मानिकपुर के सुअरगढ़ा प्राथमिक विद्यालय में हुआ जलभराव: जान जोखिम में डालकर जूता उतारकर व पैंट ऊपर करके बाहर निकले बच्चे

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर के सुअरगढ़ा प्राथमिक विद्यालय में हुआ जलभराव: जान जोखिम में डालकर जूता उतारकर व पैंट ऊपर करके बाहर निकले बच्चे

मानिकपुर के प्राथमिक विद्यालय सुअरगढ़ा में बारिश का पानी बच्चों के लिए पहाड़ बनकर खड़ा हो जाता है। जरा सी बारिश में स्कूल कैंपस में पानी भर जाता है। इसके चलते बच्चों को जान जोखिम में डालकर पैंट ऊपर कर के व जूता-मोजा हाथ में लेकर आना-जाना पड़ता है । स्कूल की टीचर शिव मोहन ने बताया कि कभी-कभी तो इस गंदे पानी में बच्चे फिसल के गिर भी जाते है, जिससे उनके कपड़े भी खराब हो जाते है। इसके इलावा चोटिल भी हो जाते हैं। उच्च अधिकारियों को इस संबंध में कई बार अवगत भी कराया गया, लेकिन आज तक स्कूल में जलभराव की समस्या खत्म नहीं हुई है। बच्चे बोले, पानी में गिरकर कापी किताब हो जाती हैं गीली स्कूल के छात्र महेंद्र, गोमती, राहुल, पंकज, प्रियंका ने बताया की स्कूल में पानी भर जाने की समस्या कई सालों से चली आ रही है। हम लोगों को इसी पानी से गुजर कर स्कूल के अंदर प्रवेश करना पड़ता है, कभी-कभी हम लोग पानी में गिर भी चाहते हैं। जिसके चलते बस्ता और कापी किताब भीग जाते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

जिलाधिकारी ने विश्व मानसिक दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर किया गया

चित्रकूट में सीएम ने वन महोत्सव शुरू किया: 11 सौ करोड़ के नए प्रोजेक्ट भी सौंपे, बोले- हर घर को मिलेगा शुद्ध पानी

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आर्यावर्त बैंक का स्थापना दिवस समारोह सीतापुर शाखा सभागार में धूमधाम से मनाया गया