जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से अधिक से अधिक कोविड-19 की वैक्सीनेशन कराए जाने की अपील की ।
डि लाईट न्यूज़ गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खास रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज़ चित्रकूट जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से अधिक से अधिक कोविड-19 की वैक्सीनेशन कराए जाने की अपील की ।
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने आज प्रातःकाल विकासखंड करबी की ग्राम पंचायत खुटहा पथरौडी व मछरिहा सहित अन्य विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर ग्राम वासियों को प्रोत्साहित कर अधिक से अधिक कोविड-19 का वैक्सीनेशन कराए जाने की अपील की। उन्होंने ग्राम वासियों से कहा कि जो 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति हैं
तथा जो 45 वर्ष से 60 वर्ष के उम्र के लोग गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं वह अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला अस्पताल में पहुंचकर कोविड 19 का टीका लगवाएं। उन्होंने कहा कि अभी कोविड-19 का संक्रमण खत्म नहीं हुआ है आप लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा मास्क अवश्य लगाएं।
उन्होंने ग्राम वासियों से यह भी कहा कि आप लोग आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड को भी अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर बनवाएं ताकि आपको उसका लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने समस्त ग्रामों के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि आज अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन कराया जाए। अपने अपने क्षेत्र के ग्रामों का भ्रमण कर लोगों को प्रोत्साहित करें ताकि लोग स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचकर टीका लगवाएं।
भ्रमण के दौरान नायब तहसीलदार करबी रामानंद मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली करबी वीरेंद्र त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment