चित्रकूट जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल चित्रकूट द्वारा कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत कोतवाली कर्वी में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों एवं व्यापारीबंधुओं के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल चित्रकूट द्वारा कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत कोतवाली कर्वी में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों एवं व्यापारीबंधुओं के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। 


जिलाधिकारी ने व्यापारियों से कहा कि दुकान खोलने का समय निश्चित किया जाए जिस दिन बंदी हो उस दिन पूरी बंदी कराई जाए यह बीमारी खतरनाक है इससे बचना बहुत जरूरी है। पिछले वर्ष की तरह पालन कराया जाए कहा कि 10 बजे के पहले नगर पालिका द्वारा दुकानों को बाहर से सेनेटाइज किया जाएगा दुकानदार अपनी दुकानों के अंदर सैनेटाइज करेंगे यह भी कहा कि एक माहोल बनाकर अगर हम बाजार व्यवस्था कायम करेंगे तो लोग पालन अवश्यकरेंगे । शादी विवाह का समय है, इसके साथ ही साथ रमजान का भी त्यौहार पड़ रहा है जिसमें लोग दुकानों पर सामग्री की खरीदारी करेंगे संक्रमण को  देखते हुए बाजार कैसे खोलें उसी के अनुसार कार्यों को संपादित करें तभी इस बीमारी से बच सकते हैं कहां की सबसे अधिक बीमारी नगर क्षेत्र में है तो यहां पर अधिक फोकस करने की जरूरत है वृद्ध, बच्चे, गर्भवती महिलाओं को कैसे बचाना है यह बहुत जरूरी है आप लोग सामूहिक रूप से बाजार में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराएं दुकानों को चलाने में सावधानी बहुत जरूरी है अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए अभी सख्ती करेंगे तो संक्रमण अवश्य रुकेगा बैंकों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए। 


पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि आप लोगों की आज इसलिए बैठक बुलाई गई है कि संक्रमण को कैसे रोका जाए तथा व्यापार भी आप लोगों का बाधित न हो गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी इस कोविड-19 के संकट से निजात पाना होगा कहा कि एक सप्ताह के अंदर काफी संक्रमित मरीज बढ़े हैं। व्यापार के साथ-साथ अपनी जिंदगी भी जरूरी है। इस महामारी को देखते हुए व्यापार मंडल आगे आए कि किस तरह कोरोना की रोकथाम की जा सके कहा कि जब लोग जीवित रहेंगे तो तभी तो दुकान खुलेगी आप लोग सतर्कता बरतने के लिए व्यापारियों के साथ बैठक कर के प्रचार प्रसार करें दुकानों के सामने गोले अवश्य बनाए जाएं सतर्कता व दृढ़ता से कार्य करें मास्क का प्रयोग करें सेनेटाइजर की व्यवस्था रखें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें एवं ग्राहकों से कराये यह बीमारी बहुत घातक है टेस्ट के बाद भी रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है लेकिन वह व्यक्ति अंदर अंदर इस रोग से ग्रसित हो रहा है कम से कम लोग घरों से निकले आप लोग पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम को लगवा कर कोविड 19 के बारे में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराएं। सब्जी मंडियों पर भी व्यवस्था कराई जा रही है ठेलियों के माध्यम से मोहल्ले पर आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करयी जाएगी ताकि बाजार में भीड़ न हो । दुकान में बिना मास्क आने वाले ग्राहकों को सामान न दें, मास्क लगाने हेतु बताए। गोष्ठी में तहसीलदार कर्वी संजय अग्रहरी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी वीरेंद्र त्रिपाठी, दिनेश सिंह पीआरओ एवं व्यापारमण्डल के पदाधिकारी एवं व्यापारीबंधु उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जिलाधिकारी ने विश्व मानसिक दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर किया गया

चित्रकूट में सीएम ने वन महोत्सव शुरू किया: 11 सौ करोड़ के नए प्रोजेक्ट भी सौंपे, बोले- हर घर को मिलेगा शुद्ध पानी

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आर्यावर्त बैंक का स्थापना दिवस समारोह सीतापुर शाखा सभागार में धूमधाम से मनाया गया