जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने अभी तक नहीं भरा खोवा का सैम्पल सालों से चल रहे चित्रकूट के बजारो में खोवा का काला करोबार जमकर फल फूल रहा है।

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने अभी तक नहीं भरा खोवा का सैम्पल सालों से चल रहे चित्रकूट के बजारो में खोवा का काला करोबार जमकर फल फूल रहा है। 


सूत्रों के अनुसार इस खोवा की मंडी से हर महीने अलग-अलग खोवा व्यापारियों से 8 से 10 हज़ार तक की वसूली की जाती है। दरअसल खोवा बेंचने वाले दूध से क्रीम को निकालकर खोवा को सफेद करने के लिए. हाइड्रो का इस्तेमाल किया जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद नुकसान दायक और जानलेवा साबित हो रहा है। बावजूद इसके लगातार खाद्य सुरक्षा विभाग में सालों से जमे अधिकारी गुझिया के रंग को फीका करने में भरपूर कोशिश कर रहे हैं। अभी हाल ही में जहरीली शराब से 7 लोगों की राजापुर थाने के ग्रामीण इलाकों में मौत हो चुकी है और जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग अभी भी जीवन और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। लेकिन इस घटना से बिना सबक लिए लापरवाह सालों से एक ही जगह पर कुंडली मारकर बैठे खाद विभाग के अधिकारी जिले की सबसे बड़ी खोवा मंडी में अभी तक सैंपल नहीं


ले पाए हैं। बताते चलें कि चित्रकूट की इस मंडी से सतना,कटनी जबलपुर,नागपुर,प्रयागराज,बनारस के लिए बड़ी मात्रा में खोवा सप्लाई किया जाता है। सबसे खास बात यह है क्रीम निकाले हुये दूध का खोवा उपयोग के लिए गुणवत्ता युक्त नहीं रहता। क्योंकि दूध से पहले क्रीम निकाल ली जाती है, उसके बाद मिलावट कर खोवे को तैयार किया जाता है, लेकिन विभाग के अधिकारी सब गोलमाल करने में लगे रहते हैं। होली का त्योहार आते ही रंग बिरंगे दिखने वाली खाद्य सामग्री लोगो की जान के साथ खिलवाड़ कर सकती है।शाशन के निर्देश के अनुसार आज 7 दिन हो गए और जिले की सबसे महत्वपूर्ण खोवा मंडी


 कर्वी,मानिकपुर,राजापुर व सरधुवा की मंडियों पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी डीएम से शिकायत करने के बाद हरकत में आयी खाद विभाग की टीम ने आनन फानन जिले की सबसे महत्त्वपूर्ण जयसवाल खोवा मंडी में सुबह अचानक छापेमारी की।जिसमें 50 किलो मिलावटी खोवा बरामद कर लिया गया।इसके अलावा कई व्यापारी खोवा छोड़कर भाग गए। ब्यापरियों से जब पूछा गया कि यह खोवा किसका है तो सबकी जुबान पर ताला लग गया और किसी ने उस खोवे को नही अपनाया। बताया जा रहा है कि इस मंडी में लगभग 15 लोगो का फूड का लाइसेंस बना है,लेकिन एक फिक्स जगह न होने के कारण छोटे और बड़े व्यापारी वही इलाहाबाद रोड की खोवा मंडी में बेंचते हैं। आज छापेमारी के दौरान 58 किलो खोया जब्त किया गया। 


जिसका कोई वारिस न होने के कारण उसको कोतवाली कर्वी लाया गया और उसके खोवा के असली मालिक को तालाशा गया। इसके अलावा सीओ सिटी ने मिलावट का सामान श्री सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के सहयोग से निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत अरछा बरेठी उच्च प्राथमिक विद्यालय में किया गया। आयोजक शंकर प्रसाद यादव ने मुख्य अतिथि मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय एवं प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक द्विवेदी व्यापार मंडल के जगदीश गुप्ता एवं पानी अस क्लब के अध्यक्ष केशव शिवहरे एवं अन्य आए हुए अतिथियो का माल्यार्पण करते हुए बेज अलंकरण कर स्वागत किया। संयोजक शंकर प्रसाद यादव ने गांव क्षेत्र की पेयजल की समस्या मंदाकिनी नदी सूखने के चलते पशुओं को पानी पीने की समस्या किसानो को खेत सिंचाई हेतु व्यवस्था एवं पहाड़ी से सुरसेन मोड़ तक खराब रोड एवं निर्माणाधीन पुल में भारी गड्ढे होने वृद्धा विकलांग विधवा पेंशन की समस्या से अवगत कराते हुए कहा गांव में बालिका इंटर कॉलेज नहीं होने के चलते बालिकाओं को दूरदराज शिक्षा ग्रहण कॉलेज न बेंचने की सभी से अपील की है। अभी हाल ही में राजापुर की घटना किसी से छिपी नहीं है,लेकिन अगर किसी के जीवन से खाने पीने की सामाग्री में मिलावट की गई तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी।छापेमारी के दौरान सीओ सिटी शीतला प्रसाद पाण्डेय,खाद्य सुरक्षा अधिकारी सीआर प्रजापति,मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार रामानन्द मिश्रा, मनोज गौतम खाद्य सुपरवाइजर और कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर मौजूद रही।

Comments

Popular posts from this blog

जिलाधिकारी ने विश्व मानसिक दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर किया गया

चित्रकूट में सीएम ने वन महोत्सव शुरू किया: 11 सौ करोड़ के नए प्रोजेक्ट भी सौंपे, बोले- हर घर को मिलेगा शुद्ध पानी

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आर्यावर्त बैंक का स्थापना दिवस समारोह सीतापुर शाखा सभागार में धूमधाम से मनाया गया