Posts

Showing posts from April, 2021

चैत्र नवरात्र की नवमी को देवी साधको ने गाजेबाजे के साथ जवारा, कलश उठाया। मंदिरो में हवन पूजन हुए। इस दौरान कोविड नियमों का पालन किया गया।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट चैत्र नवरात्र की नवमी को देवी साधको ने गाजेबाजे के साथ जवारा, कलश उठाया। मंदिरो में हवन पूजन हुए। इस दौरान कोविड नियमों का पालन किया गया।  सुरक्षा व्यवस्था को पुलिस तैनात रही बुधवार को जनपद समेत कस्बों के विभिन्न सिद्धपीठ देवी मंदिरो में नवरात्र की नवमी मनाई गई। मां सिद्धिदात्री की आराधना हुई। देवी साधकों ने घरो में रखे कलश व बोए जवारों को गाजेबाजे के साथ उठाकर नदियों में विसर्जन किया। इस दौरान उमाह धुन में थिरकते हुए विधिविधान से पूजन किया। मंदिरो में हवन पूजन हुए। इस बार भी कोविड महामारी के चलते खास उत्साह नहीं दिखा। कुछेक उपासको ने ही कोविड नियमों का पालन करते हुए पूजापाठ व जवारों का विसर्जन किया। महिलाओ ने देवी मां को विभिन्न प्रकार के पकवानों के प्रसाद अर्पित किए। कोरोना से निजात दिलाने की प्रार्थना की।

एसपी अंकित मित्तल ने रात्रि में कस्बा भरतकूप में आकस्मिक चेकिंग कर बिना मास्क एवं कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले 15 व्यक्तियों का चालान कराया है

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट भरतकूप एसपी अंकित मित्तल ने रात्रि में कस्बा भरतकूप में आकस्मिक चेकिंग कर बिना मास्क एवं कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले 15 व्यक्तियों का चालान कराया है  पुलिस अधीक्षक ने रात्रि कफ्र्यू के दृष्टिगत कस्बा भरतकूप में आकस्मिक जांच की। इस दौरान बिना मास्क चलने वाले लोगों के चालान किये गये। वाहनों की जांच कराकर बिना हेलमेट वालों के चालान कराए। सभी से अपील की गयी कि शासन के निर्धारित रात्रि कर्फ्यू का पालन करें। अनावश्यक घरों से न निकलें। सभी लोग सुरक्षित रहें। प्रभारी निरीक्षक भरतकूप संजय उपाध्याय को रात्रि कफ्र्यू का पूर्णतः पालन कराने को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कोई भी पुलिस कर्मी बिना मास्क के ड्यूटी न करें। दो गज दूरी बनाकर रखें। कस्बे में मास्क न लगाने एवं कोविड नियमों का पालन न करनें वाले 15 व्यक्तियों से 11500 रुपए समन शुक्ल, 6 वाहनों से 36000 रुपए ई-चालान, बिना कागजात के 2 वाहनों को सीज, 2 वाहनों का कागजों में चालान किया गया।

नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनीतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ, हज मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज से पूरे प्रदेश में शुरू किए गए सेवा ही संगठन अभियान के तहत कोविड हेल्पलाइन को लेकर प्रभारी जनपद के पार्टी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल बैठक की।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनीतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ, हज मंत्री व जनपद के प्रभारी  मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज से पूरे प्रदेश में शुरू किए गए सेवा ही संगठन अभियान के तहत कोविड हेल्पलाइन को लेकर प्रभारी जनपद के पार्टी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल बैठक की। जिसमें लगातार बढ़ रहे संक्रमण के खतरे को देखते हुए लोगों की मदद करने और सरकार की मुहैया कराई जा रही सुविधाएं लोगों तक पहुंचाने में आ रही बाधाओं को दूर करने पर चर्चा की गई वर्चुअल वार्ता में लोक निर्माण राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, अशोक जाटव के साथ ही अन्य पदाधिकारी शामिल रहे। मंत्री नन्दी ने कहा कि हर विषम परिस्थिति में सेवा ही संगठन का आधार है। जिसमें पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हमेशा बढ़चढ़ कर आगे रहते हैं और लोगों की मदद करते हैं। हेल्प लाइन नंबर को लेकर मंत्री नन्द...

पंचायत चुनाव के दौरान बगलई गांव के कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट पंचायत चुनाव के दौरान बगलई गांव के कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया।  इसकी जानकारी होने पर सपा के पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल अपने समर्थकों के साथ शिवरामपुर चैकी पहुंचे और पुलिस पर बेवजह लोगों को पकडने का आरोप लगाया। सभी को छोडने की मांग की, लेकिन पुलिस ने किसी को नहीं छोडा। जिससे नाराज पूर्व विधायक चैकी परिसर में ही धरने पर बैठ गए।देर रात को ही चैकी पुलिस टीम ने पूर्व विधायक को समझाकर ग्रामीणों को छोडने की बात कही। जिससे कुछ ही देर में उन्होंने धरना खत्म कर दिया। बगलई गांव में दो पक्षों के बीच कहासुनी की सूचना पर शिवरामपुर चैकी पुलिस टीम पहुंची थी। चैकी प्रभारी अजय जायसवाल ने बताया कि कुछ लोगो के बीच कहासुनी के बाद दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। जिस पर नौ लोगों को पुलिस पकडकर चैकी लाई थी। इसकी जानकारी होने पर सोमवार को मतदान खत्म होने के बाद सपा के पूर्व विधायक वीर सिंह गांव पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि जिन ग्रामीणों को पुलिस ने पकडा है वह ...

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने मंगलवार को खोह स्थित कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

Image
 डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने मंगलवार को खोह स्थित कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया उन्होंने अस्पताल में कर्मचारियों से बातचीत की। सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। खान-पान एवं दवाओं की जानकारी की। इसके उपरांत वहां से आरके सिंह हॉस्पिटल रगौली का निरीक्षण किया। इसके बाद कर्वी मंडी कार्यालय जाकर उन्होंने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के लिए अतिरिक्त हॉस्पिटल की तैयारी का जायजा लिया। वहां पर बने भवन में उन्होंने 100 बेड कोविड-19 हॉस्पिटल की व्यवस्था करने का निर्देश सदर एसडीएम रामप्रकाश को दिए। कहा कि 10 दिनो के अंदर तैयारियां पूर्ण करें। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इम्तियाज अहमद आदि उपस्थित रहे।

बांदा बांदा- सीओ सिटी राकेश सिंह और SDM सदर ने शहर की बाजार कराई बंद

Image
 डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट बांदा बांदा- सीओ सिटी राकेश सिंह और SDM सदर ने शहर की बाजार कराई बंद 35 घंटे साप्ताहिक बंदी को लेकर सड़को पर उतरी पुलिस और प्रशासनिक अमला बाजारों मे छाया सन्नाटा, शहर कोतवाल माइक लगाकर लोगो से साप्ताहिक बंदी को फसल बनाने की कर रहे अपील

चित्रकूट जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने चुनाव डियूटी में लगे अधिकारियों को पढ़ाया कर्तव्य का पाठ

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने चुनाव डियूटी में लगे अधिकारियों को पढ़ाया कर्तव्य का पाठ  शनिवार को जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की अध्यक्षता में रामायण मेंला परिसर सीतापुर में चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी और कर्मचारियों की ब्रीफिंग की गयी। इस दौरान सभी को कोरोना से सम्बन्धित गाइडलाइन का पालन करते हुए वोटिंग करवाने के लिए निर्देशित किया गया।साथ ही सभी को मास्क लगाने और अपने पास सैनिटाइजर रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि वोटिंग लगातार करवाएं बीच में ब्रेक न करें। जिसका वोटर लिस्ट में नाम न हो उसको बूछ के अन्दर न जाने दें। यदि कोई वोटर कोरोना पॉजिटिव है तो उसका वोट अंत में पीपीई किट पहनाकर डलवाए।  ब्रीफिंग में उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को सतर्कता के साथ डियूटी करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही कहा कि ड्यूटी के दौरान दंगा नियंत्रण उपकरण साथ रखें। किसी भी प्रकार के बबाल के अंदेशे पर तत्काल की सम्...

चित्रकूट जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल चित्रकूट द्वारा कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत कोतवाली कर्वी में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों एवं व्यापारीबंधुओं के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल चित्रकूट द्वारा कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत कोतवाली कर्वी में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों एवं व्यापारीबंधुओं के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी।  जिलाधिकारी ने व्यापारियों से कहा कि दुकान खोलने का समय निश्चित किया जाए जिस दिन बंदी हो उस दिन पूरी बंदी कराई जाए यह बीमारी खतरनाक है इससे बचना बहुत जरूरी है। पिछले वर्ष की तरह पालन कराया जाए कहा कि 10 बजे के पहले नगर पालिका द्वारा दुकानों को बाहर से सेनेटाइज किया जाएगा दुकानदार अपनी दुकानों के अंदर सैनेटाइज करेंगे यह भी कहा कि एक माहोल बनाकर अगर हम बाजार व्यवस्था कायम करेंगे तो लोग पालन अवश्यकरेंगे । शादी विवाह का समय है, इसके साथ ही साथ रमजान का भी त्यौहार पड़ रहा है जिसमें लोग दुकानों पर सामग्री की खरीदारी करेंगे संक्रमण को  देखते हुए बाजार कैसे खोलें उसी के अनुसार कार्यों को संपादित करें तभी इस बीमारी से बच सकते हैं कहां की सबसे अधिक बीमारी नगर क...

चित्रकूट पुलिस द्वारा विभिन्न ग्रामों में जनचौपाल कर लोगों को जागरूक किया एवं आचार संहिता का पूर्णतः पालन करने हेतु बताया

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट पुलिस द्वारा विभिन्न ग्रामों में जनचौपाल कर लोगों को जागरूक किया एवं आचार संहिता का पूर्णतः पालन करने हेतु बताया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत दिनाँक-15.04.2021 को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में संजय उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक भरतकूप द्वारा थाना भरतकूप अन्तर्गत ग्राम टिटिहरा में, सुशीलचन्द्र शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना रैपुरा द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम चर, बसिला, कुई अकबरिया, गढ़वारा में एवं राधाकृष्ण तिवारी चौकी प्रभारी गनीवा द्वारा ग्राम गौहानी कलां एवं हरदौली में प्रत्याशियों एवं जनता के लोगों के साथ चौपाल की गयी.  चौपाल के दौरान सभी प्रत्याशियों से आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः पालन करने हेतु बताते हुए मतदाताओं को किसी प्रकार का लोभप्रलोभन न देने, शराब, रुपया आदि का वितरण न करने के बारे में हिदायत दी गयी. मतदान व मतगणना के समय किसी के साथ कोई विवाद, धमकी तथा विजय जुलूस न निकालने हेतु हिदायत दी गयी . बिना किसी भेदभाव एवं स्वतंत्ररूप से वोट...

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत चित्रकूट पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन सुभाषचन्द्र चौरसिया प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकरपुर के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट रामनगर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत चित्रकूट पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन सुभाषचन्द्र चौरसिया प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकरपुर के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा  ग्राम गोबरहाई एवं निही में तथा सुशीलचन्द्र शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना रैपुरा के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा ग्राम रामनगर, खजुराह खुर्द, खजुरिहा कलां, कपूरी, नोनमई एवं चहेटा में भ्रमण कर एरिया डोमिनेशन व फ्लैग मार्च किया ।  फ्लैग मार्च के दौरान सभी प्रत्याशियों से आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः पालन करने हेतु बताते हुए मतदाताओं को किसी प्रकार का लोभ-प्रलोभन न देने, शराब, रुपया आदि का वितरण न करने के बारे में हिदायत दी गयी जनता से निर्भीक होकर बिना किसी के दबाव के स्वतंत्र रूप से मतदान करने हेतु बताया किसी भी प्रकार के अवैध कार्यों की सूचना पुलिस को अवश्य दे ।  अवैध शराब का सेवन न करने की अपील की तथा आचार संहिता का पालन करने हेतु बताया । कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के...

