डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट एसडीएम ने खाद सुरक्षा टीम के साथ मारा छापा: तीन मावा व्यापारियों के भरे सैंपल, दिवाली पर्व को लेकर हो रही कार्रवाई

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट एसडीएम ने खाद सुरक्षा टीम के साथ मारा छापा: तीन मावा व्यापारियों के भरे सैंपल, दिवाली पर्व को लेकर हो रही कार्रवाई

चित्रकूट के मानिकपुर कस्बे में दीपावली के त्योहार को देखते हुए उपजिलाधिकारी ने खाद्य विभाग की टीम के साथ कस्बे की मावा मंडी में छापेमारी की कार्रवाई की है। विभाग की अचानक कार्रवाई से मावा एवं मिष्ठान विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। करीब 3 दुकानों से मावा और मिठाइयों के नमूने लिए हैं। जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। कार्रवाई से पहले ही कुछ दुकानदार प्रतिष्ठानों को बंद कर फरार भी हो गए थे। वही खाद्य सुरक्षा की टीम से आए झंकार सिंह, सुमित पाण्डेय, लालजीत यादव ने बताया कि त्योहार के सीजन दीपावली को देखते हुए मिलावट खोरों के खिलाफ हम लोगों ने अभियान की शुरुआत की है। कस्बे की मावा मंडी मावा विक्रेताओं की दुकानों पर छापेमार कार्रवाई हमारे द्वारा की गई है, करीब तीन मावा व्यापारियों के सैंपल भी लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। मावा और मिष्ठान की दुकानों पर मारा गया छापा।

 मिष्ठान विक्रेताओं में हड़कंप सैंपल में गड़बड़ी पाए जाने पर दोषी व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर, खाद्य सुरक्षा विभाग की अचानक कार्रवाई से केस के मावा, मिष्ठान विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है। वहीं उपजिलाधिकारी मानिकपुर प्रमेश कुमार
श्रीवास्तव का कहना है, की आज हमारे द्वारा आने वाले दिवाली पर्व को देखते हुए सुबह से ही खाद सुरक्षा टीम के साथ कस्बे के मावा मंडी मिस्ठानो में छापेमारी की जा रही है । खोवा व्यापारियों के सैंपल भरे गए। तीन खोवा व्यापारियों के लिए गए सैंपल छापेमारी में आज हमारे द्वारा तीन खोवा व्यापारियों के सैंपल भरे गए हैं। इस कार्रवाई का उद्देश्य है कि कोई भी त्योहार को देखते हुए मिलावटी खाद सामग्री ना
बेच पाए, यह अभियान हमारा लगातार जारी रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

जिलाधिकारी ने विश्व मानसिक दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर किया गया

चित्रकूट में सीएम ने वन महोत्सव शुरू किया: 11 सौ करोड़ के नए प्रोजेक्ट भी सौंपे, बोले- हर घर को मिलेगा शुद्ध पानी

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आर्यावर्त बैंक का स्थापना दिवस समारोह सीतापुर शाखा सभागार में धूमधाम से मनाया गया