सर्वर न होने से नहीं हो सका खाद का वितरण : मानिकपुर क्षेत्र के आधा दर्जन गांव वंचित, मौके पर जांच में पहुंचे एसडीएम
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट सर्वर न होने से नहीं हो सका खाद का वितरण : मानिकपुर क्षेत्र के आधा दर्जन गांव वंचित, मौके पर जांच में पहुंचे एसडीएम
चित्रकूट जनपद के मानिकपुर क्षेत्र के साधन सहकारी समितियों में डीएपी खाद को लेकर किसान परेशान चल रहे है। करीब एक सप्ताह बाद शनिवार को कुछ सहकारी केंद्रों में डीएपी खाद की खेप तो पहुंची। लेकिन सर्वर न चलने के चलते किसान लंबी कतार लगाए खड़े थे। किसानों ने उपजिलाधिकारी को फोन के जरिये सूचना दी तत्काल मौके पर पहुंच कर किसानों की समस्याओं से रूबरू उपजिलाधिकारी प्रमेश कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंच किसानों से खतौनी और अन्य आवश्यक कागजात जमा करवा कर किसानों को खाद वितरित करने को सचिव को निर्देशित किया है। बतादे की मानिकपुर पाठा क्षेत्र के मारकुंडी, रामपुर कल्याणगढ़, मानिकपुर, ऊचाडीह, सरैया, ऐचवारा, भौरी, रैपुरा आदि साधन सहकारी समितियों में करीब एक सप्ताह से डीएपी खाद की किल्लत लगातार चल रही थी,वही आज शनिवार को डीएपी खाद की खेप तो केंद्रों में पहुँच गयी,लेकिन सर्वर की समस्या के चलते वितरण कार्य नही चल पा रहा था, उपजिलाधिकारी प्रमेश कुमार श्रीवास्तव मानिकपुर साधन सहकारी समिति में पहुँच कर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया।
लगभग आधा दर्जन साधन सहकारी समिति का निरीक्षण किया वही उप जिलाधिकारी मानिकपुर प्रमेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मेरे द्वारा लगभग आधा दर्जन साधन सहकारी समिति का निरीक्षण किया गया। आज सर्वर ना होने कारण खाद का वितरण नहीं हो पा रहा है। हमारे द्वारा केंद्र के सचिव को निर्देश दिया गया है कि सर्वर आते ही वह खाद वितरण का कार्य शुरू कर देंगे।
Comments
Post a Comment