प्रभारी मंत्री ने पत्रकार वार्ता कर बताई 4 साल की उपलब्धियां 4 साल में दिख रहा बदलाव,चित्रकूट में बह रही विकास की बयार: नन्दी शिक्षा , चिकित्सा , स्वास्थ्य, मूलभूत सुविधाओं के सुधार पर हुआ काम
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट प्रभारी मंत्री ने पत्रकार वार्ता कर बताई 4 साल की उपलब्धियां 4 साल में दिख रहा बदलाव,चित्रकूट में बह रही विकास की बयार: नन्दी शिक्षा , चिकित्सा , स्वास्थ्य, मूलभूत सुविधाओं के सुधार पर हुआ काम
उत्तर प्रदेश सरकार के अभूतपूर्व चार साल पूर्ण होने पर उत्तर प्रदेश के संबंध में मंत्री नागरिक उड्डयन विभाग,राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण , मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग उत्तर प्रदेश सरकार व जनपद के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी द्वारा वर्तमान सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रभारी मंत्री ने प्रेस वार्ता के दौरान कहां की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य में चित्रकूट में 381 करोड़ की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर का निर्माण,आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 2278 लोगों को गोल्डन कार्ड का वितरण, इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के तहत 14 एंबुलेंस का संचालन, 102 एंबुलेंस कि 15 एंबुलेंस का
संचालन, मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के तहत 27482 व्यक्तियों को लाभान्वित, इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के तहत आरती 225 लोग लाभान्वित, जननी सुरक्षा योजना में 72075 महिलाएं लाभान्वित, क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 6 634 लोग लाभान्वित, निशुल्क सिटी स्कैन सेवा के तहत 7163 लोग लाभान्वित, टेलीमेडिसिन सेवा के तहत 8477 लोग लाभान्वित, पोषण पुनर्वास के तहत 567 बच्चे लाभान्वित, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 22125 गर्भवती महिलाएं लाभान्वित, कोविड-19 महामारी के रोकथाम एवं बचाव तथा संक्रमित व्यक्तियों के इलाज के लिए जनपद के 200 बेड, एमसीएच विंग खोह में एल वन एवं एल टू चिकित्सालय संचालित है जिसमें 18 बंटी लेटर उपलब्ध है। कुल 195840 व्यक्तियों की कोविड-19 की जांच कराई गई। हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर के अंतर्गत 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 113 उप स्वास्थ्य केंद्र क्रियाशील है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 22809 आवासों का निर्माण, सहरी के अंतर्गत 3759 आवासों का निर्माण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 113 आवासों का निर्माण, व्यक्तिगत शौचालय में 123668 व्यक्तियों के शौचालय का निर्माण, सामुदायिक शौचालय में जनपद की 335 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 190 ग्रामों में निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है एवं 145 ग्रामों में निर्माण कार्य प्रगति पर है। पंचायत भवन में 64 नव निर्माण हेतु पंचायत भवनों के लक्ष्य के सापेक्ष सतीश पंचायत भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया है। शेष निर्माण कार्य प्रगति पर है 8 अंत्येष्टि स्थलों का निर्माण कराया गया है। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत पंचायत भवन विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र आदि 1217 परिसंपत्तियों का कायाकल्प कराया गया। रोजगार मेला के अंतर्गत 228 युवा रोजगार से आच्छादित, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन के अंतर्गत 104 इकाई स्थापित कर लाभान्वित किया गया। मुख्यमंत्री रोजगार सर्जन के अंतर्गत 103 इकाई स्थापित कराई गई। एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत तहसील कर्वी के 15 कारीगरों एवं मानिकपुर के एक कारीगर को प्रशिक्षण एवं ऋण उपलब्ध कराया गया।
मिशन शक्ति के अंतर्गत चित्रकूट विधानसभा में 90 एवं विधानसभा मानिकपुर में 70 कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा महिला उद्यमियों को सम्मानित भी किया गया। जनपद में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति करते हुए सौभाग्य योजना के अंतर्गत 158 मजदूरों का विद्युतीकरण किया गया तथा 96 345 निशुल्क विद्युत संयोजन किए गए। विगत 4 वर्षों में 26 306 लोगों के विद्युत बिल संशोधित करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत 1417 परिवारों को लाभान्वित किया गया। कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय योजना शासन की महत्वकांक्षी योजना के क्रियान्वयन के लिए किस्त के रूप में उपलब्ध कराए गए। 8295 लाख रुपए के अंतर्गत ग्राम डिलौरा में कान्हा गौशाला का निर्माण कार्य प्रगति पर, अस्थाई गौशाला गौशाला का संचालन नगर पालिका परिषद द्वारा किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में 303 आश्रय स्थलों में कुल 35677 गोवंशो का संरक्षण किया गया है। सहभागिता योजना के अंतर्गत 1717 गोवंश सुपुर्द किए गए हैं तथा 114 कुपोषित बच्चों के परिवारों को दुधारू गोवंश दिए गए हैं। इसके साथ ही साथ 600 लाख की लागत से छीबो, रसिन, भटेदू, खंडेहा, अगरहुण्डा में गोवंश वन विहार निर्माणाधीन तथा 51900 पशुओं का टीकाकरण किया गया है। 24 खेलकूद प्रतियोगिताओं में 3250 खिलाड़ी तथा जनपद स्तरीय चारसांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें 290 कलाकारों ने प्रतिभाग किया और नवयुवक मंगल दलों को 229 खेल किट का वितरण किया गया। सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में पीआरडी ड्यूटी के अंतर्गत 1717 82 मानव दिवस का रोजगार दिया गया। आपदा राहत में 1122 60
लोगों को राहत सामग्री आदि का वितरण पर्यटन विकास कार्य 193267 किसानों को किसान सम्मान निधि से लाभान्वित किया गया। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 25 488. 253 मेट्रिक टन धान की खरीद की गई। 5157 5 मेट्रिक टन यूरिया तथा डीएपी 3567 मेट्रिक टन का किसानों के मध्य वितरण किया गया साथ ही विगत 4 वर्षों में 24579 किसानों के मध्य 8264 28 लाख रुपए की धनराशि का ऋण वितरण किया गया। उद्यान विभाग द्वारा बुंदेलखंड एवं विंध्य क्षेत्र में उद्यानिकी विकास योजना के अंतर्गत जनपद में बहुत कम बागवानी थी लेकिन विगत 4 वर्षों से 150 हेक्टेयर क्षेत्रफल की वृद्धि हुई है, जिसमें 210 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत विगत 3या4 वर्षों से सिंचाई पद्धति की योजना से 4232 कृषकों को 9230 हेक्टेयर क्षेत्रफल में ड्रिप स्प्रिंकल्स सेट से लाभान्वित किया जा चुका है। मत्स्य विभाग द्वारा नीली क्रांति योजना के अंतर्गत वर्ष दो हजार सत्रह अट्ठारह में कुल 5 लाभार्थियों को लाभान्वित किया
जा चुका है। मत्स्य बीज रियरिंग इकाई की स्थापना लाभार्थियों को लाभान्वित करते हुए सामान्य तथा पिछड़ी जाति के लाभार्थियों को 40 प्रतिशत एवं महिला अनुसूचित जाति जनजाति तथा समितियों के लाभार्थियों को 60 प्रतिशत अनुदान अनुमान है। 1073 28 वृद्धा पेंशन, 34 242 छात्रवृत्ति योजना, 1812 अनुसूचित जाति शादी अनुदान, 626 सामान्य वर्ग शादी अनुदान, 656 जोड़ों का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम कराया गया। 2386 लाभार्थियों को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना से लाभान्वित कराया गया तथा 549 अनुसूचित जाति अत्याचार उत्पीड़न के पीड़ित व्यक्तियों को आर्थिक मदद दी गई। जनपद चित्रकूट के अल्पसंख्यक समुदाय के पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 801 छात्र-छात्राओं के खाते में धनराशि निदेशालय स्तर से पी एफ एम एस के माध्यम से स्थानांतरित की गई। दशमोत्तर छात्रवृत्ति के अंतर्गत 1158 छात्र-छात्राओं को लाभान्वित कराए गए। अल्पसंख्यक समुदाय के गरीब व्यक्तियों की पुत्री की शादी में 72 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया। अन्य पिछड़े वर्ग के पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 20 389 छात्र- छात्राओं के खाते में धनराशि भेजी गई। दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 23 571 छात्र छात्राओं को लाभान्वित किया गया। पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार 994 युवक युवतीयों को ओ लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण भी दिया गया। पिछड़े वर्ग के गरीब व्यक्तियों की पुतलियों की शादी अनुदान योजना के अंतर्गत 1674 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। 55 03 निराश्रित महिलाओं को निराश्रित महिला पेंशन दिया गया। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत 5605 परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई।मिशन शक्ति के अंतर्गत जनपद में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत महिलाओं बालिकाओं को जागरूक किया गया। आपूर्ति
विभाग द्वारा खाद्यान्न वितरण ई पास मशीन से 198920 लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत 5428 लोगों का नामांकन कराया गया। कन्या विवाह अनुदान योजना के अंतर्गत 134 परिवारों को लाभान्वित कराया गया। चिकित्सा सहायता योजना के अंतर्गत 3593 श्रमिक लाभान्वित निर्माण कामगार, मृत्यु,विकलांगता सहायता एवं अक्षमता
पेंशन योजना के अंतर्गत 92 मृतक आश्रितों को श्रमिक लाभान्वित किया गया। निर्माण कामगार अंत्येष्टि सहायता योजना के अंतर्गत 92 आश्रितों को लाभान्वित किया गया। मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के अंतर्गत 68 छात्रों को
लाभांवित कराया गया। संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत 595 श्रमिक परिवारों के बच्चों को लाभान्वित किया गया जिसमें 10 बालक बालिकाओं को विद्यालय जाने हेतु साइकिल भी वितरण की गई।मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के अंतर्गत 3098 पंजीकृत श्रमिकों को लाभान्वित किया गया तथा दुग्ध विकास के अंतर्गत पंचानवे दुग्ध समितियों का संचालन किया जा रहा है जिसमें
3800 दुग्ध उत्पादकको दुग्ध मूल्य भुगतान किया गया तथा तकनीकी निवेश का वितरण भी किया गया।उन्होंने कहा कि इसके अलावा अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनपद के सुदूर क्षेत्र पर खड़े अंतिम पायदान के व्यक्ति को दिया जा रहा है। प्रभारी मंत्री द्वारा जनपद की विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान विधायक मानिकपुर आनंद शुक्ला, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक अंकित
मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, उप जिला अधिकारी कर्वी राम प्रकाश सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment