डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आग पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए पुनः आभास महासंघ जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही आगे आकर जिलाधिकारी चित्रकूट को सौपा ज्ञापन
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आग पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए पुनः आभास महासंघ जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही आगे आकर जिलाधिकारी चित्रकूट को सौपा ज्ञापन
आभास महासंघ द्वारा 12/09/2022 को ज्ञापन देने के बावजूद भी न्याय न मिलने पर आज दिनांक 19/10/202 को आभास महासंघ चित्रकूट के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही ने खाक ग्रहस्थियों को न्याय दिलाने के लिए जिलाधिकारी चित्रकूट से की मुलाकात । बताते चले कि बीते दिनों 29 अप्रैल 2022 को ग्राम पंचायत बसिला में लगभग 25 घर जलकर खाक हो गये थे, जिलाधिकारी एंव तमाम अधिकारियों के द्वारा मुवावजा व आवास के लिए आश्वासन दिया गया था ।
संबंधित अधिकारियों को कई बार ज्ञापन के माध्यम से सूचना देने पर भी आज तक ना आवास बने हैं और ना ही किसी प्रकार का कोई मुआवजा दिया गया है और लेखपाल द्वारा फर्जी रिपोर्ट लगाकर आग से जलकर खाक ग्रृहस्तियों को अपात्र घोषित किया गया है, जो कि वह लोग पात्र हैं कुछ लोगों को मुवावजा दिया गया था लेकिन अभी भी देवकुमार पुत्र शिवमोहन, हेमराज पुत्र दादूलाल, बोधन यादव पुत्र बाबूलाल, रामभुलानी पुत्र कुशल, देशराज पुत्र कुशल, रामलखन पुत्र शिवरतन, केतकी पुत्र भैयालाल, बच्चीलाल पुत्र प्रीतम, रामराज पुत्र दादूलाल अरविंद कुमार पुत्र जागेश्वर इत्यादि लोगों को कोई मुआवजा नहीं प्राप्त हुआ है ।10 दिनों के अंदर मुवावजा न मिलने पर अनशन करने की बात रखी गई ।
Comments
Post a Comment