डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट भाजपा युवा नेता व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता ने उत्तर प्रदेश योगी सरकार के 100 दिन की उपलब्धियों को गिनाया सरकार ने जो वादा किया था उस पर विस्तृत चर्चा की समाजसेवी शानू गुप्ता ने
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट भाजपा युवा नेता व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता ने उत्तर प्रदेश योगी सरकार के 100 दिन की उपलब्धियों को गिनाया सरकार ने जो वादा किया था उस पर विस्तृत चर्चा की समाजसेवी शानू गुप्ता ने
कहा कि योगी सरकार ने 100 दिनों में जो वादे किए थे उन्हें पूरे किए हैं पिछली बार भी योगी सरकार अपने पहले कार्यकाल में देश में नंबर वन थे जिस तरह से योगी सरकार ने 100 दिन में लक्ष्य पूरा किया स्पष्ट है इस बार भी यूपी नंबर वन ही रहेगा हमें योगी जी की इमानदारी और मनसा पर पूरा भरोषा है योगी सरकार ने 100 दिन में दस हजार नौकरी देने को कहा था जिसमें से चार हजार नौकरियां पुलिस की व राजस्व की मिलाकर दस हजार नौकरियां व रोजगार 100 दिन में योगी सरकार ने दिए है समाजसेवी शानू गुप्ता ने कहा जिस प्रकार से पूर्व की सरकारों में नौकरियों को लेकर भ्रष्टाचार था योगी सरकार ने 100 दिनों में हजारों नौकरियां दी कहीं भी किसी भी प्रकार के लेन-देन की बात नहीं हुई कहीं भी जातिवाद प्रांत वाद नहीं हुआ आम आदमी को उसके इलैजिबिलिटी पर उसके मेरिट पर मेधावी छात्र का चयन हो रहा है योगी सरकार ना सिर्फ रोजगार दे रही है नौकरी दे रही है बल्कि योगी सरकार यह भी सुनिश्चित कर रही है कि नौकरियों के चयन में पारदर्शिता हो पिछली बार विपक्ष का सबसे बड़ा आरोप था आंकड़े दो आंकड़े दो तो सरकार ने इस बार आंकड़े दे दिए अब सपा मुखिया अखिलेश यादव बसपा मुखिया मायावती व अन्य विपक्षी दलों को इसका स्वागत और प्रशंसा करनी चाहिए योगी सरकार ने जिस प्रकार से ऐतिहासिक काम करके दिखाया है युवाओं को और भी ज्यादा नौकरियां मिल सके तथा योगी सरकार का ऐतिहासिक निर्णय है कि हर घर एक रोजगार व नौकरी होगी जो उनका युवाओं के भविष्य को निखारने का यूपी प्लान है वह ऐतिहासिक होगा बहुत ही साहसिक और सराहनीय होगा और योगी सरकार यह भी सुनिश्चित कर रही है कि नौकरियों के चयन में पारदर्शिता हो ।।
Comments
Post a Comment