पहाड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम अशोह तथा ग्राम पचोखर में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल और पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने जन चौपाल लगाकर गांव की जनता से संवाद किया
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट पहाड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम अशोह तथा ग्राम पचोखर में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल और पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने जन चौपाल लगाकर गांव की जनता से संवाद किया
उन्होंने अपील की कि पारदर्शी और निष्पक्षता से शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराए जाने के लिए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह तैयार है। किसी को मतदान करने से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग संपन्न कराने में अपना सहयोग करें। यदि कोई दबंग मतदान करने के लिए डराता/ धमकाता है या प्रलोभन देता है तो उसकी सूचना कंट्रोल रूम या प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों को तत्काल सूचित करें। उन्होंने चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को कहा कि वह किसी प्रकार से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन न करें।चुनाव प्रचार के लिए वाहनों का अनुमति लेना बहुत जरूरी है। ऐसा नहीं हुआ तो वाहनों को सील कर दिया जाएगा तथा उन्होंने धार्मिक तथा शादी समारोह के बारे में कहा कि इन की भी अनुमति संबंधित उप जिलाधिकारियों से लेनी जरूरी है। चुनाव प्रचार तथा चुनाव खर्च के बारे में उन्होंने प्रत्याशियों को सचेत किया कि चुनाव आयोग के निर्धारित धनराशि से अधिक खर्च करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
और मतदान के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाए, क्योंकि कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है। उन्होंने संभावित उम्मीदवारों और समर्थकों को आह्वान किया कि मास्क का प्रयोग आवश्यक रूप से करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित किए। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन सभी को करा लेना चाहिए। जो 45 साल के उम्र के हो चुके हैं यह वैक्सीनेशन 45 साल के उम्र के व्यक्तियों को लगाया जा रहा है। जिला मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केंद्रों में पानी,शौचालय बिजली की समुचित व्यवस्था करा लें। उन्होंने इस अवसर पर ग्राम वासियों की जन समस्याओं को भी सुने। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने ग्रामीणों से कहा कि चुनाव में बाधा डालने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार के लालच में न पड़े न ही दारु शराब के चक्कर में पड़े। मतदान को प्रभावित करने वाले लोगों को चिन्हित करने में अपना सहयोग करें। उन्होंने कहा कि हर. तदान केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि किसी बाहरी व्यक्तियों को चुनाव में न बुलाए सूचना मिलने पर ऐसे व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि पर्याप्त मात्रा में ऐसे मतदान केंद्रों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों को चिन्हित.कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक नगर शीतला प्रसाद पांडेय,उप जिला अधिकारी कर्वी रामप्रकाश,ग्राम अशोह से विजय कुमार सिंह,संतराम त्रिपाठी, बाबू गौतम झम्मन वर्मा, रघुवर शर्मा तथा तथा ग्राम पचोखर से.पवन कुमार, अनिल मिश्रा आदि ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment