चित्रकूट में आम आदमी पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन:एसडीएम को राष्ट्रपति संबोधित दिया ज्ञापन, कहा रोजमर्रा की वस्तुओं से हटाई जाए जीएसटी
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में आम आदमी पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन:एसडीएम को राष्ट्रपति संबोधित दिया ज्ञापन, कहा रोजमर्रा की वस्तुओं से हटाई जाए जीएसटी
चित्रकूट में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गुरुवार को पुरानी बाजार कर्वी से प्रदर्शन करते हुए तहसील परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने सदर एसडीएम पूजा यादव को राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन सौंपा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार पिछले दिनों खाने-पीने सहित अन्य वस्तुओं में जीएसटी लगा दिया है। जिससे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। रोजमर्रा की दैनिक वस्तुओं का बड़ा है मूल्य आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोषी लाल शुक्ला ने कहा कि आटा, दाल, दूध जैसे रोजमर्रा के खाद पदार्थों का मूल्य बढ़ाने का कार्य किया गया है। पहले से ही कमाल तोड़ महंगाई की मार झेल रही आम जनता को मोदी के इस दमन करारी फैसले ने हिला कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि डीजल, पेट्रोल गैस के बढ़ते मूल्यों से पहले से परेशान जनता को सरसों का तेल 250 रुपए लीटर तक खरीदने को मजबूर कर दिया गया है। दूध में भी लगी जीएसटी अब बच्चों के दूध पर जीएसटी लगा दिया गया है। जिला अध्यक्ष ने कहा आम आदमी पार्टी बढ़ती महंगाई पर चुप नहीं बैठेगी इसको व्यवस्था पर आवाज बुलंद करेगी। गरीब विरोधी सरकार के खिलाफ संघर्ष और तेज करेगी आम आदमी पार्टी मांग करती है। कि यदि बढ़ती महंगाई को रोकने हेतु कोई ठोस सार्थक कदम सरकार द्वारा नहीं उठाया गया तो यह पार्टी वृहद आंदोलन करेगी।
इस मौके पर यह रहे मौजूद आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोषी लाल शुक्ला, अंकित सिंह,महासचिव अनिल कुमार शुक्ला, अनिरुद्ध सिंह, सुमन विश्वकर्मा, सुनीता विश्वकर्मा, जमीला बानो, सविता, रेखा देवी, आदित्य कुमार, नर्मदा प्रसाद यादव, संजय कनौजिया, सुरेश, संतोष रैकवार, लवलेश केसरवानी, गया प्रसाद पाल, कुलदीप द्विवेदी, दिव्य प्रकाश सिंह, नवदीप सिंह, शिवनारायण, रमाकांत शुक्ला आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment