रैपुरा थाना रैपुरा पुलिस ने वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट रैपुरा थाना रैपुरा पुलिस ने वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया .पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में वॉछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सुशीलचन्द्र शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना रैपुरा में उ0नि0 शिवपूजन यादव तथा उनके हमराही द्वारा मु0सं0 186/19 धारा 498ए भादवि0 व 34 दहेज प्रथा अधिनियम के वारण्टी अभियुक्त सहीद पुत्र रजा हुसेन निवासी नटो का डेरा बांधी थाना रैपुरा जनपदल चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया।
Comments
Post a Comment