चित्रकूट पुलघाट कर्वी में दूसरे दिन बुन्देली सेना ने लगभग एक हजार गणेश लक्ष्मी और अन्य मूर्तियों का भू विसर्जन किया
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट कर्वी चित्रकूट पुलघाट कर्वी में दूसरे दिन बुन्देली सेना ने लगभग एक हजार गणेश लक्ष्मी और अन्य मूर्तियों का भू विसर्जन किया |
यह मूर्तियां सफाई अभियान के दौरान नदी से निकली थीं। इसके अलावा बड़े पैमाने पर घाट का मलबा बाहर निकाला गया | बुन्देली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि शनिवार को सफाई के दौरान नदी घाट से निकली लगभग एक हजार मूर्तियों का भू विसर्जन किया गया | पुल के नीचे का एक घाट तो गंदगी से बजबजा रहा था | घुटनों मिट्टी और राख से सीढियां पटी पड़ी थीं। दो दिन के अभियान में इस घाट को नहाने लायक बनाया गया । इसके अलावा नहाने वाले घाट की सीढ़ियों में काई की
सफाई की गई ताकि होली के दौरान नदी नहाने वालों को सुविधा मिले | एकबार बुन्देली सेना ने लोगों से अपील की है कि पॉलीथिन में भरकर हवन पूजन सामग्री पुल से न फेंकें | इससे नदी में प्रदूषण हो रहा है और आने वाले कल के लिए यह खतरनाक है |
गुपचुप तरीके से श्मशान की राख आदि भी पुलघाट में लोग फेंक रहे हैं | मंदाकिनी का ही लोग पानी पी रहे हैं और घाटों में लोग स्नान आदि करते हैं ऐसे में घाटों पर राख का फेंकना अति निंदनीय है | सफाई के समय लगभग दर्जनों पॉलीथिन पैकेट फेंककर लोग भाग गए | आखिर यह कैसा विसर्जन है लोग बच्चों के लिए पाप क्यों कमा रहे हैं | मंदाकिनी गंगे ऐसे पापियों को एकदिन अवश्य दंडित करेंगीं । नदी किनारे इकठ्ठा कचरे को नगर पालिका के सफाई नायक दुलीचंद्र ने अपनी टीम लगाकर साफ कराया। इस मौके पर अंकित पहारिया, जानकी शरण गुप्ता, अतुल सिंह, वीपी पटेल, चुन्नीलाल, आशीष श्रीवास्तव समेंत तमाम युवा मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment