मानिकपुर के गांव निहि में बदलते मौसम के चलते आकाशीय बिजली ने अपना कहर बरपाया है जिससे खेत मे काम कर रहे किसान आकाशीय बिजली।
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर के गांव निहि में बदलते मौसम के चलते आकाशीय बिजली ने अपना कहर बरपाया है
जिससे खेत मे काम कर रहे किसान आकाशीय बिजली की चपेट में आने की बजह से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर में भर्ती कराया गया है। जिनकी हालत जानने मानिकपुर तहसीलदार स्वास्थ्य केंद्र पहुचे।
बतादे कि रविवार की दोपहर करीब लगभग 3:30 बजे मानिकपुर थाना क्षेत्र के निही ग्राम पंचायत के रतनपुर मजरे के ग्रामीण खेतो की कटाई कर रहे थे तभी दोपहर करीब 3:30 बजे अचानक मौषम परिवर्तन हुआ हल्की पानी की बूंदे गिरने लगी और बड़े ही तेजी के साथ गड़गड़ाहट हुई और आकाशीय विजली गिर गयी जिससे संपत 31 वर्ष पत्नी संजय,सतबीर पुत्र संतराम 09 वर्ष,रूपा 29 वर्ष पत्नी राजमन,व राजमन 23 वर्ष पुत्र बैजनाथ झुलस गए घटना की जानकारी होते ही आस पास के लोग पहुँच कर 108 डायल कर एम्बुलेंस बुलवा कर सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर में लाकर भर्ती करवा दिया गया है चिकित्सको द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है घटना की सूचना पर तहसीलदार राजेश कुमार यादव सामुदायिक स्वस्थ्यकेन्द्र पहुँचे और परिजनों को ढांढस बधाते हुए अच्छा इलाज का अस्वासन दिया सभी लोग सुरक्षित है।
Comments
Post a Comment