डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बंद: जीरो प्वॉइंट पर बेरिकेडिंग लगाकर पीआरडी जवान तैनात किए, बारिश में एक्सप्रेसवे की सड़क धंस गई है
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बंद: जीरो प्वॉइंट पर बेरिकेडिंग लगाकर पीआरडी जवान तैनात किए, बारिश में एक्सप्रेसवे की सड़क धंस गई है
भरतकूप से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे रोड पर चढ़ने वाले रास्ते पर बेरिकेडिंग लगाई गई है। चित्रकूट में सोमवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बंद कर दिया गया। जीरो प्वॉइंट पर बेरिकेडिंग लगाकर पीआरडी के जवान तैनात कर दिए गए हैं। भरतकूप थाना प्रभारी दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि एक्सप्रेस बंद करने के लिए अधिकारियों का फोन आया था। एक्सप्रेस पर आने जाने वाले वाहनों को रोकने के निर्देश दिए थे। दरअसल, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे लोकार्पण के छठवें दिन बांदा और इटावा में धंस गया था। इटावा में चित्रकूट से आने वाली लेन पर किलोमीटर संख्या 288 से 296 के बीच छह स्थानों पर सड़क के किनारे बारिश में बह गए। वहीं, बांदा में मवई से हथौड़ा तक करीब 12 किलोमीटर दूरी में दोनों लेन पर 10 जगह किनारे की मिट्टी बहने से एक्सप्रेस-वे धंस गया। सड़क और पुल पर आठ से 10 जगह दरारें भी आ गईं। एक्सप्रेस-वे पर दरार आने और सड़क धंसने की सूचना पर उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) के अधिकारियों ने इन क्षेत्रों में आवागमन बंद कराकर मरम्मत शुरू करा दी है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे चित्रकूट से शुरू होकर इटावा के कुदरैल के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से जोड़ा गया है ।
इटावा में गुरुवार की रात हुई तेज बारिश के बाद बेलाहार से कुदरैल तक एक्सप्रेसवे के लगभग आठ किलोमीटर क्षेत्र में मिट्टी कटान से छह जगह सड़क धंस गई है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के तीसरे किलोमीटर में सड़क धंस गई है। पीएम मोदी ने 16 को किया था लोकार्पण चित्रकूट के भरतकूप से इटावा के कुदरैल तक बने 296 किलोमीटर एक्सप्रेसवे का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जुलाई को जालौन के कैथेरी गांव में किया था। इसके लोकार्पण को छह दिन बाद ही बुंदेलखंड धंस गया था। सबसे पहले एक्सप्रेसवे जालौन के छिरिया सलेमपुर के पास धंस गया था। यहां किलोमीटर संख्या 195 के पास दो फीट चौड़ा, फीट लंबा और एक फीट गहरा गड्ढ़ा हो गया था।
इटावा में गुरुवार की रात हुई तेज बारिश के बाद बेलाहार से कुदरैल तक एक्सप्रेसवे के लगभग आठ किलोमीटर क्षेत्र में मिट्टी कटान से छह जगह सड़क धंस गई है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के तीसरे किलोमीटर में सड़क धंस गई है। पीएम मोदी ने 16 को किया था लोकार्पण चित्रकूट के भरतकूप से इटावा के कुदरैल तक बने 296 किलोमीटर एक्सप्रेसवे का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जुलाई को जालौन के कैथेरी गांव में किया था। इसके लोकार्पण को छह दिन बाद ही बुंदेलखंड धंस गया था। सबसे पहले एक्सप्रेसवे जालौन के छिरिया सलेमपुर के पास धंस गया था। यहां किलोमीटर संख्या 195 के पास दो फीट चौड़ा, फीट लंबा और एक फीट गहरा गड्ढ़ा हो गया था।
Comments
Post a Comment