Posts

Showing posts from March, 2021

सिद्धपुर के आसपास जंगल मे धधक रही आग को बुझाने के लिए दमकल टीम और पुलिस तो पहुंची लेकिन डिएफओ को सूचना देने के बाद भी वन विभाग का एक वाचर तक नहीं पहुंचा |

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट सिद्धपुर के आसपास जंगल मे धधक रही आग को बुझाने के लिए दमकल टीम और पुलिस तो पहुंची लेकिन डिएफओ को सूचना देने के बाद भी वन विभाग का एक वाचर तक नहीं पहुंचा |  ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ रोष है और बुन्देली सेना ने डीएफओ की हीलाहवाली की कड़े शब्दों में निंदा की है। बुन्देली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि पहाड़ में लगी आग गांव तक न पहुंचे इसके लिए डीएफओ से टीम भेजने का अनुरोध किया गया था । ग्रामीण भी टीम का सहयोग करने को तत्पर थे, पहले डीएफओ ने कहा वह खुद मौके में पहुंच रहे हैं, फिर उन्होंने कहा टीम भेज रहे हैं। अंत में उन्होंने कहा जरूरी मीटिंग में जाना है, ग्रामीणों से कहिए जंगल और गांव के बीच मे सफाई कर दें।  प्रभागीय वनाधिकारी की कार्यशैली को लेकर ग्रामीणों में रोष है। वहीं पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर गई। कालका माता मंदिर के आसपास फायर कर्मियों ने आग बुझाई। फायर टीम ने भी वन विभाग को सूचित किया लेकिन कोई झांकने नहीं आया । अगर...

चित्रकूट जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में पंचायत निर्वाचन को सकुशल एवं शांतिपूर्ण, निष्पक्ष संपन्न कराए जाने के संबंध में समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में पंचायत निर्वाचन को सकुशल एवं शांतिपूर्ण, निष्पक्ष संपन्न कराए जाने के संबंध में समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।  जिलाधिकारी ने सभी जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्र का भ्रमण करके मतदान केंद्रों पर प्रकाश, पेयजल, शौचालय, छाया, रैम्प, फर्नीचर, भवन की स्थिति, खिड़की, दरवाजे, बाउंड्री वाल, पहुंच मार्ग आदि सभी व्यवस्थाओं को 2 अप्रैल 2021 को देखकर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। कहा की पूरे जिले को 12 जोन तथा 48 सेक्टर में विभाजित किया गया है उन्होंने कहा कि अधिकतर बूथ प्राथमिक विद्यालय, जूनियर हाई स्कूल में है जिसमें सभी व्यवस्थाएं हैं फिर भी देखने की आवश्यकता है अगर कहीं पर कमी हो तो अवगत कराएं ताकि संबंधित अधिकारियों से उन बूथों पर कार्यों को पूर्ण कराया जा सके उन्होंने कहा कि आगामी 19 अप्रैल 2021 को मतदान संपन्न होगा 7 मार्च तथा 8...

रैपुरा थाना रैपुरा पुलिस ने वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट रैपुरा थाना रैपुरा पुलिस ने वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया .पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में वॉछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सुशीलचन्द्र शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना रैपुरा में उ0नि0 शिवपूजन यादव तथा उनके हमराही द्वारा मु0सं0 186/19 धारा 498ए भादवि0 व 34 दहेज प्रथा अधिनियम के वारण्टी अभियुक्त सहीद पुत्र रजा हुसेन निवासी नटो का डेरा बांधी थाना रैपुरा जनपदल चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया।

थाना बरगढ़ पुलिस ने 05 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट थाना बरगढ़ पुलिस ने 05 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया.पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में होली त्यौहार एवं आगामी त्रिस्तरीय चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्री रविप्रकाश प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ के मार्गदर्शन में उ0नि0 सिद्दनाथ राय तथा उनके हमराही द्वारा अभियुक्त अशोक पुत्र बसन्तालाल निवासी हर्दीकलां थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट को 05 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद्ध थाना बरगढ़ में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

चित्रकूट पुलघाट कर्वी में दूसरे दिन बुन्देली सेना ने लगभग एक हजार गणेश लक्ष्मी और अन्य मूर्तियों का भू विसर्जन किया

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट कर्वी चित्रकूट  पुलघाट कर्वी में दूसरे दिन बुन्देली सेना ने लगभग एक हजार गणेश लक्ष्मी और अन्य मूर्तियों का भू विसर्जन किया |  यह मूर्तियां सफाई अभियान के दौरान नदी से निकली थीं। इसके अलावा बड़े पैमाने पर घाट का मलबा बाहर निकाला गया | बुन्देली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि शनिवार को सफाई के दौरान नदी घाट से निकली लगभग एक हजार मूर्तियों का भू विसर्जन किया गया | पुल के नीचे का एक घाट तो गंदगी से बजबजा रहा था | घुटनों मिट्टी और राख से सीढियां पटी पड़ी थीं। दो दिन के अभियान में इस घाट को नहाने लायक बनाया गया । इसके अलावा नहाने वाले घाट की सीढ़ियों में काई की सफाई की गई ताकि होली के दौरान नदी नहाने वालों को सुविधा मिले | एकबार बुन्देली सेना ने लोगों से अपील की है कि पॉलीथिन में भरकर हवन पूजन सामग्री पुल से न फेंकें | इससे नदी में प्रदूषण हो रहा है और आने वाले कल के लिए यह खतरनाक है |  गुपचुप तरीके से श्मशान की राख आदि भी पुलघाट में लोग फेंक ...

उपजिलाधिकारी संगम लाल गुप्ता मय पुलिस फोर्स के साथ कस्बे में किया फ्लैग मार्च होली व बारह वफात जैसे त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए मानिकपुर उपजिलाधिकारी ए एस आई बलदेव सिंह एस आई दिनेश सिंह मय पुलिस फोर्स व पी ए सी के साथ तहसील परिसर से लेकर मारकुंडी तिराहा तक पैदल मार्च किया

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव के लिए मानिकपुर ब्लाक सभागार मे एसडीएम संगमलाल गुप्ता व निर्वाचन अधिकारी आरओ सुदीप सिंह के नेतृत्व में वीडीसी, प्रधान , ग्राम पंचायत के नांमाकन पत्रो की बिकी की गई ।

मानिकपुर त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव के लिए मानिकपुर ब्लाक सभागार मे एसडीएम संगमलाल गुप्ता व निर्वाचन अधिकारी आरओ सुदीप सिंह के नेतृत्व में वीडीसी, प्रधान , ग्राम पंचायत के नांमाकन पत्रो की बिकी की गई ।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव के लिए मानिकपुर ब्लाक सभागार मे एसडीएम संगमलाल गुप्ता व निर्वाचन अधिकारी आरओ सुदीप सिंह के नेतृत्व में वीडीसी, प्रधान , ग्राम पंचायत के नांमाकन पत्रो की बिकी की गई ।  वीडीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया शनिवार को तीन टेबुल मे प्रधान पद के लिए 100, वीडीसी के 14 तथा सदस्यो के लिए 6 पर्चे की बिकी किए गये । बीडीओ ने बताया नांमाकन पत्रों की भीड को देखते हुए कल से चार टेबुल लगाई जायेगी। 

जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने अभी तक नहीं भरा खोवा का सैम्पल सालों से चल रहे चित्रकूट के बजारो में खोवा का काला करोबार जमकर फल फूल रहा है।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने अभी तक नहीं भरा खोवा का सैम्पल सालों से चल रहे चित्रकूट के बजारो में खोवा का काला करोबार जमकर फल फूल रहा है।  सूत्रों के अनुसार इस खोवा की मंडी से हर महीने अलग-अलग खोवा व्यापारियों से 8 से 10 हज़ार तक की वसूली की जाती है। दरअसल खोवा बेंचने वाले दूध से क्रीम को निकालकर खोवा को सफेद करने के लिए. हाइड्रो का इस्तेमाल किया जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद नुकसान दायक और जानलेवा साबित हो रहा है। बावजूद इसके लगातार खाद्य सुरक्षा विभाग में सालों से जमे अधिकारी गुझिया के रंग को फीका करने में भरपूर कोशिश कर रहे हैं। अभी हाल ही में जहरीली शराब से 7 लोगों की राजापुर थाने के ग्रामीण इलाकों में मौत हो चुकी है और जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग अभी भी जीवन और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। लेकिन इस घटना से बिना सबक लिए लापरवाह सालों से एक ही जगह पर कुंडली मारकर बैठे खाद विभाग के अधिकारी जिले की सबसे बड़ी खोवा मंडी में अभी तक सैंपल नहीं ले पाए ...

श्री सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के सहयोग से निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत अरछा बरेठी उच्च प्राथमिक विद्यालय में किया गया।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट श्री सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के सहयोग से निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत अरछा बरेठी उच्च प्राथमिक विद्यालय में किया गया।  आयोजक शंकर प्रसाद यादव ने मुख्य अतिथि मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय एवं प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक द्विवेदी व्यापार मंडल के जगदीश गुप्ता एवं पानी अस क्लब के अध्यक्ष केशव शिवहरे एवं अन्य आए हुए अतिथियो का माल्यार्पण करते हुए बेज अलंकरण कर स्वागत किया। संयोजक शंकर प्रसाद यादव ने गांव क्षेत्र की पेयजल की समस्या मंदाकिनी नदी सूखने के चलते पशुओं को पानी पीने की समस्या किसानो को खेत सिंचाई हेतु व्यवस्था एवं पहाड़ी से सुरसेन मोड़ तक खराब रोड एवं निर्माणाधीन पुल में भारी गड्ढे होने वृद्धा विकलांग विधवा पेंशन की समस्या से अवगत कराते हुए कहा गांव में बालिका इंटर कॉलेज नहीं होने के चलते बालिकाओं को दूरदराज शिक्षा ग्रहण कॉलेज करने जाना पड़ता है।  बालिका इंटर कॉलेज की मांग किया। तथा स्वास्थ्य सुविधा को...

प्रदेश सरकार के सफलतम चार वर्ष पूर्ण होने पर आत्मनिर्भर भारत व मिशन रोजगार के अंतर्गत कार्यक्रम नगर पंचायत अध्यक्ष मानिकपुर विनोद द्विवेदी की अध्यक्षता में सिंचाई विभाग के डाक बंगला में संपन्न हुआ।

Image
 डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर प्रदेश सरकार के सफलतम चार वर्ष पूर्ण होने पर आत्मनिर्भर भारत व मिशन रोजगार के अंतर्गत कार्यक्रम नगर पंचायत अध्यक्ष मानिकपुर विनोद द्विवेदी की अध्यक्षता में सिंचाई विभाग के डाक बंगला में संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी राम आशीष वर्मा व भाजपा के मंडल अध्यक्षों ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर और प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को सम्मानित कर स्वीकृति प्रमाण पत्र भी वितरित किए है.नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद द्विवेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार को कार्यक्रम आयोजिता किया गया है। कहा कि उत्तम प्रदेश बनाने का कार्य सरकार ने किया है। पूर्ववर्ती सरकारों ने प्रदेश का विकास न कर जातिवाद व परिवारवाद पर कार्य किया है। कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जब से देश और प्रदेश की बागडोर संभाला है तो उन्होंने गरीब, मजदूर, किसान व निराश्रितों के लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर ...

जहरीली शराब कांड से सबक लेते हुए पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गया है।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खास रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज़  चित्रकूट जहरीली शराब कांड से सबक लेते हुए पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गया है।  अवैध शराब का धंधा करने वालों को को किसी भी कीमत पर बख्शने के मूड नहीं हैं प्रशासनामंगलवार की रात्रि को जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल और पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा आगामी होली त्यौहार व पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब के निर्माण व बिक्री की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली कर्वी के कपसेठी व टिकुरा में जाकर भ्रमण किया गया। इस दौरान अवैध एवं कच्ची शराब बेचने वाले अपराधियों के घरों की चेकिंग की गयी। डीएम एसपी द्वारा महिलाओं व पुरुषों को एकत्रित कर उनसे जनसंवाद किया व उन्हें प्रेरित किया गया कि कोई भी इस प्रकार के अवैध कार्य में संलिप्त न हो। यदि कोइ इस प्रकार का कार्य कर रहा है तो तत्काल उसकी जानकारी दें जिससे किसी भी प्रकार का अवैध कार्य सम्बन्धित गावं में न होने पाये। किसी के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को बक्सा नहीं जायेगा। 

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट कर्वी राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन द्वारा कर्वी मुख्यालय के श्याम दरबार में महिला प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित हुई ।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट कर्वी राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन द्वारा कर्वी मुख्यालय के श्याम दरबार में महिला प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित हुई । महिलाओं के सम्मान सुरक्षा व स्वरोजगार हेतु विस्तृत चर्चा की गई राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता द्वारा पार्लर संचालक शकुन्तला गुप्ता को महिला जिला उपाध्यक्ष व पूजा गुप्ता को जिला संगठन मन्त्री तथा शीला पाण्डेय को नगर महामंत्री मनोनीत किया गया महिला जिलाअध्यक्ष नीरू गुप्ता व महामंत्री मंजुला निषाद ने सभी मनोनीत महिला  पदाधिकारियों को पट्टिका पहनाकर सम्मानित किया शानू गुप्ता ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए महिला पदाधिकारी कार्य करें घरेलू उद्योग लगाने हेतु प्रेरित किया जाए  तथा नारी सुरक्षा व सम्मान का संगठन में विशेष महत्व है जल्द ही जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी प्रदेश संगठन मंत्री विनोद केसरवानी,मण्डल महामंत्र...

जिले के राजापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिलावटी शराब का कहर सोमवार को भी जारी रहा है।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हैड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट राजापुर जिले के राजापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिलावटी शराब का कहर सोमवार को भी जारी रहा है।  मिलावटी शराब में दो और ग्रामीण की जान ले ली। अब तक 7 लोगों की जान जा चुकी है। बताया गया कि मिलावटी शराब ग्राम पंचायत सुरवल के मजरा साहिबतारा के राम प्रकाश उर्फ आरपी यादव के यहां से बिक्री के लिए गांव के किराने की दुकाने,पान के डिब्बों में भेजी जाती थी। जिससे कुछ लोगों ने भदेहदु, देवारी व खोपा में किराना की दुकानों से इस मिलावटी शराब को खरीद कर सेवन किया था। जिससे रविवार को खोपा गांव के 5 लोगों की मौत हो चुकी थी। सोमवार के दिन देवारी गांव के जय नारायण सिंह उर्फ बबुआ पुत्र स्व चंद्रशेखर सिंह 45 वर्ष, व भदेहदु के चुन्ना पुत्र महावीर 42 वर्ष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर से प्रयागराज के लिए रेफर किया गया था,  जहां रास्ते में दोनों की मौत हो गई। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रायपुर निवासी राकेश कुमार पुत्र रामनरेश 32, सुरवल निवासी शिव नरेश पुत्र भैया...

दिनांक 22-03-2021 को हरिजन बस्ती, मऊ के प्राथमिक विद्यालय में अध्यापकों के साथ बैठक की गयी

Image
डि लाईट न्यूज़ गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खास रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज़ चित्रकूट मऊ दिनांक 22-03-2021 को हरिजन बस्ती, मऊ के प्राथमिक विद्यालय में अध्यापकों के साथ बैठक की गयी  जिसमे पोषण पखवाड़ा के बारे में बताया गया, पोषण पखवाड़ा 17 मार्च से 31 मार्च 2021 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें पोषण वाटिका पर विशेष बल दिया गया है, बैठक मे पिरामल स्वास्थ्य नीति आयोग के खण्ड परिवर्तन अधिकारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा गर्भवती, धात्री महिलाओं एवं किशोरियों को एनीमिया से बचाव के लिए पोषण वाटिका पर चर्चा की गई, विद्यालयों मे पोषण वाटिका का निर्माण किया जाये और विद्यालयों मे बने आंगनवाड़ी केंद्र मे अयोजित होने वाले टीकाकरण सत्रों मे लाभार्थियों को पोषण वाटिका से होने वाले लाभ के बारे मे बताया जाए। इस दौरान संकुल मऊ के समस्त प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

पत्रकार सेवा समिति चित्रकूट द्वारा मनाया गया धूमधाम से होली मिलन समारोह एवं मासिक बैठक पूर्व घोषित एजेंडा के अनुसार पत्रकार सेवा समिति के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार पत्रकार सेवा समिति चित्रकूट जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में सोमवार को कस्बा पहाड़ी कर्वी रोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने वाली गली में पत्रकार सेवा समिति स्थित कार्यालय में मासिक बैठक एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खास रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज़  चित्रकूट पहाड़ी पत्रकार सेवा समिति चित्रकूट द्वारा मनाया गया धूमधाम से होली मिलन समारोह एवं मासिक बैठक पूर्व घोषित एजेंडा के अनुसार पत्रकार सेवा समिति के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार पत्रकार सेवा समिति चित्रकूट जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में  सोमवार को कस्बा पहाड़ी कर्वी रोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने वाली गली में  पत्रकार सेवा समिति स्थित कार्यालय में मासिक बैठक एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।  समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार राज कुमार याज्ञिक जी व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार शंकर प्रसाद यादव जी की उपस्थिति में कार्यक्रम का संचालक  वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवमूरत द्विवेदी ने  किया, मासिक बैठक एवं होली मिलन का आयोजन अजय शुक्ला द्वारा संपन्न कराया गया , सभी पत्रकारों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल का टीका लगाकर होली की बधाई दी। मुख्य अतिथि राजकुमार याज्ञिक ने कहा कि होली भाईचारे का त्योहार है। इसे हंसी...

उत्तर प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया गया मिशन शक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खास रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज़  चित्रकूट पहाड़ी उत्तर प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया गया मिशन शक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ  उत्तर प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चित्रकूट विधानसभा के अंतर्गत विकासखंड पहाड़ी के प्रांगण में मिशन शक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महिला सुरक्षा महिला सशक्तिकरण सेल्फ डिफेंस व एंटी रोमियो स्क्वाड राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों बीसी सखी, विभिन्न योजनाओं में ऋण वितरण, कन्या सुमंगला योजना आशा बहुओं महिला शिक्षकों पोषण मिशन आदि के लाभार्थियों को पुरस्कृत करके सम्मानित किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी पहाड़ी महेंद्र कुमार पटेल द्वारा लगाए गए स्टाल में पोषाहार से बने पदार्थों का अवलोकन करते हुए राज्य मंत्री ने 6 माह पूर्ण कर चुके 3 बच्चों को अन्नप्राशन संस्कार, झूला वितरण और 16 म...

मानिकपुर के गांव निहि में बदलते मौसम के चलते आकाशीय बिजली ने अपना कहर बरपाया है जिससे खेत मे काम कर रहे किसान आकाशीय बिजली।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर के गांव निहि में बदलते मौसम के चलते आकाशीय बिजली ने अपना कहर बरपाया है  जिससे खेत मे काम कर रहे किसान आकाशीय बिजली की चपेट में आने की बजह से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर में भर्ती कराया गया है। जिनकी हालत जानने मानिकपुर तहसीलदार स्वास्थ्य केंद्र पहुचे।  बतादे कि रविवार की दोपहर करीब लगभग 3:30 बजे मानिकपुर थाना क्षेत्र के निही ग्राम पंचायत के रतनपुर मजरे के ग्रामीण खेतो की कटाई कर रहे थे तभी दोपहर करीब 3:30 बजे अचानक मौषम परिवर्तन हुआ हल्की पानी की बूंदे गिरने लगी और बड़े ही तेजी के साथ गड़गड़ाहट हुई और आकाशीय विजली गिर गयी जिससे संपत 31 वर्ष पत्नी संजय,सतबीर पुत्र संतराम 09 वर्ष,रूपा 29 वर्ष पत्नी राजमन,व राजमन 23 वर्ष पुत्र बैजनाथ झुलस गए घटना की जानकारी होते ही आस पास के लोग पहुँच कर 108 डायल कर एम्बुलेंस बुलवा कर सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर में लाकर भर्ती करवा दिया ...

प्रभारी मंत्री ने पत्रकार वार्ता कर बताई 4 साल की उपलब्धियां 4 साल में दिख रहा बदलाव,चित्रकूट में बह रही विकास की बयार: नन्दी शिक्षा , चिकित्सा , स्वास्थ्य, मूलभूत सुविधाओं के सुधार पर हुआ काम

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट प्रभारी मंत्री ने पत्रकार वार्ता कर बताई 4 साल की उपलब्धियां 4 साल में दिख रहा बदलाव,चित्रकूट में बह रही विकास की बयार: नन्दी शिक्षा , चिकित्सा , स्वास्थ्य, मूलभूत सुविधाओं के सुधार पर हुआ काम  उत्तर प्रदेश सरकार के अभूतपूर्व चार साल पूर्ण होने पर उत्तर प्रदेश के संबंध में मंत्री नागरिक उड्डयन विभाग,राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण , मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग उत्तर प्रदेश सरकार व जनपद के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी द्वारा वर्तमान सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रभारी मंत्री ने प्रेस वार्ता के दौरान कहां की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य में चित्रकूट में 381 करोड़ की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर का निर्माण,आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 2278 लोगों को गोल्डन कार्ड का वितरण, इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के तहत 14 एंबुलेंस का संचालन, 102 एंबुलेंस कि 15 एंबुलेंस का संचालन, मुख्यमंत्र...

होली के त्योहार को शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराए जाने को लेकर शुक्रवार को सुबह 10 से 12:30 तक उपजिलाधिकारी संगमलाल गुप्ता व प्रभारी निरीक्षक सुभाषचंद्र चौरसिया की अध्यक्षयता में पीस कमेटी की बैठक सपन्न हुई।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खास रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज़ चित्रकूट होली के त्योहार को शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराए जाने को लेकर शुक्रवार को सुबह 10 से 12:30 तक उपजिलाधिकारी संगमलाल गुप्ता व प्रभारी निरीक्षक सुभाषचंद्र चौरसिया की अध्यक्षयता में पीस कमेटी की बैठक सपन्न हुई।  बैठक में थाना क्षेत्र व नगर के सम्भ्रांत नागरिक गण उपस्थित हुए। प्रभारी निरीक्षक ने समस्त उपस्थित सम्भ्रांत नागरिकों को होली की शुभकामनाएं देते हुए प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन को विस्तार से जानकारी दी और हिदायद दी गयी की होली के त्योहार में जबरन किसी के रंग अबीर कीचड़ आदि कोई गलत चीजो का इस्तेमाल न किया जाए साथ ही जिन स्थानों पर होलिका दहन पूर्व से किया जा रहा है उन्ही स्थलों पर जलाई जाएगी त्योहार के साथ इस बार त्रिस्त्रीय पंचायत चुनाव भी निकट होने के चलते सभी लोगो को अनावश्यक किसी से झगड़ा फसाद नशा व अन्य गतिविधियों से बचने की हिदायद दी गयी साथ ही कोई भी व्यक्ति हुड़दंग नशा कर सड़को पर टहलता और डीजे आदि प्रतिबंधित नियमो को तोड़ेगा उसके खिलाफ शक्त कार्यवाही क...

त्रिस्तरीय पंचोयत चुनाव आगामी होली त्योहार के मद्देनजर सदर एसडीएम, नगर क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली में देशी, अंग्रेजी शराब के अनुज्ञापियों के साथा बैठक कर दिशा निर्देश दिए हैं।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट कर्वी त्रिस्तरीय पंचोयत चुनाव आगामी होली त्योहार के मद्देनजर सदर एसडीएम, नगर क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली में देशी, अंग्रेजी शराब के अनुज्ञापियों के साथा बैठक कर दिशा निर्देश दिए हैं। कहा कि किसी भी दशा में मिलावटी शराब बिक्री न की जाए।   गुरुवार को सदर एसडीएम रामप्रकाश, सीओ सिटी शीतला प्रसाद पाण्डेय, आबकारी निरीक्षक विनोद कुमार, शहर कोतवाल वीरेन्द्र त्रिपाठी ने देशी व विदेशी शराब के अनुज्ञापियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने कहा कि दुकानों में अधिक रेट पर शराब न बेंची जाए। ओवर स्टाक नहीं होना चाहिए। इसके अलावा मिलावटी शराब किसी भी दशा में न बिक्री करें। कहा कि नियमों के उल्लंघन पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। कहा कि स्टाक रजिस्टर मेनटेन रखें। बताया कि कच्ची शराब निर्माण व बिकने की सूचना भी तत्काल दें। चेताया कि नियमों का सख्ती से पालन किया जाए।

जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से अधिक से अधिक कोविड-19 की वैक्सीनेशन कराए जाने की अपील की ।

Image
डि लाईट न्यूज़ गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खास रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज़ चित्रकूट जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से अधिक से अधिक कोविड-19 की वैक्सीनेशन कराए जाने की अपील की । जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने आज प्रातःकाल विकासखंड करबी की ग्राम पंचायत खुटहा पथरौडी व मछरिहा सहित अन्य विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर ग्राम वासियों को प्रोत्साहित कर अधिक से अधिक कोविड-19 का वैक्सीनेशन कराए जाने की अपील की। उन्होंने ग्राम वासियों से कहा कि जो 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति हैं  तथा जो 45 वर्ष से 60 वर्ष के उम्र के लोग गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं वह अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला अस्पताल में पहुंचकर कोविड 19 का टीका लगवाएं। उन्होंने कहा कि अभी कोविड-19 का संक्रमण खत्म नहीं हुआ है आप लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा मास्क अवश्य लगाएं।  उन्होंने ग्राम वासियों से यह भी कहा कि आप लोग आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड को भी अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर बनवाएं ताकि आपको उसका लाभ मिल स...