चित्रकूट जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में पंचायत निर्वाचन को सकुशल एवं शांतिपूर्ण, निष्पक्ष संपन्न कराए जाने के संबंध में समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में पंचायत निर्वाचन को सकुशल एवं शांतिपूर्ण, निष्पक्ष संपन्न कराए जाने के संबंध में समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने सभी जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्र का भ्रमण करके मतदान केंद्रों पर प्रकाश, पेयजल, शौचालय, छाया, रैम्प, फर्नीचर, भवन की स्थिति, खिड़की, दरवाजे, बाउंड्री वाल, पहुंच मार्ग आदि सभी व्यवस्थाओं को 2 अप्रैल 2021 को देखकर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। कहा की पूरे जिले को 12 जोन तथा 48 सेक्टर में विभाजित किया गया है उन्होंने कहा कि अधिकतर बूथ प्राथमिक विद्यालय, जूनियर हाई स्कूल में है जिसमें सभी व्यवस्थाएं हैं फिर भी देखने की आवश्यकता है अगर कहीं पर कमी हो तो अवगत कराएं ताकि संबंधित अधिकारियों से उन बूथों पर कार्यों को पूर्ण कराया जा सके उन्होंने कहा कि आगामी 19 अप्रैल 2021 को मतदान संपन्न होगा 7 मार्च तथा 8 मार्च को नामांकन को मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा उसी में सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह चुनाव चार स्टेज पर संपन्न कराया जाएगा जिसमें क्षेत्र के बारे में जानकारी, पार्टी रवाना, पोलडे, स्ट्रांग रूम में जमा कराने आदि व्यवस्था है।कहा कि जिस दिन पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर रवाना होंगी उसमें देखें कि सभी कर्मचारी उपस्थित है कि नहीं तथा सभी चुनाव सामग्री प्राप्त किया है कि नहीं वाहन पर बैठने की व्यवस्था व संबंधित मतदान स्थल के लिए रवानगी तथा मतदान स्थल पर पहुंचने के बाद सूचना उपलब्ध कराना।
कहा कि चुनाव की कुछ सामग्री भी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी गाड़ी पर रखेंगे ताकि चुनाव के दौरान कहीं पर कोई समस्या हो तो तत्काल उसका निस्तारण कराया जा सके कोई भी मतदान कार्मिक किसी का भोजन पानी न करें इसको भी आप लोग सुनिश्चित करें। सभी शासकीय कर्मचारी,अधिकारी लोगों के साथ मानवीय व्यवहार रखें मतदान के दिन सुबह से ही अपने अपने क्षेत्र का भ्रमण करें और समय-समय पर मतदान का प्रतिशत केंद्रों उपलब्ध कराएं अपने क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण लगातार करते रहे उन्होंने कहा कि मतदान समाप्ति के बाद मतदान के दिन बूथवार मतदान का प्रतिशत की रिपोर्ट अवश्य दें तथा सभी पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री स्टांग रूम में जमा कराने के बाद ही मतदान कार्मिकों को छोड़ा जाए सभी चुनाव सामग्री का मिलान अवश्य कराया जाए उन्होंने कहा कि जो निर्वाचन आयोग द्वारा दिशा निर्देश दिए गए हैं उसी के अनुसार चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराना हम आपका दायित्व है इस को ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारी कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह सहित जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment