Posts

Showing posts from July, 2022

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट तेज रफ्तार एम्बुलेन्स ने गाड़ी में मारी टक्कर, गाड़ी में बैठी प्रदेश महामंत्री अनामिका चौधरी बाल-बाल बची

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट तेज रफ्तार एम्बुलेन्स ने गाड़ी में मारी टक्कर, गाड़ी में बैठी प्रदेश महामंत्री अनामिका चौधरी बाल-बाल बची,  सीतापुर चौकी के बिन्दीराम होटल के पास की घटना, भाजपा के 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में हुई थीं शामिल।

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट पहुंचे CM योगी: भाजपा के प्रशिक्षण शिविर का करेंगे समापन, रामभद्राचार्य से की मुलाकत

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट पहुंचे CM योगी: भाजपा के प्रशिक्षण शिविर का करेंगे समापन, रामभद्राचार्य से की मुलाकत सीएम योगी आदित्यनाथ भाजपा के प्रशिक्षण के लिए चित्रकूट पहुंच गए है। योगी आदित्यनाथ हेलीपैड में उतर कर जगदगुरू रामभद्राचार्य से मुलाकात की । आज यानी रविवार को प्रशिक्षण वर्ग शिविर कार्यक्रम का तीसरा दिन है। यह प्रशिक्षण वर्ग शिविर शहर के सीतापुर स्थित बिंदीराम होटल में चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम सहित प्रदेश सरकार के 19 कैबिनेट मंत्री और कई केंद्रीय मंत्री भी शिरकत करेंगे। इसके साथ ही बीजेपी के महामंत्री संगठन सुनील बंसल समेत प्रदेश कमेटी के 40 पदाधिकारी शिविर में शामिल होंगे। यूपी के सभी क्षेत्रों के क्षेत्रीय अध्यक्ष और महामंत्री समेत 24 पदाधिकारी प्रकोष्ठ के संयोजक और विभाग संयोजक कुल 22 पदाधिकारी इस शिविर में शामिल होंगे। इसके अलावा शिविर में यूपी के सभी जनपदों के प्रभारी भी मौजूद रहेंगे। क्या हैं तैयारियां यह प्रशिक्षण प्रतिदिन 8 सत्रों में आय...

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिला अस्पताल का डिप्टी सीएम ने किया निरीक्षण: अस्पताल में खुली बिजली तार देख भड़के बृजेश पाठक, CMO को लगाई फटकार

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिला अस्पताल का डिप्टी सीएम ने किया निरीक्षण: अस्पताल में खुली बिजली तार देख भड़के बृजेश पाठक, CMO को लगाई फटकार जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक। चित्रकूट जिला चिकित्सालय में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने औचक निरीक्षण किया है। डिप्टी सीएम के जिला अस्पताल पहुंचने पर जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया।डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने वार्डों में पहुंचकर मरीजों की समस्या सुनी है। निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम सीएमओ को फटकार लगाते हुए कहा कि अस्पताल की किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। लापरवाही मिलने पर डॉक्टरों को दिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।  मरीजों से बातचीत करते डिप्टी सीएम बृजेश पाठक। बिजली की खुली तार देख भड़के डिप्टी सीएम अस्पताल में बिजली की तारे देख सीएमओ को निर्देश दिया है कि इन्हें तत्काल सही करवाएं। परिसर में खड़ी एंबुलेंस को भी चेक किया। बृजेश पाठक भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में चित्रकूट शिरकत करने पहुंचे...

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट कल भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग शिविर में आएंगे CM: डीएम-एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, आरती स्थल का निरीक्षण भी किया

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट कल भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग शिविर में आएंगे CM: डीएम-एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, आरती स्थल का निरीक्षण भी किया चित्रकूट में रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग शिविर में आएंगे। इसको लेकर शनिवार को डीएम अभिषेक आनन्द और पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों ने बस स्टॉप बेड़ी पुलिया में हेलीपैड, स्विस कॉटेज, सेफ हाउस आदि का निरीक्षण किया। डीएम ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं आज ही दुरुस्त कर लें। रामघाट का भी निरीक्षण किया डीएम-एसपी ने रामघाट आरती स्थल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए रामघाट में रंगोली बनाया जाए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद से कहा कि साफ सफाई व्यवस्था बैठने का मंच, प्रकाश व्यवस्था आदि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करा लें। पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह को निर्देश दिए कि आरती की समुचित व्यवस्थाएं कराएं। कहीं पर कोई अव्यवस्था नहीं ...

चित्रकूट में बुंदेली सेना ने स्वतंत्र देव से की मुलाकात: कहा- मंत्री जाने से पहले अपने-अपने विभागों को सौगात दे जाएं

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में बुंदेली सेना ने स्वतंत्र देव से की मुलाकात: कहा- मंत्री जाने से पहले अपने-अपने विभागों को सौगात दे जाएं चित्रकूट में भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। शनिवार को शिविर के दूसरे दिन बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सभी मंत्री अपने-अपने विभाग को सौगात देकर ही जाएं, ताकि जिले के विकास को गति मिले। यह गौरवमयी क्षण है। यह यहां के लोगों के लिए वरदान साबित होगा। आगे उन्होंने कहा कि जनता में जनता में संदेश जाए कि तीन दिन मंत्रियों के रहने से जिले को फायदा मिला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद प्रभु श्री राम की तपोभूमि के विकास को लेकर संकल्पित हैं। ऐसे में मंत्रियों को भी उदार हृदय  के साथ तीर्थ क्षेत्र के विकास में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। परिवहन मंत्री के बस डिपो का जल्द शुभारंभ करने के संकेत इस दिशा में अहम कड़ी है।

मानिकपुर के सुअरगढ़ा प्राथमिक विद्यालय में हुआ जलभराव: जान जोखिम में डालकर जूता उतारकर व पैंट ऊपर करके बाहर निकले बच्चे

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर के सुअरगढ़ा प्राथमिक विद्यालय में हुआ जलभराव: जान जोखिम में डालकर जूता उतारकर व पैंट ऊपर करके बाहर निकले बच्चे मानिकपुर के प्राथमिक विद्यालय सुअरगढ़ा में बारिश का पानी बच्चों के लिए पहाड़ बनकर खड़ा हो जाता है। जरा सी बारिश में स्कूल कैंपस में पानी भर जाता है। इसके चलते बच्चों को जान जोखिम में डालकर पैंट ऊपर कर के व जूता-मोजा हाथ में लेकर आना-जाना पड़ता है । स्कूल की टीचर शिव मोहन ने बताया कि कभी-कभी तो इस गंदे पानी में बच्चे फिसल के गिर भी जाते है, जिससे उनके कपड़े भी खराब हो जाते है। इसके इलावा चोटिल भी हो जाते हैं। उच्च अधिकारियों को इस संबंध में कई बार अवगत भी कराया गया, लेकिन आज तक स्कूल में जलभराव की समस्या खत्म नहीं हुई है। बच्चे बोले, पानी में गिरकर कापी किताब हो जाती हैं गीली स्कूल के छात्र महेंद्र, गोमती, राहुल, पंकज, प्रियंका ने बताया की स्कूल में पानी भर जाने की समस्या कई सालों से चली आ रही है। हम लोगों को इसी पानी से गुजर कर स्कूल के अंदर प...

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट रेंज श्री आई.पी.एस विपिन मिश्रा सर द्वारा चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक श्री अतुल शर्मा के साथ मान0 मुख्यमंत्री महोदय उ0प्र0 सरकार के कार्यक्रम के दृष्टिगत हेलीपैड व सेफहाउस का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट द्वारा पुलिस कार्यालय में जनता की समस्याएं सुनी गयी

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट द्वारा पुलिस कार्यालय में जनता की समस्याएं सुनी गयी  एवं त त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट अतुल शर्मा द्वारा पुलिस कार्यालय में आये हुये फरियादियों की शिकायतों को सुना गया तथा उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया।   इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले फरियादियों को बताया गया कि आप अपनी शिकायत *"जनसुनवाई आपके द्वार"* के तहत 'मो0नं0 8810747614* पर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से भी कर सकते है, आप लोगों को दूर दराज से यहां तक नहीं आना पडेगा, आपकी शिकायत वीडियो कॉलिंग पर ही सुन ली जायेगी तथा निस्तारण कराया जायेगा, जिससे आप लोगों के समय की तथा आर्थिक बचत होगी। हमारी दुकान में एक बार अवश्य आयें आपका स्वागत है। 🙏धन्यवाद🙏

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर जि0आर0पी ने 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर जि0आर0पी ने 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार  1- विजय पुत्र स्व0 राम किशोर खंगार नि0 ग्राम बरसड़ा बिज़ुर्ग थाना गिरवां जिला बाँदा  गांजा बरामद एक पिट्ठू बैग से 3 किलो 2- अमित कुमार पुत्र राज नारायण उर्फ राजू खंगार नि0 ग्राम बरसड़ा बिज़ुर्ग थाना गिरवां जिला बाँदा  गांजा बरामद एक पिट्ठू बैग से 2.500 किलो मु0आ0स0 -49/22 धारा- 8/20 NDPS Act. गिरफ्तारी समय 4:35 बजे दिनाक 29-07-22 स्थान- प्लेटफार्म नंबर 4 प्रयागराज की तरफ रेलवे बिजली खंभा नंबर 3032 से लगभग 10 कदम आगे टीम - SI प्रमोद कुमार , HC इकरार अहमद , का0 कमलेश कुमार, का0 ब्रजेश कुमार ,RPF HC साहब सिंह यादव

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट भाजपा युवा नेता व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता ने उत्तर प्रदेश योगी सरकार के 100 दिन की उपलब्धियों को गिनाया सरकार ने जो वादा किया था उस पर विस्तृत चर्चा की समाजसेवी शानू गुप्ता ने

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट भाजपा युवा नेता व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता ने उत्तर प्रदेश योगी सरकार के 100 दिन की उपलब्धियों को गिनाया सरकार ने जो वादा किया था उस पर विस्तृत चर्चा की समाजसेवी शानू गुप्ता ने  कहा कि योगी सरकार  ने 100 दिनों में जो वादे किए थे उन्हें पूरे किए हैं पिछली बार भी योगी सरकार अपने पहले कार्यकाल में देश में नंबर वन थे जिस तरह से योगी सरकार ने 100 दिन में लक्ष्य पूरा किया स्पष्ट है इस बार भी यूपी नंबर वन ही रहेगा हमें योगी जी की इमानदारी और मनसा पर पूरा भरोषा है योगी सरकार ने 100 दिन में दस हजार नौकरी देने  को कहा था जिसमें से चार हजार नौकरियां पुलिस की व राजस्व की मिलाकर दस हजार नौकरियां व रोजगार 100 दिन में योगी सरकार ने दिए है समाजसेवी शानू गुप्ता ने कहा जिस प्रकार से पूर्व की सरकारों में नौकरियों को लेकर भ्रष्टाचार था योगी सरकार ने 100 दिनों में हजारों नौकरियां दी कहीं भी किसी भी प्रकार के लेन-देन की बात नहीं हुई कहीं भी जातिवाद...

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट 02 चोर गिरफ्तार चोरी की गयी 01 अदद बैट्री बरामद

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट 02 चोर गिरफ्तार चोरी की गयी 01 अदद बैट्री बरामद श्रीमान पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अतुल शर्मा के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना भरतकूप श्री दुर्गेश प्रसाद गुप्ता के मार्गदर्शन में उ0नि0 श्री इमरान खान तथा उनकी टीम द्वारा मु0अ0सं0 94/2022 धारा 379 भादवि0 के वाँछित अभियुक्त (1) अजय कुमार पुत्र राजाराम पटेल निवासी जबरापुर थाना फतेहगंज जनपद बांदा (2) राज पटेल पुत्र रामजी निवासी डाढ़ीपुर थाना फतेहगंज जनपद बांदा को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गयी सौर्य ऊर्जा लाइट की 01 अदद बैट्री बरामद की गयी। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उक्त में धारा 411 भादवि0 की बढ़ोत्तरी की गयी  बरामदगी:01 अदद बैट्री बरामदगी/गिरफ्तार करने वाली टीम:1.30नि0 श्री इमरान खान थाना भरतकूप 2. आरक्षी भैयाराम 3. आरक्षी अजीजुद्दीन

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर थाना सरधुवा पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को 18 अदद टेट्रा पैक देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर थाना सरधुवा पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को 18 अदद टेट्रा पैक देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया  श्रीमान पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अतुल शर्मा के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष सरधुवा श्री प्रवीण कुमार सिंह तथा उनकी टीम द्वारा बहद ग्राम बिहरवां से अभियुक्त चुन्नीलाल पुत्र चुनकउवा निवासी बिहरवां थाना सरधुवा जनपद चित्रकूट को 18 अदद टेट्रा पैक देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सरधुवा में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । बरामदगी:18 अदद टेट्रा पैक देशी शराब बरामदगी/गिरफ्तार करने वाली टीम:1. थानाध्यक्ष सरधुवा श्री प्रवीण कुमार सिंह 2. आरक्षी वेदप्रकाश 3. आरक्षी बब्बूराजा

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर में डायरिया का प्रकोप : 12 लोग रोज हो रहे बीमार, एसडीएम ने कहा- स्वास्थ्य विभाग गांव में जाकर कर रहा उपचार

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर में डायरिया का प्रकोप : 12 लोग रोज हो रहे बीमार, एसडीएम ने कहा- स्वास्थ्य विभाग गांव में जाकर कर रहा उपचार मानिकपुर के गांव सूअरगड़ा में फैला डायरिया का प्रकोप तेजी के साथ फैल रहा है। पिछले दो दिनों में डायरिया प्रतिदिन 12 नए केस सामने आए हैं। बीमारों को सीएचसी मानिकपुर में भर्ती कराय गया। लेकिन, वहां कुछ लोगों कोई आराम न मिलने पर प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे हैं । बुधवार और गुरुवार की रात 12 लोगों सीएचसी मानिकपुर में भर्ती हुए थे। जिनमें 6 को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। गांव के लवकुश ने बताया कि हॉस्पिटल में सही इलाज न मिलने के कारण कोई आराम नही मिल रहा है। ऐसे में मरीज प्राइवेट हॉस्पिटल में जाकर इलाज कराने को मजबूर हैं। वहीं, स्वास्थ विभाग की टीम ने गांव में दवाएं एवम ओआरएस आदि बांट रही हैं। इसके अलावा संदिग्धों की जांच भी लगातार की जा रही है। एसडीएम ने गांव की सफाई के दिए निर्देश उपजिलाधिकारी प्रमेश श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार को भी स्वास्थ विभ...

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट BJP के प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह: बोलेभाजपा परिवार वाद और जातिवाद की राजनीति नहीं करती, CM योगी होंगे शामिल

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट BJP के प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह: बोलेभाजपा परिवार वाद और जातिवाद की राजनीति नहीं करती, CM योगी होंगे शामिल चित्रकूट स्थित बिंदीराम होटल में भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरु हो गया है। शिविर में शिरकत करने पहुंचे बीजेपी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा बीजेपी वंश वाद, परिवार वाद और जातिवाद की पार्टी नही है यह कार्यकर्ताओ पर आधारित पार्टी है। कार्यकर्त्ताओं के प्रशिक्षण के लिए ऐसे कार्यक्रम समय समय पर होते रहते है। कार्यक्रम में पहुंचे सहकारिता मंत्री जेपी राठौर ने कहा चित्रकूट भगवान राम की तपोभूमि है। आगामी चुनाव के साथ-साथ हम अन्य विषयों पर भी चर्चा करेंगे। तीन दिवसीय प्रशिक्षण के लिए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, परिवाहन मंत्री दया शंकर सिंह पहुंच चुके है वर्ग शिविर आज से शुरू होगा। केंद्र व राज्य सहित के मंत्री प्रशिक्षण शिविर में आकर शिरकत करेंगे। यह प्रशिक्षण शिविर वर्ग लोक सभा 2024 के चुनाव का रोड मै...

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के पदाधिकारियों द्वारा चित्रकूट धाम कर्वी स्टेशन परिषर पर खीर प्रसाद का वितरण हजारों श्रद्धालुओं को किया गया

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के पदाधिकारियों द्वारा चित्रकूट धाम कर्वी स्टेशन परिषर पर खीर प्रसाद का वितरण हजारों श्रद्धालुओं को किया गया  चित्रकूट में हरियाली अमावस्या पर्व पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब जिस पर कर्वी के चित्रकूट जिले के समाजसेवी शानू गुप्ता के नेतृत्व में खीर प्रसाद का वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान कामतानाथ जी की जय जयकार करते हुए खीर प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर वरिष्ठ संरक्षक सुनील गुप्ता हड्डू दादा सुनील जायसवाल विनोद आर्य शेशू जायसवाल संतोष गुप्ता विष्णु गुप्ता पंकज केसरवानी विष्णु केसरवानी रूपेश निगम भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी तीरथ तिवारी सुरेश अनुरागी आशीष सोनी रवि अग्रहरि राजाराम विश्वकर्मा शुशील पाण्डेय अनिल कुमार आदि व्यापारी मौजूद रहें ।।

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट 02 वाँछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट 02 वाँछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।  श्रीमान पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अतुल शर्मा के निर्देशन में वाँछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने  02 वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार i). उ0नि0 श्री राजेश राय थाना राजापुर तथा उनकी टीम द्वारा मु0अ0सं0 117/2022 धारा 363/376/344/120 बी भादवि० व 4 पॉस्को एक्ट के वाँछित अभियुक्त देवी प्रसाद यादव पुत्र गयाशरण निवासी नारायणपुर थाना कमासिन जनपद बांदा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम:- 1. उ0नि0 श्री राजेश राय थाना राजापुर 2. आरक्षी दीपक सिंह 3. आरक्षी निशांत यादव (ii). उ0नि0 श्री दिनेश कुमार पाण्डेय थाना पहाड़ी तथा उनकी टीम द्वारा मु0अ0सं0 164/2021 धारा 376डी/506 भादवि0 के वाँछित अभियुक्त शिवप्रसाद पुत्र गौरीशंकर माराचन्द्रा थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट निवासी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार करने वाली टीम: . उ0नि0 श्री दिनेश कुमार पाण्डेय थाना पहाड़ी , आरक्षी अनिकेत ...

चित्रकूट में हरियाली अमावस्या में श्रद्धालुओं का लगा तांता: मंदाकिनी स्नान कर श्रद्धालुओं ने लगाई परिक्रमा

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में हरियाली अमावस्या में श्रद्धालुओं का लगा तांता: मंदाकिनी स्नान कर श्रद्धालुओं ने लगाई परिक्रमा  चित्रकूट भगवान श्री राम की तपोस्थली में हरियाली अमावस्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है। रामघाट से लेकर भगवान श्री कामतानाथ दरबार परिक्रमा मार्ग में श्रद्धालुओं की जमकर भी देखने को मिल रही है। भरतमंदिर के महंत दिव्य जीवन दास ने बताया कि कोरोना काल के बाद पहली बार अमावस्या में इस पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली है। भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश प्रशासन पुख्ता इंतजाम किए हैं। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई जिलों से आकर भगवान कामतानाथ की परिक्रमा कर मन्नत मांगते हैं। मेला व्यवस्था के इंतजाम देखने पहुंचे अधिकारी चित्रकूट एडीएम कुमर बहादुर सिंह, सदर एसडीएम पूजा यादव, सीओ सिटी शीतला प्रसाद पांडे ने सुबह से राम घाट परिक्रमा मार्ग में श्रद्धालुओं की व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे हैं। संदिग्धों की जांच के लिए एलआईयू टीम भीड़भाड़ के इलाके में जांच कर रहे ह...

चित्रकूट में आम आदमी पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन:एसडीएम को राष्ट्रपति संबोधित दिया ज्ञापन, कहा रोजमर्रा की वस्तुओं से हटाई जाए जीएसटी

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में आम आदमी पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन:एसडीएम को राष्ट्रपति संबोधित दिया ज्ञापन, कहा रोजमर्रा की वस्तुओं से हटाई जाए जीएसटी  चित्रकूट में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गुरुवार को पुरानी बाजार कर्वी से प्रदर्शन करते हुए तहसील परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने सदर एसडीएम पूजा यादव को राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन सौंपा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार पिछले दिनों खाने-पीने सहित अन्य वस्तुओं में जीएसटी लगा दिया है। जिससे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। रोजमर्रा की दैनिक वस्तुओं का बड़ा है मूल्य आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोषी लाल शुक्ला ने कहा कि आटा, दाल, दूध जैसे रोजमर्रा के खाद पदार्थों का मूल्य बढ़ाने का कार्य किया गया है। पहले से ही कमाल तोड़ महंगाई की मार झेल रही  आम जनता को मोदी के इस दमन करारी फैसले ने हिला कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि डीजल, पेट्रोल गैस के बढ़ते मूल्यों से पहले से परेशान जनता को सरसों क...

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट थाना मऊ पुलिस टीम ने वाँछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट थाना मऊ पुलिस टीम ने वाँछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद श्रीमान पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अतुल शर्मा के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ श्री राजीव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में वरि0उ0नि0 श्री कमलेश कुमार तथा उनके हमराही आरक्षी भानु प्रताप द्वारा मु0अ0सं0 17/2022 धारा 307 भादवि0 व 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के वाँछित अभियुक्त मेघई उर्फ विजय केवट पुत्र लाली केवट निवासी कसहाई मजरा बरियारी कला थाना मऊ जनपद चित्रकूट को घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । अवैध तमंचा व कारतूस बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना मऊ में धारा 03/25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । बरामदगी:01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामदगी/गिरफ्तार करने वाली टीम:1. वरि0उ0नि0 श्री कमलेश कुमार थ...

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट एक वाँछित व एक वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट एक वाँछित व एक वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार श्रीमान पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अतुल शर्मा के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने एक वांछित व एक वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया। (1). उ0नि0 श्री अनिल कुमार गुप्ता थाना सरधुवा तथा उनके हमराही मुख्य आरक्षी राजकुमार द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 17/2022 धारा 363,366 भादवि0 के वांछित अभियुक्त ललित कुमार पुत्र देवनाथ निवासी सरधुवा थाना  जापुर जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया । उ0नि0 श्री हारून राशिद खान थाना मानिकपुर तथा हमराही आरक्षी रामकेश कुशवाहा द्वारा मु0अ0सं0 1108/2020 धारा 323/504 IPC के वारंटी अभियुक्त बंश बहादुर पटेल पुत्र केशन निवासी लुधौहा मजरा कोटा कंडैला थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया । 

एलआईयू0, डॉग स्क्वायड, न्यायालय सुरक्षा कर्मियों की संयुक्त टीमों द्वारा सुरक्षा सतर्कता के दृष्टिगत न्यायालय परिसर कर्वी में संदिग्ध व्यक्तिया/वस्तुओं की सघन चकिंग की गयी

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट एलआईयू0, डॉग स्क्वायड, न्यायालय सुरक्षा कर्मियों की संयुक्त टीमों द्वारा सुरक्षा सतर्कता के दृष्टिगत न्यायालय परिसर कर्वी में संदिग्ध व्यक्तिया/वस्तुओं की सघन चकिंग की गयी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चित्रकूट श्री अतुल शर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्र कुमार राय एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री शीतला प्रसाद पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण व श्री अनुज मिश्र पुलिस उपाधीक्षक एलआईयू के मार्गदर्शन में निरीक्षक एलआईयू श्री सूर्यकांत अरुण राय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जावेद अहमद, मुख्य आरक्षी एलआईयू धर्मपाल, शिवानन्द गिरी,, प्रभारी न्यायालय सुरक्षा प्रभारी श्री बैजनाथ सिंह व डॉग स्क्वायड प्रभारी श्री सुजीत की संयुक्त टीम द्वारा सुरक्षा सतर्कता के दृष्टिगत न्यायालय परिसर कर्वी में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वस्तुओं की सघन चेकिंग की गयी। कोई संदिग्ध वस्तु/व्यक्ति नहीं पाया गया। सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर में 10 साल के बच्चे सांप ने काटा: गढ़वा गांव में तालाब में नहा रहा था, सीएचसी से जिला अस्पताल किया गया रेफर

