Posts

Showing posts from August, 2021

जिलाधिकारी संग एस पी ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी संग एस पी ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल तथा अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय ने आज जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।  जिलाधिकारी ने मुलाकाती कक्ष बहुउद्देशीय हाल में देखा जिसमें फोन के माध्यम से कैदियों के पारिवारिक जनों से वार्ता कराई जा रही है, उन्होंने बैरक नंबर 4 व महिला बैरक का निरीक्षण कर कैदियों से भोजन, पेयजल, शौचालय, स्वास्थ्य आदि की जानकारी की, जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिए की शौचालय आदि की अच्छी तरह से साफ सफाई कराते रहें जो कैदी बीमार हो उन्हें तत्काल कारागार में स्थापित अस्पताल में भर्ती करा कर स्वास्थ्य लाभ दिलाया जाए, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष कंकोरिया को निर्देश दिए कि समय-समय पर कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराया जाए जो कैदी गंभीर रूप से ग्रसित हो तो उन्हें अन्य चिकित्सालय पर भेजकर स्वास्थ्य लाभ दिलाएं उन्होंने कहा कि किसी भी कैदी को कोई समस्या नहीं ह...

मानिकपुर उपजिलाधिकारी ने निर्माणधीन गौशाला का किया निरीक्षण

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर उपजिलाधिकारी ने निर्माणधीन गौशाला का किया निरीक्षण  चित्रकूट के मानिकपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अगरहुडा में बन रहे करोड़ों की लागत से गौशाला में निर्माण कार्य में शिथिलता बरतने व घटिया सामग्री के उपयोग की शिकायत पर जिला अधिकारी महोदय के निर्देशन में आज उप जिलाधिकारी मानिकपुर द्वारा किया गया निर्माणाधीन गौशाला का औचक निरीक्षण व की गई गुणवत्ता की परख। वहीं उप जिलाधिकारी ने मानक विहीन कार्य को लेकर जताई नाराजगी। ठेकेदार को स्टीमेट अभिलेख प्रस्तुत करने के दिए निर्देश।इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रदीप सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण रहे मौजूद।

मंगलवार को खण्ड मानिकपुर के ग्राम पंचायत चुरह केसरुआ के प्राथमिक विद्यालय गुरौला में आईजी के0 सत्यनारायण ने जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्याएं सुनी

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज   चित्रकूट मानिकपुर- मंगलवार को खण्ड मानिकपुर के ग्राम पंचायत चुरह केसरुआ के प्राथमिक विद्यालय गुरौला में आईजी के0 सत्यनारायण ने जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्याएं सुनी और पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल,क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम एवं थाना प्रभारी मानिकपुर को पूरा सहयोग देते हुए जनता की समस्या दूर करने का निर्देश दिया।   चुरह केसरूआ में हुए जनता दरबार मे लोगों की मुख्य समस्या आवास,बिजली,पानी व पेंसन की रही, जिसमे प्रधान प्रतिनिधि बिक्रम सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत में कुल 250 स्वीकृत हुए हैं जिसमे 125 बनाये जा रहे हैं,आईजी ने जनता की समस्या सुनने के बाद कहा कि सबके सौंचलय बनेंगे,पेंशन के लिये ऑन लाइन फार्म भरना होगा प्रधान व थानाध्यक्ष महोदय इस मामले में सहयोग करेंगे।पानी की समस्या में कहा कि सीओ साहब व प्रधान जी मिलकर इस समस्या का निराकरण करेंगे। घर घर नल द्वारा पानी पहुंचेगा,इसके लिए प्रधान मंत्री व मुख्य मंत्री जी इस बृहद योजना पर कार्य कर रहे हैं पानी की समस्या जल्द खत...

आज दिनांक 31.08.2021 को पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बांदा के. सत्यानारायाणा द्वारा पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री धवल जायसवाल की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित राधव प्रेक्षागार में जनपद के राजपत्रित अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी की गयी।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आज दिनांक 31.08.2021 को पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बांदा के. सत्यानारायाणा द्वारा पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री धवल जायसवाल की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित राधव प्रेक्षागार में जनपद के राजपत्रित अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी की गयी।  इस गोष्ठी में पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा निम्नलिखित आदेश निर्देश निर्गत किये गये:- 1. क्षेत्राधिकारियों के पास लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुये. विस्तृत रुप से वार्ता की गयी, गुण दोष के आधार पर लम्बित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। 2  लम्बित जांच प्रार्थना पत्र एवं प्रारम्भिक जांचो को शीघ्र निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया। 3. थाना चौकियों द्वारा प्रतिदिन किये जाने वाले रात्रि गस्त को एक थाना/चौकी से दूसरे थाना/चौकी के गस्त से मिलान करवाने हेतु निर्देशित किया गया।  4.वांछित अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। 5...

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट धवल जायसवाल के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु एक शख्स को 01 किलो 100 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किय गया।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट पुलिस अधीक्षक चित्रकूट धवल जायसवाल के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक राजापुर अवधेश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में उ0नि0 अवधेश कुमार शुक्ला तथा उनके हमराही द्वारा अभियुक्त श्याम बिहारी पुत्र स्व0 अवधेश कुमार मिश्रा निवासी ग्राम कुचैली थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को 01 किलो 100 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किय गया।  अभियुक्त के विरुद्ध थाना राजापुर में धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । गिरफ्तारी करने वाली टीमः- 1. उ0नि0 अवधेश कुमार शुक्ला थाना राजापुर 2. आरक्षी बब्बू राजा

चित्रकूट जिन ग्राम पंचायतों में गोशाला खाली पड़े हैं उनको जल्द से जल्द भरे नहीं तो देना पड़ेगा स्पष्टीकरण

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज  चित्रकूट जिन ग्राम पंचायतों में गोशाला खाली पड़े हैं उनको जल्द से जल्द भरे नहीं तो देना पड़ेगा स्पष्टीकरण   जिला अधिकारी शुभान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग से संबंधित विभागीय कार्यक्रमों की प्रगति के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जनपद में कुल 294 गोशाला है इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिलने पशु चिकित्सा अधिकारी हैं उनके नाम से गौशाला हस्तांतरित कर दिए जाए जिससे कि कार्य जल्दी से जल्दी हो सके। जितनी गौशालाए पंजीकृत हैं उनकी सूची बनाकर क्षेत्र के हिसाब से हस्तांतरित कर दिय जाए। उन्होंने कहा कि जो गोवंश घरउधर घूमती रहती हैं उनको गौशाला में संरक्षित कर दिया जाए जिससे कि आवागमन बाधित न हो एवं दुर्घटना से बचा जा सके। जिन ग्राम पंचायत मेंगौशाला खाली हैं उसको जल्द से जल्द भरा जाए नहीं तो स्पष्टीकरण देना पड़ेगा गौ संरक्षण में कई ग्राम प्रधानों ने इसमें महत्वपूर्ण योगदान दिया है उन्होंने कहा कि हाईवे पर जो गाय रात्रि में घूमती फिरती रहती हैं जि...

राममोहल्ला में कामतानाथ मंदिर के नजदीक स्थित बांके बिहारी मंदिर में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रहेगी।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट राममोहल्ला में कामतानाथ मंदिर के नजदीक स्थित बांके बिहारी मंदिर में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रहेगी।  वैसे तो घर-घर और मंदिरमंदिर भगवान का जन्मोत्सव मनाया जाएगा लेकिन वृंदावन न पहुंच पाने वाले रसिकों के लिए बांके बिहारी में खास आयोजन होंगें । मंदिर के पुजारी भारतेंदु दुबे जी महराज ने बताया कि बांके बिहारी मंदिर का निर्माण 1707 में कराया गया था । यहीं पर सूरदास जी को दर्शन देने के लिए भगवान बांके बिहारी प्रकट हुए थे।  मंदिर में देशभर से वर्ष पर्यन्त लाखों लोग आकर दर्शन पूजन करते हैं। सोमवार को कोविड नियमों का पालन करते हुए बांकेबिहारी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा । भोर में 6.30 पर मंगला आरती से शुरुवात होगी । 10.30 बजे श्रृंगार आरती दोपहर 1 बजे भोग आरती, शाम 7.30 बजे गोधूलि आरती और जन्म के समय ठीक रात्रि 12 बजे महाआरती होगी। पुजारी श्री दुबे ने बताया कि देशभर में कोरोना महामारी ने लाखों लोगों को अपनों से दूर किया | चहुंओर भय का माहौल था। भग...

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा थाना बहिलपुरवा में क्षेत्र के गाँव के सम्भ्रांत व्यक्तिओं व ग्राम प्रधानों के साथ मीटिंग की गयी

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट बहिलपुरवा पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा थाना बहिलपुरवा में क्षेत्र के गाँव के सम्भ्रांत व्यक्तिओं व ग्राम प्रधानों के साथ मीटिंग की गयी  आज दिनांक 29.08.2021 को धवल जायसवाल पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा थाना बहिलपुरवा में थाना क्षेत्र के दस्यु प्रभावित ग्रामो के व्यक्तियों तथा ग्राम प्रधानों के साथ मीटिंग की गयी । महोदय द्वारा परिचय प्राप्त कर उनकी समस्याओ को सुना गया व उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बंधित को आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिए गए| इसके अतरिक्त ग्राम सुरक्षा समिति का गठन किया गया। 

दिव्यांगों को मुफ्त में दिये गए दिव्यांग उपकरण, उपकरण पाकर लाभार्थियों में खुशी की लहर।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर  दिव्यांगों को मुफ्त में दिये गए दिव्यांग उपकरण, उपकरण पाकर लाभार्थियों में खुशी की लहर।  आज खण्ड विकास कार्यालय मानिकपुर मे दिव्यांग लोगों के लिए एपिड योजना के अन्तर्गत निःशुल्क उपकरण वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बांदा चित्रकूट के सांसद आर.के.सिंह पटेल व अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख मानिकपुर अरविन्द कुमार मिश्रा ने की।  भारत सरकार द्वारा पूरे देश में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए एपिड योजना के अन्तर्गत सभी प्रकार के दिव्यांगों के लिए कैम्प लगाकर निःशुल्क उपकरणों को देने का कार्य किया जा रहा है  इसके अन्तर्गत आंख, कान,हाथ पैर से दिव्यांग लोगों को उनके उपयोग हेतु विभिन्न उपकरणों को देने का कार्य निःशुल्क दिया जाता है,इसी क्रम में आज  मानिकपुर मे भी कैम्प लगाकर लगभग एक सैकड़ा पैरों से दिव्यांग पात्र व्यकि्तयों को सांसद आर.के.सिंह पटेल व ब्लाक प्रमुख अरविन्द कुमार मिश्रा ...

राजकीय महाविद्यालय में मिशन शक्ति कार्यक्रम हुआ सम्पन्न ।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर राजकीय महाविद्यालय में मिशन शक्ति कार्यक्रम हुआ सम्पन्न ।  पुलिस अधीक्षक ने छात्राओं को दी कानूनी जानकारी। आज राजकीय महाविद्यालय मानिकपुर मे मिशन शक्ति का शीर्षक चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो कार्यक्रम हुआ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चित्रकूट के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल एवं अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य दुर्गेश शुक्ला ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चरणों की वन्दना कर की गई ।  पुलिस अधीक्षक ने छात्राओं को कानूनी जानकारी देते हुए तुरन्त सहायता के लिए सरकारी नंबर 112,1090,1098 आदि की जानकारी दी तथा बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार ने हर थाने में अलग से महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की है जिससे महिलाएं अपनी हर तरह की समस्या महिला सिपाहियों को बता सकें,छात्राओं से कहा कि मिशन शक्ति के तहत चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो कार्यक्रम पूरे प्रदेश में किया जा रहा है  जिसका उद्देश्य महिलाओं को जागरूक करना है जिससे वह अपने ऊप...

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में 7 व्यक्ति के विरुद्ध धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट राजापुर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध  की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक राजापुर अवधेश कुमार मिश्रा द्वारा अभियुक्त 1. प्रकाश उर्फ आरती सिंह पुत्र रामकिशुन यादव 2. अशोक कुमार यादव पुत्र चुनकूराम 3. चुनवाद पुत्र ददुआ यादव निवासीगण साहब तारा मजरा देवारी थाना राजापुर चित्रकूट 4. बऊवा उर्फ त्रिलोक सिंह पुत्र स्वं0 जयचन्द्र सिंह निवासी खोंपा 5. चन्द्रभान  पुत्र कामता प्रसाद निवासी बरद्वारा 6. शिवसेवक सिंह पुत्र रामबालक सिंह 7. राममिलन निषाद पुत्र देवराज निषाद निवासी बड़हर का पुरवा मजरा सुरवल थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट के विरुद्ध धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट की  कार्यवाही की गयी। इन अभियुक्तों द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर अपने तथा अपने साथियों को आर्थिक व भौतिक लाभ प्राप्त कर जनता में भय व्याप्त किया जाता था। 

थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना भरतकूप व थाना कोतवाली कर्वी में फरियादियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आज दिनांक 28.08.2021 को थाना समाधान दिवस के अवसर पर अपर जिला अधिकारी चित्रकूट गणेश प्रसाद सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट शैलेंद्र कुमार राय द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडे की उपस्थिति में थाना भरतकूप व थाना कोतवाली कर्वी में फरियादियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।  इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम एवं उप जिलाधिकारी मानिकपुर द्वारा थाना मारकुंडी में समाधान दिवस के अवसर पर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा जनपद के समस्त थानों में संबंधित प्रभारी निरीक्षक द्वारा समाधान दिवस के अवसर पर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया।

जनतंत्र टीवी के जाने-माने पत्रकार शिवा निषाद फोर व्हीलर से अमवा निमंत्रण जा रहे थे अचानक नीलगाय आ जाने के कारण उनका हुआ एक्सीडेंट

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जनतंत्र टीवी के जाने-माने पत्रकार शिवा निषाद फोर  व्हीलर से अमवा निमंत्रण जा रहे थे अचानक नीलगाय आ जाने के कारण उनका हुआ एक्सीडेंट  नीलगाय बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी जाकर के पेड़ से टकराई यह बड़ा हर के रहने वाले  है  मौके पर पहुंचे पत्रकार पप्पू गौतम    उन्हें राजापुर पहुंचाया राजापुर लुक लाइन सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल जनपद चित्रकूट के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट द्वारा थाना मानिकपुर एवं थाना मारकुंडी के विवेचकों का अर्दली रूम किया गया।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल जनपद चित्रकूट के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट द्वारा थाना मानिकपुर एवं थाना मारकुंडी के विवेचकों का अर्दली रूम किया गया।  अर्दली रूम में महोदय द्वारा लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी एवं सम्बन्धित विवेचकों से विवेचना के लम्बित होने का कारण पूछा गया।  अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। आरक्षी/महिला आरक्षीगणों को बीट में कानून व्यवस्था/शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये

मिशन शक्ति के अंतर्गत थानों की एंटी रोमियो टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों जगहों में भ्रमण कर महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक किया गया.

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर मिशन शक्ति के अंतर्गत थानों की एंटी रोमियो टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों जगहों में भ्रमण कर महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक किया गया.  उ0प्र0 शासन द्वारा नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालंबन, महिला कल्याण एवं बाल विकास के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान 3.0 के अन्तर्गत श्री धवल जायसवाल पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में दिनांक 27.08.2021 को एण्टी रोमियो टीम महिला थाना द्वारा चकरेही चौराहा, बनकट, छिपनी बाहर खेड़ा में, एंटी रोमिओ टीम थाना राजापुर द्वारा तुलसी इंटर कॉलेज, बैंक, क़स्बा राजापुर में, एंटी रोमियो टीम थाना बरगढ़ द्वारा परानू बाबा मन्दिर में, एंटी रोमियो टीम थाना मऊ द्वारा इण्डियन बैंक, बस स्टैंड बम्बुरी रोड , शिवपुर तिराहा, कस्बा मऊ में, एंटी रोमियो टीम थाना मारकुंडी द्वारा ग्राम किहुनिया, क़स्बा मारकुंडी में, एंटी रोमियो टीम थाना रैपुरा द्वारा ग्राम बरहट में, एंटी रोमियो टीम थाना मानिकपुर द्वारा इन्द्रनगर, पटेल नगर, शिव नगर, बाजा...

रामनगर ब्लॉक में ट्राई साइकिल व कान की मशीन पाने के बाद विकलांगों के चेहरे खिल उठे ।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट रामनगर ब्लॉक में ट्राई साइकिल व कान की मशीन पाने के बाद विकलांगों के चेहरे खिल उठे ।  चित्रकूट रामनगर विकास खण्ड परिसर में शुक्रवार को 82 विकलांगों के बीच ट्राई साइकिल व कान की मशीन वितरण विकलांग कल्याण विभाग ने किया। ट्राई साइकिल व कान की मशीन पाने के बाद विकलांगों के चेहरे खिल उठे। विकलांगों का कहना है कि कई बार दौड़ लगाने के बाद आखिरकार उन्हें ट्राई साइकिल मिल ही गई। शुक्रवार को खंड विकास  रामनगर में सुबह से ही विकलांगों की भीड़ जुटने लगी।  यहां  चित्रकूट बांदा सांसद आरके पटेल,  प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा दुर्गेश शुक्ला, रामनगर ब्लाक प्रमुख  गंगाधर मित्र,  रामनगर मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह खंड विकास अधिकारी रामनगर धनंजय सिंह, राज बहादुर सिंह दिव्यांग विभाग  अधिकारी चित्रकूट, संजय कुमार पांडेय स्पेशल एजुकेटर (M. R) अरुण कुमार मिश्र उप प्रबंधक ने विकलांगों को ट्राई साइकिल व कान की मशीन देनी शुरू की। इस दौरान चित्रकूट बांदा ...

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आरबीएसके की टीमें अब जल्द ही पूर्व की भाति स्कूल और कॉलेजों में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण शुरू करेंगी ।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आरबीएसके की टीमें अब जल्द ही पूर्व की भाति स्कूल और कॉलेजों में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण शुरू करेंगी ।  मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने पत्र जारी कर इसके कार्यान्वयन के निर्देश दिए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी ने बताया कि मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने पत्र जारी करके स्कूल, कॉलेजों और आंगनबाड़ी केंद्रों में शीघ्र बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण आरबीएसके टीमों के जरिए कराने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ ने बताया कि आरबीएस के नोडल को आरबीएसके टीम स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में भ्रमण का माइक्रो प्लान तैयार करवाने के लिए निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही स्कूलों में आरबीएसके टीम पहले की तरह ही जाकर बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण करेगी। सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान कोविङ-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। आरबीएसके नोडल डॉ मुकेश पहाड़ी ने बताया कि सभी आरबीएसके टीम प्रभारियों को स्कूलों में...