चित्रकूट जिला मजिस्ट्रेट शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बताया कि कोविड-19 कोरोनावायरस से बचाव तथा रोकथाम हेतु

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिला मजिस्ट्रेट शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बताया कि कोविड-19 कोरोनावायरस से बचाव तथा रोकथाम हेतु जनपद में शहरी, ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी, होटल, रेस्टोरेंट तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानइत्यादि को खोलने एवं बंद किए जाने के संबंध में उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम की धारा 8 (2) एवं उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान नियमावली 1963 के नियम (6)के अंतर्गत जनपद चित्रकूट में क्षेत्रवार साप्ताहिक बंदी वर्ष2021 निश्चित की गई है जिसमें कर्वी नगर कस्बा नगर पालिका परिषद में स्थित दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान स्वीकृत बंदी दिवस गुरुवार, मानिकपुर टाउन एरिया क्षेत्र में स्थित दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान स्वीकृत बंदी दिवस सोमवार, राजापुर टाउन एरिया क्षेत्र में स्थित दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान स्वीकृत बंदी दिवस शुक्रवार एवं सीतापुर टाउन  एरिया क्षेत्र में स्थित दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान स्वीकृति दिवस मंगलवार को बंद रहेगी। राज्य सरकार के आदेश अनुसार उपर्युक्...

मिशन शक्ति के तहत एण्टी रोमियो टीमों द्वारा विभिन्न मंदिरों, ग्रामों एवं सार्वजनिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों में भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मिशन शक्ति के तहत एण्टी रोमियो टीमों द्वारा विभिन्न मंदिरों, ग्रामों एवं सार्वजनिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों में भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया .उ0प्र0 शासन द्वारा नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालंबन, महिला कल्याण एवं बाल विकास के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में दिनांक 14.04.2021 को महिला थाना एंटी रोमियों टीम द्वारा कर्वी क्षेत्र के विभिन्न मंदिर काली माता मंदिर, दुर्गा मंदिर, संतोषी माता मंदिर में भ्रमण कर श्रद्धालुओं को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखने हेतु जागरूक किया,  एण्टी रोमियो टीम थाना मऊ द्वारा आनन्दी माता मंदिर में, एंटी रोमियो टीम थाना भरतकूप द्वारा भरतकूप मंदिर एवं ग्राम पहरा में भ्रमण कर, एंटी रोमियो टीम थाना रैपुरा द्वारा ग्राम देवकली में भ्रमण कर, एंटी रोमियो टीम थाना बरगढ़ द्वारा ग्राम रैपरा, दूबी व लपाव में, एंटी रोमियो टीम थाना राजापुर में कस्बा राजापुर में दुका...

मऊ समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के हिस्ट्री शीटरों के साथ गोष्ठी कर आवश्यक निर्देश दिये

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मऊ समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के हिस्ट्री शीटरों के साथ गोष्ठी कर आवश्यक निर्देश दिये. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों में प्रभारी निरीक्षकों की अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशानिर्देश दिये थाना प्रभारियों द्वारा सभी एच0एस0 को हिदायत दी गयी कि अपने आचरण एवं व्यवहार को संदिग्ध न बनाए तथा कोई भी ऐसी गतिविधि न करें. जिससे कि चुनाव प्रभावित हो शान्ति पूर्ण मतदान मे पूर्ण रूप से सहयोग करें.  आदर्श आचार संहिता का पालन करें व चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत मास्क लगाने, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने हेतु बताया एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे ।

राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन चित्रकूट के प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा वरिष्ठ उद्योग पति पूर्व सांसद श्यामा चरण गुप्ता की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई

Image
 डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन चित्रकूट के प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा वरिष्ठ उद्योग पति पूर्व सांसद श्यामा चरण गुप्ता  की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई व्यापार संगठन कार्यालय में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता की अध्यक्षता में व्यापारियों द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया पूर्व सांसद के जीवन परिचय को सभी ने याद किया राष्ट्रीय महामंत्री शानू गुप्ता व प्रदेश संगठन मंत्री विनोद केसरवानी, महिला  जिलाध्यक्ष नीरू गुप्ता ने कहा कि श्यामा चरण गुप्ता उद्योग पति के साथ प्रखर समाजसेवी थे सर्व समाज के हितों के लिए उन्होंने सेवा की अपने कुशल व्यापार के माध्यम से देश दुनिया में उन्होंने चित्रकूट का नाम उजागर किया व्यापारियों के प्रेरणा स्रोत रहे निडर सहशिक व ऊर्जावान व्यक्तित्व के कार्य अनुकरणीय हैं   मण्डल महामन्त्री युवा शेशू जायसवाल व युवा जिलाध्यक्ष उज्ज्वल गुप्ता ने कहा कि हम सभी उन्हें कभी नहीं भूल सकते उनकी कमी हमेशा हमें ...

