एसपी अंकित मित्तल ने रात्रि में कस्बा भरतकूप में आकस्मिक चेकिंग कर बिना मास्क एवं कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले 15 व्यक्तियों का चालान कराया है
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट भरतकूप एसपी अंकित मित्तल ने रात्रि में कस्बा भरतकूप में आकस्मिक चेकिंग कर बिना मास्क एवं कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले 15 व्यक्तियों का चालान कराया है
पुलिस अधीक्षक ने रात्रि कफ्र्यू के दृष्टिगत कस्बा भरतकूप में आकस्मिक जांच की। इस दौरान बिना मास्क चलने वाले लोगों के चालान किये गये। वाहनों की जांच कराकर बिना हेलमेट वालों के चालान कराए। सभी से अपील की गयी कि शासन के निर्धारित रात्रि कर्फ्यू का पालन करें। अनावश्यक घरों से न निकलें। सभी लोग सुरक्षित रहें। प्रभारी निरीक्षक भरतकूप संजय उपाध्याय को रात्रि कफ्र्यू का पूर्णतः पालन कराने को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कोई भी पुलिस कर्मी बिना मास्क के ड्यूटी न करें। दो गज दूरी बनाकर रखें। कस्बे में मास्क न लगाने एवं कोविड नियमों का पालन न करनें वाले 15 व्यक्तियों से 11500 रुपए समन शुक्ल, 6 वाहनों से 36000 रुपए ई-चालान, बिना कागजात के 2 वाहनों को सीज, 2 वाहनों का कागजों में चालान किया गया।
Comments
Post a Comment