चित्रकूट पुलिस द्वारा विभिन्न ग्रामों में जनचौपाल कर लोगों को जागरूक किया एवं आचार संहिता का पूर्णतः पालन करने हेतु बताया
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट पुलिस द्वारा विभिन्न ग्रामों में जनचौपाल कर लोगों को जागरूक किया एवं आचार संहिता का पूर्णतः पालन करने हेतु बताया
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत दिनाँक-15.04.2021 को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में संजय उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक भरतकूप द्वारा थाना भरतकूप अन्तर्गत ग्राम टिटिहरा में, सुशीलचन्द्र शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना रैपुरा द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम चर, बसिला, कुई अकबरिया, गढ़वारा में एवं राधाकृष्ण तिवारी चौकी प्रभारी गनीवा द्वारा ग्राम गौहानी कलां एवं हरदौली में प्रत्याशियों एवं जनता के लोगों के साथ चौपाल की गयी.
चौपाल के दौरान सभी प्रत्याशियों से आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः पालन करने हेतु बताते हुए मतदाताओं को किसी प्रकार का लोभप्रलोभन न देने, शराब, रुपया आदि का वितरण न करने के बारे में हिदायत दी गयी. मतदान व मतगणना के समय किसी के साथ कोई विवाद, धमकी तथा विजय जुलूस न निकालने हेतु हिदायत दी गयी . बिना किसी भेदभाव एवं स्वतंत्ररूप से वोट डालने एवं पूर्णतः कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए मतदान संपन्न कराने हेतु पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी .कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मास्क लगाने, हाथों को समय-समय पर सेनेटाइज करने तथा सोशल डिस्टेन्सिंग बनाए रखने हेतु बताया गया ।
Comments
Post a Comment