पुलिस लाइन में सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय द्वारा जनपदीय पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए जनपद महोबा एवं प्रयागराज चुनाव डियूटी के लिए बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट पुलिस लाइन में सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय द्वारा जनपदीय पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए जनपद महोबा एवं प्रयागराज चुनाव डियूटी के लिए बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस कर्मियों को ब्रीफ करते हुए बताया कि कोई भी पुलिस कर्मी चुनाव डियूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही करेगा। जनपद महोबा एवं प्रयागराज में सभी लोग निर्धारित स्थान पर ठहरेगें। कोई भी अपने घर नही भागेगा। क्षेत्राधिकारी उदयवीर सिंह चन्देल के नेतृत्व में पुलिस बल जनपद रवाना किया जा रहा है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अपने टोली प्रभारी के माध्यम से क्षेत्राधिकारी उदयवीर सिंह चन्देल को अवगत कराएं।
क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय द्वारा बताया गया कि गर्मी का मौसम है इसलिए सभी लोग अपने साथ पानी की बोतल व खाने के लिए हल्का कुछ न कुछ रखें जिससे कि भूख लगने पर खाया जा सके। अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए बताया गया। कोई भी किसी के लालच या प्रलोभन में नहीं आएगा। सभी लोग निर्धारित बसों अनुशासन से जाएंगे। कोई भी पुलिसकर्मी प्राइवेट वाहन से नहीं जाएगा। जनपद के बॉर्डर बरगढ़ एवं रसिन एवं शिवरामपुर पर चेकिंग कराते हुए फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी की जाएगी। इसलिए कोई भी पुलिसकर्मी बस से रास्ते में नहीं उतरेगा।
कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत रखते हुए सभी को मास्क लगाने व सेनेटाइजर का प्रयोग करने के लिए बताया गया। प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह द्वारा प्रत्येक टोली प्रभारी को अपनी टोली के लिए फर्स एड बॉक्स प्रदान किया गया। सभी पुलिस कर्मियों की फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी करायी गयी। इस मौके पर अमित कुमार वर्मा होमगार्ड कमाण्डेण्ट जनपद चित्रकूट द्वारा होमगार्ड जवानों को ब्रीफ कर चुनाव डियूटी के लिए पुलिस लाइन चित्रकूट से जनपद प्रयागराज एवं महोबा के लिए रवाना किया गया।
Comments
Post a Comment