चित्रकूट जिले के युवा तेजतर्रार पुलिस विभाग के मुखिया अंकित मित्तल के दिशा -निर्देशन को मद्देनजर रखते हुए पहाड़ी थानाध्यक्ष अवधेश मिश्रा का क्षेत्रीय तूफानी दौरा लगातार चालू

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट पहाड़ी चित्रकूट जिले के युवा तेजतर्रार पुलिस विभाग के मुखिया अंकित मित्तल के दिशा -निर्देशन को मद्देनजर रखते  हुए पहाड़ी थानाध्यक्ष अवधेश मिश्रा का क्षेत्रीय तूफानी दौरा लगातार चालू  प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पहाड़ी थाना अंतर्गत चिल्ला माफी एवम् रेहुटा ग्राम पंचायतों में चौपाल के माध्यम से गोष्ठी करते हुए पहाड़ी थाना प्रभारी अवधेश मिश्रा अपनी टीम के साथ  जाकर चौपाल के माध्यम से विस्तारपूर्वक सभी प्रत्याशियों एवं ग्राम वासियों से गोष्ठी करते    सभी को कोविड 19 एवं अचार संहिता के प्रति जागरूक किया और अपने संबोधन में सभी से अपील करते हुए कहा की आप सभी भयमुक्त होकर मतदान करें किसी भी प्रत्याशी के लालच में ना आए आपका एक  वोट कीमती है आप सभी अपनी कीमती वोटो को पहचानो और सही प्रत्याशी का चयन। क्षेत्र मेँ कही भी अवैध शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिये और लोगो से कहा की कही भी अवैध शराब बनाने वाले एवं बिक्री कर रहा है तो उसकी सूचना आप पुलिस को दे सूचना द...

पुलिस लाइन में सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय द्वारा जनपदीय पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए जनपद महोबा एवं प्रयागराज चुनाव डियूटी के लिए बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट  पुलिस लाइन में सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय द्वारा जनपदीय पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए जनपद महोबा एवं प्रयागराज चुनाव डियूटी के लिए बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया   अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस कर्मियों को ब्रीफ करते हुए बताया कि कोई भी पुलिस कर्मी चुनाव डियूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही करेगा। जनपद महोबा एवं प्रयागराज में सभी लोग निर्धारित स्थान पर ठहरेगें। कोई भी अपने घर नही भागेगा। क्षेत्राधिकारी उदयवीर सिंह चन्देल के नेतृत्व में पुलिस बल जनपद रवाना किया जा रहा है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अपने टोली प्रभारी के माध्यम से क्षेत्राधिकारी उदयवीर सिंह चन्देल को अवगत कराएं।  क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय  द्वारा बताया गया कि गर्मी का मौसम है इसलिए सभी लोग अपने साथ पानी की बोतल व खाने के लिए हल्का कुछ न कुछ रखें जिससे कि भूख लगने पर खाया जा सके। अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए बताया...

स्लग-सोमवती अमावस्या पर पति की दीघायु के लिए महिलाओं ने की पूजा अर्चना

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट पहाड़ी स्लग-सोमवती अमावस्या पर पति की दीघायु के लिए महिलाओं ने की पूजा अर्चना ,पीपल वृक्ष की पूजा कर 108 बार परिक्रमा कर कच्चा सूता वृक्ष में लपेटी एंकर-चित्रकूट जिले में सोमवार को सोमवती अमावस्या को महिलाओं ने पीपल वृक्ष की पूजा की। अहले सुबह महिलाएं पूजा सामग्री के साथ अपने घर के नजदीक पीपल वृक्ष के पास पहुंच गईं तथा पीपल वृक्ष की पूजा कर 108 बार परिक्रमा कर कच्चा सूता वृक्ष में लपेटी। इस दौरान महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु व अपने परिवार के सुखमय जीवन की कामना की। पहाड़ी गांव निवासी सरस्वती कुशवाहा,शोभा कुशवाहा ने बताया कि सोमवती अमावस्या के दिन किया गया स्नान, ध्यान, जप और दान अनंत फलदायी होता है। हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार इस अमावस्या का विशेष महत्व है। धर्म शास्त्रों में ऐसा वर्णित है कि पांडव पूरे जीवन तरसते रहे, लेकिन उनके संपूर्ण जीवन में सोमवती अमावस्या नहीं आई। उन्होंने कहा कि पीपल के वृक्ष के मूल में ब्रह्मा, त्वचा विष्णु, शाखा में शिव तथा सभी पत्तों में द...

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए मूल मंत्र ईच वन-वैक्सिनेट वन, ईच वन-ट्रीट वन, ईच वन-सेव वन के मूल मंत्र के साथ लोनिवि राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय और जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने जिला चिकित्सालय में रविवार को चार दिवसीय टीकाकरण उत्सव का शुभारंभ किया

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए मूल मंत्र ईच वन-वैक्सिनेट वन, ईच वन-ट्रीट वन, ईच वन-सेव वन के मूल मंत्र के साथ लोनिवि राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय और जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने जिला चिकित्सालय में रविवार को चार दिवसीय टीकाकरण उत्सव का शुभारंभ किया।  उन्होंने कहा कि चौथी अहम बात यह है कि किसी को कोरोना होने की स्थिति में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्देश समाज के लोग करें। जहां पर एक भी कोरोना पाजिटिव केस आया है वहां परिवार के लोग समाज के लोग माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाएं। इस मूल मंत्र के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने ज्योतिबा फुले जयंती से देशवासी "टीका उत्सव" की शुरुआत कर रहे हैं।यह "टीका उत्सव" 14 अप्रैल यानी बाबा साहेब अंबेडकर जयंती तक चलेगा। यह उत्सव एक प्रकार की करोना कि खिलाफ दूसरी बड़ी जंग की शुरुआत है। भारत जैसे सघन जनसंख्या वाले हमारे देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई का एक महत्वपूर्ण तरीका माइक्र...

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए लगातार चौथे दिन जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल और मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने रविवार को प्रारम्भ पीठासीन अधिकारी,मतदान अधिकारी प्रथम, द्वतीय व तृतीय को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिए जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए लगातार चौथे दिन जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल और मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने रविवार को प्रारम्भ पीठासीन अधिकारी,मतदान अधिकारी प्रथम, द्वतीय व तृतीय को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिए जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया।  इस दौरान मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी, स्वतंत्र, निष्पक्ष तरीक़े से सम्पन्न कराने के टिप्स मतदान कार्मिकों को बताए और गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश प्रशिक्षुकों को दिए। जिलाधिकारी ने प्रत्येक कमरे में पहुँच कर मतदान कर्मियों को टिप्स देते हुए कहा प्रशिक्षण निर्वाचन प्रक्रिया की मुख्य अंग होता है। एक गुणवत्तापूर्ण लिया गया प्रशिक्षण निर्वाचन प्रक्रिया को सरल बनाता है। उन्होंने प्रशिक्षण कर्मियों को खड़ा कर उनसे पीठासीन डायरी मतपत्र प्रक्रिया के बारे में जानकारी दिए। उन्होंने कहा कि सभी को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी पूर्वक चुनाव ...

पहाड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम अशोह तथा ग्राम पचोखर में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल और पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने जन चौपाल लगाकर गांव की जनता से संवाद किया

Image
 डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट पहाड़ी  थाना क्षेत्र के ग्राम अशोह तथा ग्राम पचोखर में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल और पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने जन चौपाल लगाकर गांव की जनता से संवाद किया उन्होंने अपील की कि पारदर्शी और निष्पक्षता से शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराए जाने के लिए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह तैयार है। किसी को मतदान करने से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग संपन्न कराने में अपना सहयोग करें। यदि कोई दबंग मतदान करने के लिए डराता/ धमकाता है या प्रलोभन देता है तो उसकी सूचना कंट्रोल रूम या प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों को तत्काल सूचित करें। उन्होंने चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को कहा कि वह किसी प्रकार से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन न करें।चुनाव प्रचार के लिए वाहनों का अनुमति लेना बहुत जरूरी है। ऐसा नहीं हुआ तो वाहनों को सील कर दिया जाएगा तथा उन्होंने धार्मिक तथा शादी समारोह के बारे में कहा कि इन की भी अन...