सिद्धपुर के आसपास जंगल मे धधक रही आग को बुझाने के लिए दमकल टीम और पुलिस तो पहुंची लेकिन डिएफओ को सूचना देने के बाद भी वन विभाग का एक वाचर तक नहीं पहुंचा |
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट सिद्धपुर के आसपास जंगल मे धधक रही आग को बुझाने के लिए दमकल टीम और पुलिस तो पहुंची लेकिन डिएफओ को सूचना देने के बाद भी वन विभाग का एक वाचर तक नहीं पहुंचा | ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ रोष है और बुन्देली सेना ने डीएफओ की हीलाहवाली की कड़े शब्दों में निंदा की है। बुन्देली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि पहाड़ में लगी आग गांव तक न पहुंचे इसके लिए डीएफओ से टीम भेजने का अनुरोध किया गया था । ग्रामीण भी टीम का सहयोग करने को तत्पर थे, पहले डीएफओ ने कहा वह खुद मौके में पहुंच रहे हैं, फिर उन्होंने कहा टीम भेज रहे हैं। अंत में उन्होंने कहा जरूरी मीटिंग में जाना है, ग्रामीणों से कहिए जंगल और गांव के बीच मे सफाई कर दें। प्रभागीय वनाधिकारी की कार्यशैली को लेकर ग्रामीणों में रोष है। वहीं पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर गई। कालका माता मंदिर के आसपास फायर कर्मियों ने आग बुझाई। फायर टीम ने भी वन विभाग को सूचित किया लेकिन कोई झांकने नहीं आया । अगर...