दिव्यांगों को मुफ्त में दिये गए दिव्यांग उपकरण, उपकरण पाकर लाभार्थियों में खुशी की लहर।
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर दिव्यांगों को मुफ्त में दिये गए दिव्यांग उपकरण, उपकरण पाकर लाभार्थियों में खुशी की लहर।
आज खण्ड विकास कार्यालय मानिकपुर मे दिव्यांग लोगों के लिए एपिड योजना के अन्तर्गत निःशुल्क उपकरण वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बांदा चित्रकूट के सांसद आर.के.सिंह पटेल व अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख मानिकपुर अरविन्द कुमार मिश्रा ने की।
भारत सरकार द्वारा पूरे देश में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए एपिड योजना के अन्तर्गत सभी प्रकार के दिव्यांगों के लिए कैम्प लगाकर निःशुल्क उपकरणों को देने का कार्य किया जा रहा है
इसके अन्तर्गत आंख, कान,हाथ पैर से दिव्यांग लोगों को उनके उपयोग हेतु विभिन्न उपकरणों को देने का कार्य निःशुल्क दिया जाता है,इसी क्रम में आज
मानिकपुर मे भी कैम्प लगाकर लगभग एक सैकड़ा पैरों से दिव्यांग पात्र व्यकि्तयों को सांसद आर.के.सिंह पटेल व ब्लाक प्रमुख अरविन्द कुमार मिश्रा के द्वारा निःशुल्कट्राईसाइकिल का वितरण किया
गया तथा कानों से दिव्यांग सैकड़ो लोगों को सुनने वाली कान की मशीन दी गई वहीं क्रत्रिम रूप से हाथ पैर से दिव्यांग व्यकि्तयों को क्रत्रिम हाथ पैर भी दिये गए। दिव्यांग व्यक्ति अपने जरूरत का सामना पाकर प्रसन्न दिखाई दिये व मोदी योगी सरकार तथा सांसद का धन्यवाद दिया।
कई दिव्यांगों से उपकरण पाने के बाद बात की गई तो वह सरकार के द्वारा किये जा रहे ऐसे कार्यों की प्रसंशा की एवं उपकरण पाने के बाद लोगों मे खुशी छाई
रही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से खण्ड विकास अधिकारी मानिकपुर सुनील कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि शक्ति सिंह
तोमर, राजकुमार त्रिपाठी, भाजपा मंडल अध्यक्ष ऐंचवारा आशीष कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ भाजपा नेता जितेन्द्र मोहन शुक्ल, अभिलाष जायसवाल, प्रदीप कुमार शुक्ला, जिला कोषाध्यक्ष महेश
केशरवानी, माया देवी कोल,अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष राकेश कोल,क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान,पंचायत सचिव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment