीप जलाकर अपनी आस्था का परिचय देते हैं। वाराणसी से इस बार 5 बसों में सवार होकर यात्री 5 दिनों के लिए चित्रकूट आए हैं। बुधवार को पूरे रामघाट को इन सैकड़ों बनारसी भक्तों ने दीपों से जगजगा दिया।
मैहर भी जाएगी टीम 51 हजार दीपों से रामघाट का नजारा बड़ा ही सुंदर नजर आया। बनारसी भक्तों ने बताया कि पिछले कई दशकों से वह लोग काशी से चलकर चित्रकूट आते हैं। यहां दीपदान करते हैं। जगह-जगह मठ-मंदिरों में भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाता है। गुरुवार को यही भक्तों की टीम शाम को बूड़े हनुमानजी में भी भव्य दीपदान कार्यक्रम करेगी । इसके बाद टीम मैहर के लिए प्रस्थान करेगी।कई भक्त रहे मौजूद बनारस के इन भक्तों के दीपदान को देखने के लिए रामघाट में हजारों लोग जुटते हैं । दीपदान के समय ही रामघाट में भजन गाए गए। पूरे भक्तिभाव और आस्था से लबरेज इन भक्तों की टोली लोगों को आकर्षित करती है। इस मौके पर बनारस के पुरुषोत्तम यादव, कुट्टू शर्मा, रमेश यादव, अमरनाथ शर्मा, डब्लू मिश्रा, नंदलाल यादव, महेंद्र यादव, जगदीश यादव, हरिहर बाबा, रामसूरत यादव समेत कई सारे भक्त मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment