राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आरबीएसके की टीमें अब जल्द ही पूर्व की भाति स्कूल और कॉलेजों में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण शुरू करेंगी ।
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आरबीएसके की टीमें अब जल्द ही पूर्व की भाति स्कूल और कॉलेजों में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण शुरू करेंगी ।
मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने पत्र जारी कर इसके कार्यान्वयन के निर्देश दिए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी ने बताया कि मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने पत्र जारी करके स्कूल, कॉलेजों और आंगनबाड़ी केंद्रों में शीघ्र बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण आरबीएसके टीमों के जरिए कराने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ ने बताया कि आरबीएस के नोडल को आरबीएसके टीम स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में भ्रमण का माइक्रो प्लान तैयार करवाने के लिए निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही स्कूलों में आरबीएसके टीम पहले की तरह ही जाकर बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण करेगी। सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान कोविङ-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। आरबीएसके नोडल डॉ मुकेश पहाड़ी ने बताया कि सभी आरबीएसके टीम प्रभारियों को स्कूलों में भ्रमण कार्यक्रम का माइक्रो प्लान तैयार करके दो दिन में देने के लिए कहा गया है। माइक्रो प्लान तैयार होने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में शीघ्र ही स्कूलों में भ्रमण कर आरबीएसके टीम द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरबीएसके के अंतर्गत मोबाइल हेल्थ टीम के जरिए स्कूल कॉलेजों और आंगनबाड़ी केंद्रों में फॉर डी यानि डिफेक्ट ऐट बर्थ, डिजीज, डिफिशिएंसी एंड डेवलपमेंटल डिले के साथ डिसेबिलिटी पहचान के लिए स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। फॉर डी से ग्रसित बच्चों को आवश्यकतानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, संयुक्त जिला अस्पताल, मेडिकल
कॉलेज में निशुल्क उपचार के लिए रेफर किया जाता है। उन्होंने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान परीक्षण से पूर्व एवं बाद में साबुन व पानी से कम से कम 20 सेकंड तक हाथ धोने या सेनेटाइजर का प्रयोग करने के लिए आरबीएसके टीम प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ मास्क का प्रयोग करने, सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं। यहां करें सम्पर्क मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि डिफेक्ट ऐट बर्थ, डिजीज, डिफिशिएंसी एंड डेवलपमेंटल डिले इंक्लूडिंग डिसेबिलिटीज से संबंधित समस्या होने पर अभिभावक आंगनबाड़ी केंद्र प्राथमिक विद्यालय में इसकी सूचना दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा उन मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मोबाइल नंबर 8005192648 आरबीएसके नोडल के मोबाइल नंबर 9450594996 पर संपर्क किया जा सकता है।
Comments
Post a Comment