जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने मंगलवार को खोह स्थित कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने मंगलवार को खोह स्थित कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया
उन्होंने अस्पताल में कर्मचारियों से बातचीत की। सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। खान-पान एवं दवाओं की जानकारी की। इसके उपरांत वहां से आरके सिंह हॉस्पिटल रगौली का निरीक्षण किया। इसके बाद कर्वी मंडी कार्यालय जाकर उन्होंने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के लिए अतिरिक्त हॉस्पिटल की तैयारी का जायजा लिया। वहां पर बने भवन में उन्होंने 100 बेड कोविड-19 हॉस्पिटल की व्यवस्था करने का निर्देश सदर एसडीएम रामप्रकाश को दिए। कहा कि 10 दिनो के अंदर तैयारियां पूर्ण करें। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इम्तियाज अहमद आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment