चित्रकूट जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने चुनाव डियूटी में लगे अधिकारियों को पढ़ाया कर्तव्य का पाठ
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने चुनाव डियूटी में लगे अधिकारियों को पढ़ाया कर्तव्य का पाठ
शनिवार को जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की अध्यक्षता में रामायण मेंला परिसर सीतापुर में चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी और कर्मचारियों की ब्रीफिंग की गयी। इस दौरान सभी को कोरोना से सम्बन्धित गाइडलाइन का पालन करते हुए वोटिंग करवाने के लिए निर्देशित किया गया।साथ ही सभी को मास्क लगाने और अपने पास सैनिटाइजर रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि वोटिंग लगातार करवाएं बीच में ब्रेक न करें। जिसका वोटर लिस्ट में नाम न हो उसको बूछ के अन्दर न जाने दें। यदि कोई वोटर कोरोना पॉजिटिव है तो उसका वोट अंत में पीपीई किट पहनाकर डलवाए।
ब्रीफिंग में उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को सतर्कता के साथ डियूटी करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही कहा कि ड्यूटी के दौरान दंगा नियंत्रण उपकरण साथ रखें। किसी भी प्रकार के बबाल के अंदेशे पर तत्काल की सम्बन्धित क्यूआरटी एवं थाना पुलिस को सूचना दें। सेक्टर/जोनल अधिकारी लतागार भ्रमणशील रहेंगें। क्यूआरटी एवं कलस्टर मोबाईल भी लगातर भ्रमणशील रहेंगें। सभी सख्ती के साथ वोटिंग कराएं। पोलिंग बूथ के आसपास भीड़ इकट्ठा ना होने दें।
पोलिंग बूथ के अंदर कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की खाद्य वस्तु तथा पानी की बोतल इत्यादि ना लेकर जाए। किसी भी प्रत्याशी द्वारा दिये गये खाद्य पदार्थों से बचें। ब्रीफिंग के दौरान अपर जिला अधिकारी जी पी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त प्रभारी निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment