त्रिस्तरीय पंचोयत चुनाव आगामी होली त्योहार के मद्देनजर सदर एसडीएम, नगर क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली में देशी, अंग्रेजी शराब के अनुज्ञापियों के साथा बैठक कर दिशा निर्देश दिए हैं।

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट कर्वी त्रिस्तरीय पंचोयत चुनाव आगामी होली त्योहार के मद्देनजर सदर एसडीएम, नगर क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली में देशी, अंग्रेजी शराब के अनुज्ञापियों के साथा बैठक कर दिशा निर्देश दिए हैं। कहा कि किसी भी दशा में मिलावटी शराब बिक्री न की जाए।


  गुरुवार को सदर एसडीएम रामप्रकाश, सीओ सिटी शीतला प्रसाद पाण्डेय, आबकारी निरीक्षक विनोद कुमार, शहर कोतवाल वीरेन्द्र त्रिपाठी ने देशी व विदेशी शराब के अनुज्ञापियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने कहा कि दुकानों में अधिक रेट पर शराब न बेंची जाए। ओवर स्टाक नहीं होना चाहिए। इसके अलावा मिलावटी शराब किसी भी दशा में न बिक्री करें। कहा कि नियमों के उल्लंघन पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। कहा कि स्टाक रजिस्टर मेनटेन रखें। बताया कि कच्ची शराब निर्माण व बिकने की सूचना भी तत्काल दें। चेताया कि नियमों का सख्ती से पालन किया जाए।

Comments

Popular posts from this blog

जिलाधिकारी ने विश्व मानसिक दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर किया गया

चित्रकूट में सीएम ने वन महोत्सव शुरू किया: 11 सौ करोड़ के नए प्रोजेक्ट भी सौंपे, बोले- हर घर को मिलेगा शुद्ध पानी

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आर्यावर्त बैंक का स्थापना दिवस समारोह सीतापुर शाखा सभागार में धूमधाम से मनाया गया