जिले के राजापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिलावटी शराब का कहर सोमवार को भी जारी रहा है।
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हैड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट राजापुर जिले के राजापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिलावटी शराब का कहर सोमवार को भी जारी रहा है।
मिलावटी शराब में दो और ग्रामीण की जान ले ली। अब तक 7 लोगों की जान जा चुकी है। बताया गया कि मिलावटी शराब ग्राम पंचायत सुरवल के मजरा साहिबतारा के राम प्रकाश उर्फ आरपी यादव के यहां से बिक्री के लिए गांव के किराने की दुकाने,पान के डिब्बों में भेजी जाती थी। जिससे कुछ लोगों ने भदेहदु, देवारी व खोपा में किराना की दुकानों से इस मिलावटी शराब को खरीद कर सेवन किया था। जिससे रविवार को खोपा गांव के 5 लोगों की मौत हो चुकी थी। सोमवार के दिन देवारी गांव के जय नारायण सिंह उर्फ बबुआ पुत्र स्व चंद्रशेखर सिंह 45 वर्ष, व भदेहदु के चुन्ना पुत्र महावीर 42 वर्ष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर से प्रयागराज के लिए रेफर किया गया था,
जहां रास्ते में दोनों की मौत हो गई। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रायपुर निवासी राकेश कुमार पुत्र रामनरेश 32, सुरवल निवासी शिव नरेश पुत्र भैयालाल 28, चुन्नी 45, भदेहदु निवासी छोटा पुत्र खिलावन 65, सुनील पुत्र सत्यदेव 46, दिलीप पुत्र चुन्ना 20,बड़हर पुरवा निवासी राकेश पुत्र रामनरेश 32 को भी राजापुर से प्रयागराज के लिए रेफर किया गया है,जहाँ सभी लोगों का इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल जिले के थाना राजापुर स्थित ग्राम खोपा में जहरीली शराब पीने से हुई मृत्यु की घटना को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी राजापुर राहुल कश्यप विश्वकर्मा, क्षेत्राधिकारी राजापुर रामप्रकाश , कोतवाल अनिल सिंह , जिला आबकारी अधिकारी चतर सेन,आबकारी निरीक्षक अशरफ अली सिद्दीकी, प्रधान आबकारी सिपाही सुशील कुमार पाण्डेय, संदीप कुमार मिश्रा चित्रकूट को पर्यवेक्षणीय दायित्वों के निर्वहन के अभाव में तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया है। लापरवाही इसके अलावा घटना के संबंध में लापरवाही कोदेखते हुए उपनिरीक्षक हल्का प्रभारी ब्रजेश पाण्डेय बीट कांस्टेबल राजापुर भूपेन्द्र सिंह,संदीप व संबंधित लेखपाल राजेश सिंह को भी तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।
साथ ही ग्राम चौकीदार खोपा सुनील कुमार की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई हैं। इसके साथ ही इस क्षेत्र के देशी शराब के अनुज्ञापी रामप्रकाश यादव की दुकान को सीज कर उन्हे हिरासत में ले लिया गया है तथा गावं के त्रिलोक सिंह की परचून की दुकान को भी सीज कर दुकानदार को हिरासत में लिया गया है।सूत्रों के हवाले से पता चला है कि अभी तिरहार क्षेत्र के दर्जनों गांवों में अवैध और मिलावटी शराब का गोरखधंधा जोरों पर चल रहा है।कई गांव ऐसे हैं जहाँ पुलिस की मिलीभगत से शराब का धंधा फूल रहा है।पुलिस को जहरीली शराब माफिया के क्षेत्र से भारी मात्रा में शराब बरामद हई है।
Comments
Post a Comment