डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट 02 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट 02 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अतुल शर्मा के निर्देशन में बाँछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 02 बारण्टी अभियुक्तों को बहिलपुरवा गिरफ्तार किया गया।
(i). प्रभारी निरीक्षक थाना महिलपुरवा श्री गुलाब लोनकर के मार्गदर्शन में उ0नि0 श्री इगपाल सिंह तथा उनकी टीम द्वारा मु०अ०सं० 269/2015 धारा 498ए 364,376 भादवि0 के बारण्टी अभियुक्त कृष्ण कुमार उर्फ पप्पू पुत्र श्री गौरी शंकर निवासी ग्राम राजा ताला थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम: 1.30नि0 श्री जगपाल सिंह थाना महिलपुरबा 2. आरक्षी संदीप यादम
(II). उ0नि0 श्री राधेश्याम सिंह थाना कोतवाली कर्मी तथा उनकी टीम द्वारा मु० असं० 1561/2010 धारा 147,148, 149,452,326,323,504506 भावसि0 के बारण्टी अभियुक्त महेन्द्र जाटन पुत्र छोटेलाल निवासी मणिकुंज तरीहा थाना कोतवाली कर्मी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया। गिरमारी करने वाली टीम:1. उ0नि0 श्री राधेश्याम सिंह थाना कोतवाली कथ
2. आरक्षी आकाश कुमार
Comments
Post a Comment