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर में 10 साल के बच्चे सांप ने काटा: गढ़वा गांव में तालाब में नहा रहा था, सीएचसी से जिला अस्पताल किया गया रेफर मानिकपुर के गढ़वा गांव में बुधवार को 10 साल के बच्चे को सांप ने काट लिया। हादसे के वक्त वह तालाब में नहा रहा था। इलाज के लिए उसे सीएचसी ले जाया गया। जहां में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर किया गया। गांव गढ़वा का रहने वाला अनूप पुत्र शिव बहादुर अपने दोस्तों के साथ बुधवार की सुबह तालाब में नहाने गया हुआ था। तभी अनूप के हांथ में सांप ने काट लिया। साथ में नहा दोस्तों ने अनूप के माता-पिता को इसकी जानकारी दी। आनन-फानन में माता-पिता ने उसे मानिकपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। कक्षा आठवीं का छात्र था अनूप के पिता शिव बहादुर ने बताया कि उनका बेटा गांव के ही स्कूल में कक्षा आठवीं में पड़ता है, आज वह स्कूल न जाकर सुबह अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहा...

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर में 10 साल के बच्चे सांप ने काटा: गढ़वा गांव में तालाब में नहा रहा था, सीएचसी से जिला अस्पताल किया गया रेफर

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर में 10 साल के बच्चे सांप ने काटा: गढ़वा गांव में तालाब में नहा रहा था, सीएचसी से जिला अस्पताल किया गया रेफर मानिकपुर के गढ़वा गांव में बुधवार को 10 साल के बच्चे को सांप ने काट लिया। हादसे के वक्त वह तालाब में नहा रहा था। इलाज के लिए उसे सीएचसी ले जाया गया। जहां में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर किया गया। गांव गढ़वा का रहने वाला अनूप पुत्र शिव बहादुर अपने दोस्तों के साथ बुधवार की सुबह तालाब में नहाने गया हुआ था। तभी अनूप के हांथ में सांप ने काट लिया। साथ में नहा दोस्तों ने अनूप के माता-पिता को इसकी जानकारी दी। आनन-फानन में माता-पिता ने उसे मानिकपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। कक्षा आठवीं का छात्र था अनूप के पिता शिव बहादुर ने बताया कि उनका बेटा गांव के ही स्कूल में कक्षा आठवीं में पड़ता है, आज वह स्कूल न जाकर सुबह अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहा...

मानिकपुर में त्योहारों के मद्देनजर हुई पीस कमेटी बैठक: जिलाधिकारी ने आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर में त्योहारों के मद्देनजर हुई पीस कमेटी बैठक: जिलाधिकारी ने आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील मानिकपुर थाने में आगामी रक्षाबंधन व मुस्लिमो के मोहर्रम त्योहारों को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी प्रमेश श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी सुबोध गौतम ने की। इस दौरान सभी समुदाय के धर्म गुरुओं व कस्बे के सम्मानित लोग मौजूद रहे। बैठक में लोगों से शांति पूर्वक ढंग से त्यौहार को मनाने की अपील की गई। साथ ही त्योहारों में किसी भी प्रकार की गरबड़ी पैदा करने वालों की सूचना तुरंत थाने में देने को कहा। उपजिलाधिकारी प्रमेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है की मानिकपुर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक करने का मुख्य उद्देश शांति कायम रखना है बैठक में लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील की गई।  बैठक में लोगों से शांति पूर्वक ढंग से त्यौहार को मनाने की अपील की गई। साथ ही त्योहारों में किसी भी प्रकार की गरबड़ी पैदा करने वालों की सूचना तुरंत...

मऊ में सांप काटने से महिला की मौत: रात में सोते समय डसा, जिला अस्पताल से प्रयागराज ले जाते समय तोड़ा दम

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मऊ में सांप काटने से महिला की मौत: रात में सोते समय डसा, जिला अस्पताल से प्रयागराज ले जाते समय तोड़ा दम मऊ में सोमवार देर रात एक महिला को सांप ने काट लिया। जिसके बाद परिवार वाले उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छिवलहा गांव निवासी सुशीला (50) पत्नी प्ह्लाद को घर में सोते समय साँप ने काट लिया। जलन और दर्द होने पर उनकी नींद खुल गई। वे चिल्लाने लगीं तो अन्य परिजन जाग गए। इसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में हालत न सुधरने पर परिजन प्रयागराज लेकर जा रहे थे। रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई। तीन बच्चों के सिर से उठा मां का साया परिजनों ने बताया कि मृतका के तीन बच्चे हैं। जिसमें दो लड़के और एक लड़की हैं। वहीं सांप काटने से महिला की मौत की सूचना थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज ...

भरतकूप पुलिस ने एक अभियुक्त को 01 किलो 400 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट भरतकूप पुलिस ने एक अभियुक्त को 01 किलो 400 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया  श्रीमान पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अतुल शर्मा के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक भरतकूप श्री दुर्गेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में वरि0उ0नि0 श्री कृपानंदन शर्मा तथा उनके हमराही द्वारा अभियुक्त आशीष कुमार पुत्र परदेशी लाल निवासी बैहार थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट को 01 किलो 400 ग्राम सूखा गाँजा के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना भरतकूप में धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । बरामदगी:01 किलो 400 ग्राम गांजा  गिरफ्तारी करने वाली टीम: 1. वरि0उ0नि0 श्री कृपानंदन शर्मा थाना भरतकूप 2. आरक्षी आनन्द प्रताप

यातायात प्रभारी द्वारा की गयी वाहन चेकिंग वाहन चेकिंग के दौरान ओवरलोड पाए गए 02 ट्रैक्टर एवं अवैध पार्किंग में खड़े 04 टैम्पो को सीज किया गया

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट यातायात प्रभारी द्वारा की गयी वाहन चेकिंग वाहन चेकिंग के दौरान ओवरलोड पाए गए 02 ट्रैक्टर एवं अवैध पार्किंग में खड़े 04 टैम्पो को सीज किया गया दिनाँक-25.07.2022 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अतुल शर्मा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात श्री शीतला प्रसाद पाण्डेय के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी श्री योगेश कुमार यादव एवं यातायात पुलिस द्वारा ट्राफिक चौराहा एवं रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर एवं ईटा मण्डी पर वाहनों की चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरलोड, हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट, ओवरस्पीड वाहनों की चेकिंग की गयी यातायात प्रभारी द्वारा चेकिंग के दौरान मोबाइल फोन, हैंडसेट का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों को हिदायत दी गयी कि भविष्य में वाहन चालते समय कभी भी मोबाइल फोन, हैंडसेट का प्रयोग न करें। वाहन धीमी गति से सतर्कता पूर्वक चलाए। चेकिंग के दौरान ईटा मण्डी में ओवरलोड पाए गए 02 ट्रैक्टरों को तथा रेलवे स्टेशन एवं ट्राफिक चौराहा पर अवैध तरी...

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बंद: जीरो प्वॉइंट पर बेरिकेडिंग लगाकर पीआरडी जवान तैनात किए, बारिश में एक्सप्रेसवे की सड़क धंस गई है

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बंद: जीरो प्वॉइंट पर बेरिकेडिंग लगाकर पीआरडी जवान तैनात किए, बारिश में एक्सप्रेसवे की सड़क धंस गई है भरतकूप से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे रोड पर चढ़ने वाले रास्ते पर बेरिकेडिंग लगाई गई है। चित्रकूट में सोमवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बंद कर दिया गया। जीरो प्वॉइंट पर बेरिकेडिंग लगाकर पीआरडी के जवान तैनात कर दिए गए हैं। भरतकूप थाना प्रभारी दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि एक्सप्रेस बंद करने के लिए अधिकारियों का फोन आया था। एक्सप्रेस पर आने जाने वाले वाहनों को रोकने के निर्देश दिए थे। दरअसल, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे लोकार्पण के छठवें दिन बांदा और इटावा में धंस गया था। इटावा में चित्रकूट से आने वाली लेन पर किलोमीटर संख्या 288 से 296 के बीच छह स्थानों पर सड़क के किनारे बारिश में बह गए। वहीं, बांदा में मवई से हथौड़ा तक करीब 12 किलोमीटर दूरी में दोनों लेन पर 10 जगह किनारे की मिट्टी बहने से एक्सप्रेस-वे धंस गया। सड़क और पुल पर आठ से 10 जगह दरारें भी आ गईं। एक्सप्रेस-व...

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मऊ में नहाते समय करंट लगने से किसान की मौत: तार में शरीर छू जाने से हादसा, परिजन ले गए अस्पताल, तोड़ा दम

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मऊ में नहाते समय करंट लगने से किसान की मौत: तार में शरीर छू जाने से हादसा, परिजन ले गए अस्पताल, तोड़ा दम मऊ में सोमवार सुबह नहाते समय एक किसान को करंट लग गया। परिजन उसे सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव उफरौली निवासी राजा भाई उर्फ राजा भैय्या (42) पुत्र जगतपाल द्विवेदी सुबह घर में नहा रहे थे। इस दौरान वहां किसी तार से शरीर छू जाने पर करंट लग गया। पानी से भीगे होने की वजह से झटका लगने पर वह बेहोश हो गए। घरवाले उन्हें अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार में उसकी पत्नी गीता देवी, दो बेटियां और एक पुत्र है।. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक किसान था। सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंचे नायब तहसीलदार घासीराम ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस मौके पर मौजूद मऊ थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने जांच कर आगे की कार्रवाई की बात कही...

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर में सांप ने बच्ची को काटा; मौत: प्रयागराज ले जाते समय तोड़ा दम, जमीन पर सोते समय डसा

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर में सांप ने बच्ची को काटा; मौत: प्रयागराज ले जाते समय तोड़ा दम, जमीन पर सोते समय डसा  विकासखण्ड मानिकपुर अंतर्गत बहिलपुरवा ग्राम पंचायत के मजरा अटारी पुरवा में बीती रात 13 वर्षीय बालिका को सांप ने काट लिया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज ले जाने को कहा। जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। रात में बालिका साक्षी यमर 13 वर्ष पुत्री चुरेह सिंह निवासी अटारी पुरवा घर मे सो रही थी। सोते समय विषैले सर्प ने उसे डस लिया जानकारी होते ही परिजन उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गये थे। जहां • हालत गम्भीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसको प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। वहीं एम्बुलेंस से प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में ही बालिका की मौत हो गयी। छठवीं क्लास में पढ़ती थी बच्ची बता दें कि साक्षी यमर अपने गांव के ही सरकारी स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ाई करती थी। रात्रि में जब वह अपने घर पर जमीन पर सो रही थी, तभी अचानक आए जहरीले...

थाना सरधुवा पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट थाना सरधुवा पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया ।  श्रीमान पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अतुल शर्मा के निर्देशन में बांछित/बारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष सरधुबा श्री प्रवीण कुमार सिंह तथा उनकी टीम द्वारा मु0अ0सँ0 08/2022 धारा 307,504 भादवि0 के बाँछित अभियुक्त मुकेश द्विवेदी उर्फ मुक्खा  द्विवेदी पुत्र भोला द्विवेदी निवासी दरसेड़ा थाना सरधुवा जनपद चित्रकूट को घटना में प्रयुक्त 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। अवैध तमंचा व कारतूस बरामदगी के सम्बंध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना सरधुवा में धारा 03/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।  बरामदगी:-01 अदद अबैध तमंचा 315 बोर ब 02 अदद जिंदा कारतूस बरामदगी/गिरफ्तार करने वाली टीम: 1. थानाध्यक्ष सरधुवा श्री प्रवीण कुमार सिंह 2. आरक्षी शफीक अहमद 3. आरक्षी बब्बू राजा

चित्रकूट में ट्रैक्टर ने महिला को रौदा, मौत: अविरलोडिंग के चलते अनियंत्रित हो गया था ट्रैक्टर, पति व बेटी घायल

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में ट्रैक्टर ने महिला को रौदा, मौत: अविरलोडिंग के चलते अनियंत्रित हो गया था ट्रैक्टर, पति व बेटी घायल   घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन, मचा कोहराम चित्रकूट में एक बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हुई और उसकी मौके पर मौत हो गई। जबकि उसकी बेटी और पति को गंभीर चोटें आईं। मौके से भाग रहे आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ने का प्रयास किया तो वह वाहन छोड़कर भाग निकला। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उसने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अपने पैतृक गांव जा रहा था परिवार जिले में रविवार को मलवारा गांव निवासी गुलजार सिंह अपनी पत्नी रीता सिंह और बेटी को बाइक से लेकर पैतृक गांव मलवारा जा रहा था। अनीमपुर में सामने से आ रहे ओवरलोड ईंट लदे ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे रीता सिंह की मौत हो गई। अन्य दोनों घायल हो गए। ट्रैक्टर चालक ग्रामीणों से बचने के लिए ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। कौशांबी से चित्रक...

चित्रकूट में शिक्षकों ने की विधायक से मुलाकात: समस्या सुनकर विधायक बोले- जल्द होगा निस्तारण, नहीं तो विधानसभा में उठाऊंगा मुद्दा

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में शिक्षकों ने की विधायक से मुलाकात: समस्या सुनकर विधायक बोले- जल्द होगा निस्तारण, नहीं तो विधानसभा में उठाऊंगा मुद्दा प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अखिलेश पांडे सदर विधायक अनिल प्रधान को समस्या बता कर देते ज्ञापन चित्रकूट में उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन और प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की दैनिक समस्या को लेकर सदर विधायक को ज्ञापन सौंपा है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश पांडे सदर विधायक से बताया कि जनपद की सड़कें बहुत खराब है। जिससे शिक्षकों को आवागमन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जलभराव के चलते समय से नहीं पहुंचते शिक्षक शिवरामपुर स्थित रेलवे अंडर ब्रिज में बरसात का पानी भर जाने से शिक्षक को विद्यालय जाने में विलंब होता है। उन्हें अनुपस्थित दिखाकर विभागीय अधिकारियों द्वारा परेशान किया जाता है। अनुदेशक वेलफेयर के जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर यादव के नेतृत्व में सदर विधायक अनिल पटेल के आवास सोनेपुर में मुलाकात कर अनुदेशकों के संबंध मे...

मानिकपुर जि.आर.पी थाना ने 2 अभियुक्त को अदद 5 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर जि.आर.पी थाना ने 2 अभियुक्त को अदद 5 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया   1- रोहित s/o हीरालाल नि0 अमवा थाना राजपुर चित्रकूट 2- सुजीत सिंह  s/o  पुष्पेंद्र सिंह नि0 रहँट थाना चुरहटा जिला रीवा म0प्र0 से 05 मोबाइल बरामद किया गया है रेलवे स्टेशन मानिकपुर प्लेटफॉर्म नंबर 4 सतना आउटर से रात्रि को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार करने वाली टीम  :- INS. श्री दिलीप मिश्रा SI प्रेम प्रकाश दीक्षित HC इकरार अहमद